Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

मातृशक्ति सम्मान एवं होली मिलन समारोह की धूम.. विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिए 61 मातृ शक्तियो को किया गया अतिथियों के द्वारा मंच से सम्मानित.. होली के रंग आपसी भाईचारा एवं सौहार्द बढ़ाते है- सुनीता राकेश सिंह.. इधर सेवा भारती भोपाल का होली मिलन समारोह संपन्न..

 मातृशक्ति सम्मान एवं होली मिलन कार्यक्रम सम्पन्न

दमोह। विजयाराजे महिला मंडल दमोह द्वारा आयोजित मातृशक्ति सम्मान एवं होली मिलन कार्यक्रम बजरिया वार्ड  7 कविता कुंज परिसर में सैकड़ों की संख्या में मातृशक्तियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। 

कार्यक्रम में श्रीमती सुनीता राकेश सिंह, पूर्व विधायक उमादेवी खटीक, जनपद पंचायत दमोह की अध्यक्ष प्रीति ठाकुर, जिला पंचायत सभापति रजनी ठाकुर, जनपद सदस्य संगीता श्रीधर, दमोह नगरपालिका उपाध्यक्ष सुषमा सिंह, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शिवकुमारी शिवहरे, मालती असाटी, लता केशरवानी कार्यक्रम संयोजक पार्षद कविता राय, एसआई सविता रजक, पुष्पा चिले, प्रेमलता नीलम, सुषमा श्रीवास्तव टीआई महिला थाना मंचासीन थी। 

कार्यक्रम का सफल संचालन खुशबू तिवारी एवं आभार लता केशरवानी द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन कर मातृशक्ति सम्मान समारोह का विधिवध उद्घाटन किया। मातृशक्तियों द्वारा मंचासीन अतिथियों का पुष्पहार से स्वागत किया गया। स्वागत भाषण में कार्यक्रम संयोजक पार्षद कविता राय ने कहा कि आज मातृशक्ति हर क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही है कोरोना काल के दंश से निकल हर पुनः सामान्य जीवन जी रहे है इसलिये खुशियां जहां भी हो उन्हें आनंद से ग्रहण करना चाहिए। 

कार्यक्रम की अतिथि दमोह पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता सिंह ने मातृशक्ति को संबोधित करते हुए कहा कि होली के रंग समाज में आपसी भाईचारा एवं सौहार्द बढ़ाते है इसलिये यह पर्व महत्वपूर्ण है। साथ ही उन्होंने मातृशक्ति को अपनी भूमिका का सदैव सकारात्मक रूप से निर्वहन करने का आव्हान किया। कार्यक्रम को पूर्व विधायक उमा देवी खटीक, रजनी ठाकुर, मालती असाटी एवं जनपद अध्यक्ष प्रीति ठाकुर, पुष्पा चिले ने भी संबोधित किया।
दूसरे चरण में नगर की 61 मातृशक्तियांं में उनके क्षेत्र में किये गये उल्लेखनीय कार्य के लिये शाल सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाली मातृशक्तियों में श्रीमती सुनीता राकेश सिंह समाजसेविका, प्रीति ठाकुर, सुषमा ठाकुर, सुषमा सिंह, रजनी ठाकुर, संगीता श्रीधर साहित्य एवं लेखन में पुष्पा चिले, आराधना राय, प्रेमलता नीलम, मनोरमा रतले, ऊषा शिवहरे, भावना शिवहरे शिक्षा क्षेत्र में कुलदीप सैमी प्राचार्य, अर्चना जैन, मीना पाठक, समीक्षा बजाज, प्रतिभा तिवारी, राजलक्ष्मी पाराशर,

चिकित्सा क्षेत्र में अलका निखार, माधवी खोसला संगीत एवं कला क्षेत्र में श्रीमती अर्पणा एरियल, सुश्री फरहद खान पत्रकारिता में श्रीमती सीमा जाट खेल क्षेत्र में सामिया अंजुम, आशा खरे, एडवोकेट निधि श्रीवास्तव, दीपा मिश्रा, परवीन खान, गरिमा त्रिपाठी, नुसरत खान व्यवसाई क्षेत्र से श्रीमती अलका मिश्रा ब्यूटीशियन, श्रीमती सपना राजपूत, निधि दुबे, मंजू शर्मा, रोजी बग्गा, शालिनी सिंह का सम्मान किया गया।

पुलिस एवं कानून व्यवस्था से श्रीमती सुषमा श्रीवास्तव टीआई महिला थाना, सुश्री प्राची दुबे कमांडर होमगार्ड, श्रीमती सुविता रजक एसआई समाजसेवी श्रीमती शोभा तिवारी, बब्ली विश्वकर्मा, कुसुम खरे, कविता बजाज, अंजना सोनी, अनिता शैलार, रजनी खरे, उमादेवी खटीक, गिरजा साहू, सुनीता गुप्ता, प्रीति गौतम को सम्मानित किया गया। विशेष सम्मान कु.चिंकी पारोचे को पशु सेवा में उल्लेखनीय कार्य के लियें किया गया। कार्यक्रम के तृतीय चरण में उपस्थित सैकड़ो मातृशक्तियों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की खुशियां मनाई।

सेवा भारती भोपाल का होली मिलन समारोह संपन्न
भोपाल। सेवा भारती महावीर मंडल भोपाल का प्रति वर्षानुसार होली मिलन समारोह 11मार्च शनिवार को आनन्द धाम में धूमधाम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री बी रामकृष्ण नाइक क्षेत्रीय वरिष्ठ प्रबंधक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया भोपाल, विशिष्ठ अतिथि प्रोफेसर मोना पुरोहित शुक्ला डीन विभागाध्यक्ष विधि विभाग बरकत उल्लाह विश्व विद्यालय भोपाल, मुख्य वक्ता श्री सुरेंद्र सिंह सोलंकी जी प्रांतीय संगठन मंत्री सेवा भारती, अध्यक्षता श्री त्रिलोकी अग्रवाल जी महावीर मंडल अध्यक्ष ने की।

अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंग किया। महावीर मंडल का वृत सचिव सत्येंद्र साहु ने रखते हुए बताया कि महावीर मंडल में कुल सेवा वस्ती 80है। जिसमे 35संस्कार केंद्र, 36 निवेदिता भारती, 35भजन मंडली, 30वैभव श्री, 14किशोर भारती संचालित है। जो कि हमारे दानदाताओं के सहयोग से संचालित हो रहे हैं। और 2024में हमारा लक्ष्य 60संस्कार केंद्र,60 निवेदिता भारती, 60भजन मंडली, 80वैभव श्री, 40किशोर भारती संचालित करने समाज के भामाशाह दानदाताओं के सहयोग से करेंगे व 2025में सभी बस्तियां कार्य युक्त हो जिसमे 80संस्कार केंद्र,80निवेदिता भारती, 80भजन मंडली,80 किशोर भारती, 200 वैभव श्री सहित टोटल 520 संचालित होंगे। 

सभी दानदाताओं का धन्यवाद देते हुए शेष केंद्रो को जल्द ही संचालित करने का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम में दानदाताओ में भगत सिंह कुशवाहा जी, लिली अग्रवाल, सन्तोष पांडे, डा शैलेंद्र सिंह महेन्द्र शुक्ला जी,प्रांत महा नगर से करन कौशिक जी, अजीत माधवानी जी, मनोज सोनी जी बलराम जी सुरेंद्र जी, पूर्ण कालिक अतर साहू,मंडल से उपाध्यक्ष मुकुंद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रामस्वरूप राय, सह सचिव प्रत्यूष त्रिपाठी, सदस्य एन एल साहू, प्रवीण चोबे, जितेंद्र साहु श्री मति कल्पना विजय वर्गीय, श्री मति शोभा बाघ, श्री मति पलक, श्री मति रीना विश्नोई, श्री मति शीला दीक्षित,निरीक्षिका शिक्षिका गायत्री साहू, संध्या सोनी, सुषमा दीदी, प्रियंका दुबे सहित बस्तियों से मातृशक्ति किशोर निवेदिता वरिष्ठ जनों की उपस्थिति रही। 

मिडिया जगत से संजय वर्मा, सन्तोष योगी, पवन परिहार, नवल शर्मा सहित पत्रकारों की उपस्थिति रही।कार्यक्रम का सफल संचलन श्री मति प्रमिला सुंदर दीदी ने किया। नवलय संस्था की ओर से एक केंद्र को गोद लेते हुए चेक भेट किया। वा अथितियो ने भी केंद्र गोद लेने की घोषणा की।आभार प्रकट राकेश अग्रवाल उपाध्यक्ष ने किया। अंत में नाच गाने के साथ होली गुलाब के फूलों से होली खेली गई। इस अवसर पर सलपाहर ठंडाई का आंनद भी लिया।

Post a Comment

0 Comments