Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

नवरात्र पर्व के दौरान अवैध शराब तस्करी के खिलाफ गजब अभियान.. अमानगंज पुलिस ने कार से 1 लाख 57000 रूपए कीमत की, अजयगढ़ पुलिस ने बोलेरो से 36,500 की शराब पकड़ी.. रजपुरा पुलिस ने 8 साल से फरार शाजापुर निवासी आरोपी को पकड़ा..

अमानगंज थाना पुलिस ने 157000 की शराब पकड़ी

पन्ना पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना द्वारा द्वारा अवैध शराब का निर्माण, परिवहन, विक्रय एवं भण्डारण करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया था । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह एवं जिले के समस्त अनु. अधि. पुलिस के मार्गदर्शन में जिले के समस्त थानो में थाना प्रभारियों के नेतृत्व में पुलिस टीमो का गठन किया गया था । इसी तारतम्य में अमानगंज थाना पुलिस ने अवैध शराब का परिवहन करने वाले 02 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से कुल 243 लीटर अवैध शराब कीमती करीब 1 लाख 57 हजार रूपये एवं अवैध शराब के परिवहन हेतु उपयोग की गई हुन्डई आई 20 कार कीमती करीब 4 लाख कुल मशरुका कीमती करीब 5 लाख 57 हजार रूपये का जप्त किया गया है।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही - अमानगंज में थाना स्तर पर थाना प्रभारी अमानगंज निरीक्षक अरविन्द कुजूर के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई थाना प्रभारी अमानगंज द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया जिसके फल स्वरूप सूचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना की तस्दीक एवं रेड कार्यवाही हेतु मुखबिर के बताये स्थान सिरी तिराहा ग्राम पिपरवाह पहुंचकर सिरी तिराहा में वेरीकेटिगं कर घेराबंदी की गई। पुलिस टीम में शामिल सउनि प्रकाश मंडल को टार्च देकर पन्ना रोड की तरफ करीब 300 मीटर आगे जैतपुरा मोड़ पर खड़ा कर समझाईस दी गई कि जैसे ही होण्डई कंपनी की आई 20 सफेद रंग की कार पन्ना की तरफ से आयें तो घेरे में लगे स्टाप को टार्च जलाकर इशारा करें । जैसे ही कार के आने पर टार्च का इशारा मिला तो पुलिस टीम द्वारा उक्त कार को बेरीकेटिंग की मदद से घेराबंदी कर रुकवाया गया और कार के ड्राईवर एवं कार में बैठे हुए व्यक्ति से नाम पता पूँछा गया । जिनके द्वारा अपने अपने नाम एवं पता पुलिस टीम को बताये गये पुलिस टीम द्वारा उक्त कार की डिग्गी को खुलवाकर चेक किया गया तो कार की डिग्गी में कुल 27 कार्टून पाये गये करीब 157000 रूपये एवं शराब परिवहन में उपयोग की गई हुन्डई आई20 कार कीमती करीब 4 लाख रूपये कुल मशरूका कीमती करीब 5 लाख 57 हजार रूपये का जप्त

जप्त सामग्री– अवैध शराब के कुल 27 कार्टून जिसमें से 05 कार्टून में प्रिंस लेमन सफेद शराब के 50-50 क्वाटर मात्रा करीब 45 लीटर एवं 22 कार्टून जगपिन अतिरिक्त मसाले, आरेंज शराब के 50-50 क्वाटर मात्रा करीब 198 लीटर कुल शराब मात्रा करीब 243 लीटर कीमती करीब 157000 रूपये एवं शराब परिवहन में उपयोग की गई हुन्डई आई20 कार कीमती करीब 4 लाख रूपये कुल मशरूका कीमती करीब 5 लाख 57 हजार रूपये का जप्त कर आरोपियों 1.शिवनारायण पिता वेदानारायण गर्ग उम्र 20 साल निवासी ग्राम कांटी हाल निवासी अमानगंज. 2. मनु राजा उर्फ राघव प्रताप सिंह परमार पिता रामप्रताप सिंह परमार उम्र 25 साल निवासी खिरवा हाल निवास ग्राम कूड़न थाना अमानगंज जिला पन्ना को गिरफ्तार किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट का अपराध कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया है । सराहनीय योगदान – उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी अमानगंज निरीक्षक अरविन्द कुजूर, स.उ.नि. प्रकाश मंडल, प्र.आर. मुकेश कुमार सोनी, राम नारायण गौतम, आर. राजीव मिश्रा, लखन पटेल एवं गजेन्द्र सिंह का सराहनीय योगदान रहा है जिन्हें पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा पुरुस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है ।

अजयगढ़ थाना पुलिस ने 440 क्वार्टर शराब जब्त की

अजयगढ़ थाना पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी करने वाले आरोपियों के कब्जे से गोवा व देशी मसाला के 440 क्वार्टर कुल मात्रा करीब 79 लीटर कीमती करीब 36,500 रूपये की अवैध शराब जब्त की गई है। साथ ही अवैध शराब के परिवहन में प्रयोग किया गया बोलेरो वाहन कीमती करीब 4 लाख रूपये भी जब्त की गई है। इस तरह कुल मशरुका कीमती करीब 4 लाख 36 हजार 05 सौ रूपये का जप्त हुआ है। थाना अजयगढ़ में थाना प्रभारी अजयगढ़ निरीक्षक हरि सिंह ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई थाना प्रभारी अजयगढ द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। 

जिसके फलस्वरूप सूचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना की तस्दीक एवं रेड कार्यवाही हेतु ग्राम बड़ी रूंध उदयपुर पहुँचकर मुखबिर के बताए स्थान पर देखा गयातो ग्राम उदयपुर तरफ से एक सफेद रंग की बोलेरो गाड़ी आते दिखी जो पुलिस टीम को देखकर उक्त वाहन का ड्राइवर वाहन को वापस लेकर भागने लगा जिसका पीछा पुलिस टीम द्वारा किया गया लेकिन वाहन में सवार आरोपीगण अंधेरे का फायदा उठाकर बोलरो वाहन को छोड़कर भाग गए , जिनके बारे में पुख्ता साक्ष्य मिले है और उन्हें शीघ्र गिरफतार किया जायेगा । पुलिस टीम द्वारा उक्त बोलेरो वाहन को चेक किया गया जिसमे 3 सफेद रंग की बोरियों में गोवा व देशी मसाला के कुल 440 क्वार्टर कुल मात्रा करीब 79 लीटर 200 एम एल की अवैध शराब रखी होना पायी गई । जिसे पुलिस टीम द्वारा मौके पर मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया जाकर फरार अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट का अपराध क्र 118/23 पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया । 

जप्त सामग्री– सफेद रंग की 3 बोरियों में 440 क़वार्टर अवैध देशी मशाला व गोवा कंपनी की शराब कुल मात्रा 79 लीटर 200 एम एल कीमती 36500 रूपये व एक बोलेरो गाड़ी कीमती करीबन 4 लाख रुपए कुल मशरूका कीमती करीब 4 लाख 36 हजार 5 सौ रूपये का जप्त किया गया । सराहनीय योगदान - उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी अजयगढ़ निरीक्षक हरी सिंह ठाकुर, सहायक उप निरी कुंजबिहारी कोल, बृजमोहन चंदेल, प्रधान आरक्षक आइमत सेन, शंकर प्रताप सिंह, संतोष तोमर,वृषकेतु रावत, अशोक प्रजापति, आरक्षक खेमचंद्र, ओमप्रकाश, सर्वेंद्र अहिरवार आरक्षक चालक पंकज सिंह की सराहनीय भूमिका रही पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा उक्त पुलिस टीम को पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की गई है ।

 8 साल से फरार शाजापुर निवासी आरोपी गिरफ्तार

 दमोह। धोखाधड़ी के एक मामले में 8 साल से फरार चल रहे शाजापुर जिले के निवासी तीन हजार रुपए के इनामी फरार आरोपी की रजपुरा थाना पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना रजपुरा के अपराध क्रमांक 37/15 धारा 420, 409,120 बी ताहि में पिछले 08 साल से फरार आरोपी संदीप पिता कमल किशोर पाटीदार निवासी ग्राम पनवाड़ी थाना सुनेरा जिला शाजापुर जिस पर द्वारा पूर्व में 3000 रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था, को उसके घर ग्राम पनवाड़ी जिला शाजापुर पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया गए। जिसे आज 28 मार्च को हटा कोर्ट में पेश किया गया। इनामी बदमाश की गिरफ्तारी में उपनिरी. राजीव पुरोहित, सउनि क्लेमेंट जॉन, प्रधान आरक्षक  उमाशंकर, समन सिंह, आरक्षक निशांत पटेरिया शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments