Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

सत्यम फैशन इंस्टीट्यूट की टॉपर अदिति श्रीवास्तव सम्मानित.. टैक्सटाइल डिजाइन में अनुष्का झा, पीजी डीएफडी में चंदा और बीए मास मीडिया में अंजलि कश्यप ने किया टाप.. दीक्षांत समारोह में बी.एड की 40, डिज़ाइन की 42 और मास मीडिया के 18 छात्राओं को प्रमाण पत्र..

सत्यम फैशन इंस्टीट्यूट की टॉपर अदिति सम्मानित

नोएडा। सत्यम फैशन इंस्टीट्यूट, स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन और सत्यम कॉलेज ऑफ एजुकेशन के वर्ष 2022 की सफलता प्राप्त स्नातक और स्नातकोत्तर छात्राओं का आज दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया जिसमें फैशन डिजाइन की स्नातक छात्रा अदिति श्रीवास्तव को कॉलेज में अव्वल आने पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अदिति को ट्राफी, प्रमाणपत्र और नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। नोएडा के सेक्टर 62 स्थित सत्यम ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के प्रांगण में भव्य रुप से आयोजित कार्यक्रम में बी. एड की 40, डिज़ाइन की 42 और मास मीडिया के 18 छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। बी.एड में सुश्री दीपाली वर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। फैशन डिजाइन में अदिति श्रीवास्तव, टैक्सटाइल डिजाइन में अनुष्का झा, पीजी डी एफ डी में चंदा और बी ए मास मीडिया में अंजलि कश्यप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
दीक्षांत समारोह की मुख्य अतिथि एस एन डीटी वीमंस यूनिवर्सिटी, मुंबई की सह कुलपति डॉ रूबी  ओझा थीं। समारोह में सत्यम ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस की चेयरपर्सन श्रीमती स्नेह सिंह, सचिव प्रदीप गुप्ता, एस एफ आई की प्रिंसिपल डॉ वंदना जागलान, वाईस प्रिंसिपल डॉ नीतू मल्होत्रा, एस सी ई  की प्रिंसिपल डॉ विनीता अग्रवाल, एचओडी अकेडमिक्स मिस नेहा अग्रवाल हेड, इंडस्ट्री एंड आई क्यू  ए सी कोर्डिनेटर मिस प्रीति गोयल, मास मिडिया विभाग के डीन प्रो मुनव्वर आलम, प्रोग्राम हेड प्रियंका सरकार, छात्राओं के अभिभावक एवं गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं ट्रस्टी ने दीप प्रज्ज्वलन एवं एसएनडीटी प्रेयर के साथ किया। इसके बाद एस सीई और एस एफआई की प्रिंसिपलस ने स्वागत भाषण एवं वार्षिक रिपोर्ट पेश की। मुख्य अतिथि के संबोधन के बाद बी.एड, बी डिजाइन, पीजी डिप्लोमा और बीए मास मीडिया के सर्टिफिकेट वितरित किए। समारोह के दौरान अर्न वाइल यू लर्न स्कीम के तहत अनन्या, शुभ्रा, श्रेया, अंशिका, आकांशा, महक ,आस्था, गुरसिमरन और वैष्णवी आदि छात्राओं को सर्टिफिकेट प्रदान और नगद पुरस्कार से नवाजा गया।  डॉ नीतू मल्होत्रा और  मिस प्रीति गोयल ने धन्यवाद ज्ञापन से कार्यक्रम का समापन किया ।

Post a Comment

0 Comments