विधायक रामबाई ने कृषि मंत्री से मुलाकात की
भोपाल/ दमोह। मध्य प्रदेश विधानसभा में श्रीमती रामबाई गोविंद सिंह विधायक पथरिया द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में बेमौसम बरसात एवं ओलावृष्टि से हुए नुकसान पर किसानों को अति शीघ्र मुआवजा प्रदान किए जाने के संबंध में सदन का ध्यानाकर्षण किया गया। इसके उपरांत विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम जी की अनुमति से श्री कमल पटेल कृषि मंत्री द्वारा सदन में बताया गया की बुंदेलखंड क्षेत्र के समस्त किसानों की खेती में बारिश से हुए नुकसान के परीक्षण हेतु आज ही आदेश प्रसारित किए गए हैं, एवं प्रत्येक किसान को जिसकी फसलों में बारिश एवं ओलावृष्टि से नुकसान हुआ है इसका सर्वे उपरांत मुआवजा प्रदान करने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है..
भोपाल/ दमोह। तेज बारिश आंधी.तूफान तथा भारी ओलावृष्टि के कारण किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है जिसको लेकर राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने प्रदेश के समस्त संभागायुक्त कलेक्टर तथा तहसीलदार एवं पटवारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि मौके पर पहुंचकर फसलों का निरीक्षण करें । श्री राजपूत ने कहा कि जिन किसानों की फसलों को तेज बारिश तथा ओलावृष्टि के कारण नुकसान हुआ है वह चिंता ना करें सरकार उनके साथ है। सभी किसानों को फसलों का पर्याप्त मुआवजा दिया जाएगा।
0 Comments