जेल को बेहतरीन व्यवस्थाओं में मिला ISO प्रमाण पत्र
दमोह। जेल के क्रियाकलापों नियमों का उचित रूप से पालन के अंतर्गत स्वच्छता अभियान पर्यावरण एवं स्वच्छता प्रबंधन में जिला जेल को मानक गुणवत्ता प्रबंधन के तहत आईएसओ प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है। ज्ञात हो कि आईएसओ प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिये कुछ विशेष निर्धारित नियमों का पालन करना पडता है और संबधित विभाग की टीम समय.समय पर उक्त विषय को लेकर संस्थाध्कार्यालय एवं क्षेत्र का निरीक्षण करती है और मापदंडों पर खरा उतरने पर आईएसओ प्रमाण प्रदान किया जाता है।
दमोह जिला जेल को जिला न्यायाधीश अम्बुज पाण्डेय एवं विशेष न्यायाधीश शरदचंद सक्सेना ने जेल में आयोजित विधिक सेवा शिविर के अवसर पर जेल अधीक्षक सीएल प्रजापति को प्रदान करते हुये शुभकामनायें दी। न्यायधीशगणों ने जेल परिसर का अवलोकन करने पर बेहतर व्यवस्थाओं एवं निर्धारित नियमों के पालन को लेकर सराहना भी की। इस अवसर जेल अधीक्षक सीएलप्रजापति ने कहा कि निर्धारित नियमों के पालन के साथ रचनात्मक कार्यो के लिये लगातार प्रयास किये जाते हैं।
बंदियों में सकारात्मकता का संचार करने के लिये भी निरंतर कार्य जारी हैं। स्वच्छता एवं पर्यावरण को लेकर भी लगातार कार्य जारी हैं। उन्होंने कहा आईएसओ प्रमाण पत्र प्राप्त होने में अधीनस्थ स्टाफ का बेहतर सहयोग मिलने का भी परिणाम है इसलिये मेरे साथ सभी अधिकारी.कर्मचारी भी धन्यवाद के पात्र हैं।
जेल में अनेक महान सैनानियों के नाम रिकार्ड में दर्ज
0 Comments