बाल भवन में पले बढ़े दो बच्चों ने डॉ बन गौरांवित किया
दमोह। नगर के मारूताल स्थित आधारशिला संस्थान बाल भवन में पले एवं पढ़कर बढ़े हुए दो बच्चों ने डाक्टरी की पढ़ाई पूरी करके एक नया अध्याय रच दिया। बाल भवन में रहने वाले इन बच्चों को बेहतर रहन.सहन अच्छा स्वास्थय एवं शिक्षा देकर उनका जीवन संवारने के कार्य में संस्था ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जिसका जीता जागता उदाहरण डॉ सोनम साकेत एवं डॉ सुरेन्द्र माझी हैं। डॉक्टर की डिग्री प्राप्त करने के बाद दमोह अपने घर बाल भवन पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया।
बाल भवन से डॉ सोनम ने अपनी शिक्षा 2005 से 2017 तक पूर्ण करके 2017-18 में डॉक्टरी की तैयारी हेतु नीट परीक्षा उत्तीर्ण कर 2018 से 2023 तक भोपाल से डॉक्टर की डिग्री प्राप्त की। डॉ सुरेन्द्र ने भी बाल भवन से अपनी शिक्षा 2005 से लेकर 2017 तक पूर्ण कर नीट परीक्षा उत्तीर्ण करते हुए 2018 से 2023 तक बीडीएस भामा डेंटल कॉलेज भोपाल से अध्ययन करके बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी की डिग्री प्राप्त की।। गौरतलब है कि संस्था से सम्बन्धित बाल भवन से पढ़कर 6 बच्चों ने नर्सिंग कॉलेज से नर्सिंग प्रशिक्षण पूर्ण कर डिग्री प्राप्त की। इन सारे प्रतिभावाना छात्र.छात्राओं ने ईश्वर का धन्यवाद मानते हुए कहा कि आज वे जिस मुकाम पर पहुंचे हैं इसका सम्पूर्ण श्रेय आधार शिला संस्थान एवं प्रमुख समाज सेवी डॉ अजय लाल डॉ श्रीमती इन्दु लाल एवं श्रीमती अभिलाषा हावर्ड को जाता है। उन्होंने बताया कि संस्था ने न सिर्फ हमारी बल्कि अनेक बच्चों की जिन्दगियों को संवारा है जिसके हम स्वयं साक्षी हैं। हम ईश्वर को धन्यवाद देते हैं ।
2 अप्रेल को जंबूरी मैदान में सकल तेलिक साहू राठौर महा संगठन के महाकुंभ की तैयारी अंतिम चरण में..
भोपाल । भोपाल
में होटल गौरव पैलेस में साहू राठौर समाज के विभिन्न संगठनो के प्रदेश
अध्यक्ष,प्रमुखों की आवश्यक बैठक सम्पन्न एवम पत्रकार वार्ता हुई।जिसमे सभी
संगठनो को एक करके श्री जगन्नाथ स्वामी मां कर्मा
देवी /वीर दुर्गादास राठौर सामाजिक जनजागृति रथयात्रा के समापन अवसर पर
प्रदेश स्तरीय दिनांक 2 अप्रैल 2023 रविवार को सकल तैलिक सामाजिक महाकुंभ
भराए जाने के लिए सकल साहु राठौर महासभा संगठन के बैनर तले सभी जिलों से
स्वजातीय बंधुओ के आने जाने रुकने भोजन व्यवस्था एवम जंबूरी मैदान की
तैयारियों का जायजा लिया गया।बैठक की अध्यक्षता ऐडवोकेट रमेश साहू इटारसी
ने की। इस सामाजिक महाकुंभ/महासम्मेलन की सफलता के
लिए मध्यप्रदेश के साहू, राठौर समाज के सभी संगठनों के प्रदेश
अध्यक्ष,प्रमुखों की बैठक सम्पन्न हुई।व हर जिले की तहसील नगर इकाइयों से
अधिक से अधिक सकल सामाजिक बंधुओं को शामिल करने के उद्देश्य से भारतीय
तेलिक सभा मप्र से प्रदेश अध्यक्ष श्री ताराचंद साहू, एडवोकेट रमेश साहू
इटारसी,महासचिव श्री हेमराज साहू, श्री रमेश साहू,ओमप्रकाश साहू,भारतीय
तेलिक साहू राठौर महासभा मप्र से राष्टीय महामंत्री श्री नरेंद्र साहु
डबरा, प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष सत्येंद्र साहू,,मप्र साहू समाज के प्रदेश
अध्यक्ष श्री भगवानदास साहू, तेली महा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री रवि
करन साहू, संतोष राज साहू भोपाल,राठौर समाज से श्री सन्तोष राठौर,
चंद्रमोहन साहू, जितेन्द्र साहू, शुभम साहू सतना, मनीष साहू रीवा, गौरव
साहू,चंद्रिका प्रसाद साहू इलाहाबाद सहित बैठक में 2
अप्रैल जंबूरी मैदान भोपाल की तैयारी को लेकर सामाजिक चर्चा एवं
विचार-विमर्श हेतु बैठक हुई। जिसमे सर्व सम्मति से सकल तेलिक साहू राठौर
महा संगठन के बैनर तले महाकुंभ सफल बनाने शैक्षणिक, सामाजिक, आर्थिक एवं
राजनैतिक विकास आदि के पूर्ति के परिपालन में सामाजिक महाकुंभ भराए जाने की
सफलता के लिए सभी ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हुए समाज के सर्वांगीण विकास
के लिए सक्रिय भागीदारी का निर्वहन करते हुए सभी जिलों से अधिक से अधिक
संख्या होने की चर्चा हुई।विभिन्न सांठनो के मुखिया,वरिष्ठ समाजसेवियों की
उपस्थिति में एवं मार्गदर्शन में पत्रकार वार्ता संपन्न हुई। जिसमे सभी
पत्रकार बंधु, प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रानिक मीडिया ने कवरेज किया। नरेंद्र
साहु डबरा ने सभी पत्रकारों एवम पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किए।
0 Comments