Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

नव संवत्सर और नवरात्रि का प्रथम दिवस महिला सशक्तिकरण के नाम.. SBI के मुख्य महाप्रबंधक ने समूहों को डेढ़ करोड़ बांटे.. मातृ शक्ति की अगुवाई में विहिप की वाहन रैली.. सूर्यदेव को अर्ध्य और गीता पाठ.. विद्यार्थी परिषद ने मनाया नव वर्ष..

स्वसहायता समूहों को डेढ़ करोड़ के ऋण बांटे..
दमोह। जिले में नव संवत्सर और नवरात्रि का प्रथम दिवस महिला सशक्तिकरण के नाम रहा। म प्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के स्वसहायता समूहों को सशक्त करने हेतु भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा जिला स्तरीय बैंक ऋण वितरण शिविर का आयोजन आजीविका मिशन कार्यालय अंतर्गत आजीविका भवन कैम्पस ग्राम घनश्याम पुरा विकासखण्ड़ बटियागढ़ में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक विनोद कुमार मिश्रा ;एसबीआई भोपाल सर्कल महाप्रबंधक श्री बीएल सैनी ;एसबीआई भोपाल सर्कल उप महाप्रबंधक रविन्द्र पाटिल कृषि भोपाल सर्कल क्षेत्रीय प्रबंधक विनय कुमार सिंह दमोह क्षेत्र मुख्य प्रबंधक दिनेश चन्द्र शुक्ला दमोह क्षेत्रीय कार्यालय एलड़ीएम नरेन्द्र सोनी जिला परियोजना प्रबंधक श्याम गौतम ;आजीविका मिशन दमोह उप प्रबंधक हिमांशु तिवारी प्रियांश दुबे प्रशांत कुमार की उपस्थिति में आयोजित किया गया ।

जिला परियोजना प्रबंधक श्याम गौतम ने एसबीआई बैंक एवं समूहों के बीच आपसी समन्वय की प्रशंसा करते हुये कहा हम सबके लिए गौरव की बात है कि समूहो के व्यवस्थित संचालन एवं लेनदेन से प्रभावित होकर हमारे बीच मुख्य महाप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक भोपाल का आगमन हुआ । उन्होनें वार्षिक वित्तीय ब्यौरा लक्ष्य अनुसार उपलब्धि पूर्ण होने पर सभी बैंकर्स को बधाई दी। कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ठ अतिथियों का पगड़ी एवं चंदन लगाकर संकुल स्तरीय संगठन की अध्यक्षों के द्वारा स्वागत किया गया एवं सरस्वती वंदना व मध्यप्रदेश गायन गाया गया।
मुख्य महाप्रबंधक विनोद कुमार मिश्रा ने उपस्थित समूहों की महिलाओं का अभिवादन किया गया। आपने नवरात्रि जैसे त्योहार के पहले दिन सुबह सुबह 500 से अधिक महिलाओं की उपस्थिति पर आजीविका मिशन की समुदाय के साथ स्थापित पहचान और समन्वय की भूरी.भूरी प्रशंसा की। अतिथियों ने स्वसहायता समूहों से निर्मित उत्पादों के स्टॉलो का अवलोकन किया और समूहों के उत्पादों की सराहना की।

हितलाभ का वितरण-कैम्प के दौरान समूहों को अपनी आजीविका गतिविधि को बढ़ाने एवं प्रारंभ करने के लिए बटियागढ़ विकास खंड के 40 समूहों को 120 लाख एवं पथरिया के 10 समूहों को 30 लाख सहित कुल 50 स्व सहायता समूहों को 150 00 लाख रू ;एक करोड़ पचास लाख रूपये की राशि का वितरण किया गया। सबसे अधिक ऋण राशि राधे श्याम स्वसहायता समूह किन्द्रहो पथरिया को 06 लाख रुपये की वितरित की गई। 

बीमा सहायता का भी दिया गया लाभ-इस अवसर पर स्वर्गीय दान सिंह लोधी किन्द्रहो के पत्नी श्रीमती आरती लोधी को व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा की क्लेम राशि 20 लाख रुपये और स्वर्गीय जगदीश विश्वकर्मा की पत्नी श्रीमती प्रीति विश्वकर्मा को 2 लाख रुपये का प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना की क्लेम राशि का वितरण भी किया गया।

इस अवसर पर विकासखण्ड़ प्रबंधक श्री विवेक शुक्ला सहायक विकासखण्ड़ प्रबंधक सिद्वार्थ ताम्बे श्री काशी प्रसाद लोधी श्री गौरव परधान श्रीमती ज्योति कोल रवि पौराणिक संकुल स्तरीय संगठन अध्यक्ष वंदना खंगार पूजा राय गीता लोधी रीना राजपूत रूपरानी वाल्मिकि बैंक सखी तबस्सुम बी आरती पौराणिक की उपस्थिति रही। संचालन मुख्य प्रबंधक दिनेश चन्द्र शुक्ला द्वारा किया गया

मातृशक्ति की अगुवाई में निकाली वाहन रैली

दमोह चैत्र नव वर्ष के प्रथम दिन विहिप बजरंग दल ने स्थानीय एक्सीलेंस स्कूल से एक रैली का आयोजन किया। यह रैली एक्सीलेंस स्कूल से प्रारंभ हुई।इसमें सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय लोग सम्मिलित हुए। इस वाहन रैली में सैकड़ों की संख्या में लोग सम्मिलित हुए, वही मातृशक्ति की अधिकतम संख्या इस वाहन रैली में देखी गई जो पूरी वाहन रैली का नेतृत्व करते हुए चल रही थी।
 यह वाहन रैली एक्सीलेंस स्कूल से शुरू होकर कीर्ति स्तंभ घंटाघर पुराना थाना गढ़ी मोहल्ला पठानी मोहल्ला होते हुए धगट चौराहा पलंदी चौराहा तीन गुल्ली किल्लाई नाका जबलपुर नाका होते हुए वापस एक्सीलेंस स्कूल के खेल मैदान में समाप्त हुई। मातृ शक्ति के द्वारा जय श्री राम के नारों से पूरा मार्ग गुंजायमान हो गया। वाहन रैली के संपूर्ण मार्ग में विभिन्न लोगों द्वारा पुष्प वर्षा कर सभी का स्वागत किया गया।

 नोहटा में निकाली गई बाइक रैली..
दमोह। हिंदू नव वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नवरात्रि के अवसर पर नगर नोहटा में विशाल बाइक रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ श्री हनुमान मंदिर थाना परिसर से निकाली गई जो कालोनी से होते हुए श्री हनुमान मंदिर पहले पार संपन्न हुई। इस यात्रा में भारी संख्या में जनता मौजूद रही एवं जबेरा क्षेत्र के विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी उपस्थित रहे।

इस दौरान विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी ने सभी को हिंदू नव वर्ष एवं नवरात्रि की शुभकामनाएं प्रेषित  की। उन्होंने कहा आप सभी के सहयोग से निकाली गई विशाल यात्रा संपन्न हुई हैं इस यात्रा में अपना सहयोग करने वाले सभी सहयोगियों के सादर आभार धन्यवाद। 

सूर्यदेव को अर्ध्य और गीता पाठ से नवसंवत्सर
दमोह।
नव संवत्सर 2080 जिसका नाम पिंगल संवत्सर हैं सूर्याेदय पर उसके आगमन पर विश्व गीता प्रतिष्ठानम् के तत्वाधान में बेलाताल टापू स्थि मंदिर सेतू पर से भगवान भुवन भास्कर को जल, पुष्प, अक्षत मंत्रोच्चार के बीच अर्पित किये गये। जिसमें बडी संख्या में प्रातःकाल गीतानुरागियों ने एकत्र होकर नववर्ष अभिनंदन समारोह मनाया। प्रातःकाल भगवान भास्कर के स्वागत के साथ श्रीमद् भगवत गीता के 15वें अध्याय पुरूषोत्तम योग का सस्वर पाठ किया गया। चैत्र माह प्रतिपदा के शुभ अवसर पर हवन किया गया। 

जिसमें गायत्री परिवार के पंकज हर्ष श्रीवास्तव, मुख्य यजमान के रूप में शामिल हुए। सभी ने पं. महेश पांडे और पं. मदनलाल दुबे के द्वारा उच्चारित मंत्रो के बीच अग्नि में आहूतियां अर्पित की। नव संवत्सर में समस्त देशवासियों के उत्तम स्वास्थ्य और कल्याण की कामना की गई। आरती पश्चात सभी ने एक दूसरे को तिलक लगाकर शुभकामनाएं दी। विगत 15 वर्षो से लगातार आयोजित इस समारोह में आरोग्य वर्धनी नीम की चटनी प्रसाद के रूप में प्रदान की। इसके महत्तव का उल्लेख करते हुए  पं. श्रवण उपाध्याय ने बताया कि नव संवत्सर के प्रथम दिवस इसके सेवन करने से मनुष्य वर्ष भर स्वास्थ्य रहता हैं। 

विश्व गीता प्रतिष्ठानम् के केन्द्रीय सदस्य पं महेश पांडे, पं. मदन दुबे, श्रवण उपाध्याय के साथ राजेश सोनी, योगेश शुक्ला, संतोष साहू, श्रीराम पटैल, पंकज पांडे, सतीश पांडे, सुरेश केवट, दरवारी पटेल तथा मातृशक्ति में शालिनी श्रीवास्तव, हर्षिता, अनुराधा, जया सोनी आदि की उपस्थिति रही।

विद्यार्थी परिषद ने विवेकानंद चौराहे पर मनाया नव वर्ष 
दमोह। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं स्वामी विवेकानंद सेवा उत्थान समिति के द्वारा स्वामी विवेकानंद चौराहे पर स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यर्पण एवं तिलक बंदन कर हिंदू नव वर्ष को केसरिया दिवस के रूप में मनाया गया। 
जिसमें जिला सह संयोजक राहुल कुमार ने बताया की हिन्दू नव वर्ष के चैत्र नवरात्रि के दिन विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने विवेकानंद चौराहे पर हर वर्ष तिलक लगाकर समस्त नगरवासियों का अभिनंदन करता है और हिंदू नव वर्ष की शुभकामनाएं देती है। जिसमेंवविद्यार्थी परिषद से नीलेश राठौर, नगर सह मंत्री रोहित राय,नगर sfd प्रमुख बन्धन विश्वकर्मा, प्रान्त कार्यकारणी सदस्य नमन सांडिलय,जागेश्वर, पवन, सत्यम रजक, अनिकेत, समिति के अध्यक्ष शैलेन्द्र परिहार, गोलू विश्वकर्मा ,वीरेंद्र विश्वकर्मा, सुमित अग्रवाल विजय, अंकुर नेमा की उपस्थिति रही।

Post a Comment

0 Comments