Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

भारतीय जैन मिलन क्षेत्र क्रमांक 10 का वार्षिक क्षेत्रीय अधिवेशन संपन्न.. सिद्ध चक्र विधान में 256 अर्घ समर्पित किए गए.. आचार्य विभव सागर जी का हटा प्रवेश आज, मुनिश्री शुद्दात्‍म सागर एवं आर्यिका श्री सिद्धमति की भी होगी मंगल अगवानी..

 भारतीय जैन मिलन का वार्षिक क्षेत्रीय अधिवेशन

दमोह। भारतीय जैन मिलन क्षेत्र क्रमांक 10 का वार्षिक क्षेत्रीय अधिवेशन का आयोजन दमोह जिला मुख्यालय पर किया गया। दमोह जिला मुख्यालय के दमोह सागर मार्ग पर स्थित एकलव्य विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जैन मिलन नगर प्रमुख शाखा के द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में समारोह के गौरव राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर विजय कुमार जैन गुना, राष्ट्रीय मंत्री प्रभारी क्षेत्र क्रमांक 10 अतिवीर कमलेंद्र जैन एडवोकेट, कार्यक्रम अध्यक्ष वीरांगना कविता बजाज क्षेत्रीय अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि अतिवीर नेम कुमार सराफ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, अतिवीर इंजीनियर भीष्म जैन राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री,  आमंत्रित अतिथि के रूप में सुधीर सिंघई अध्यक्ष दिगंबर जैन पंचायत, चंद्र कुमार सराफ अध्यक्ष कुंडलपुर क्षेत्र, पदमचंद जैन महामंत्री दिगंबर जैन पंचायत, चौधरी रूप चंद जैन महामंत्री कुंडलपुर क्षेत्र, प्रवीण सिंघई कोषाध्यक्ष दिगंबर जैन पंचायत दमोह, वीरेंद्र बजाज पूर्व उपाध्यक्ष कुंडलपुर क्षेत्र, संतोष सिंघई पूर्व अध्यक्ष कुंडलपुर, अति वीरांगना कविता ऋषभ जैन क्षेत्रीय उपाध्यक्ष, दिलीप कुमार जैन चित्र अनावरण कर्ता एवं देवेंद्र खरे डीपी लोक निर्माण दमोह मौजूद रहे। 
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रतिनिधि स्वागत पंजीयन एवं अल्पाहार के साथ किया गया। वहीं क्षेत्रीय अध्यक्ष के साथ अतिथियों के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम के प्रथम सत्र का उद्घाटन स्वागत गीत मंच उद्घाटन से हुआ। वहीं अतिथि आमंत्रण व चित्र अनावरण कर दीप प्रज्वलित किया गया। अतिथि स्वागत के साथ महावीर प्रार्थना एवं स्वागत भाषण किया गया। आयोजन में विशिष्ट अतिथि उद्बोधन एवं मुख्य अतिथि उद्बोधन के साथ ही अन्य अतिथियों के उद्बोधन कराए गए। द्वितीय सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम, अतिथि आमंत्रण एवं स्वागत क्षेत्रीय अध्यक्ष का स्वागत भाषण, क्षेत्रीय मंत्री द्वारा वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। शाखा द्वारा शाखा प्रतिवेदन सुझाव दिए गए। वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का उद्बोधन के पश्चात सम्मान एवं पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया। अतिथि शाखा द्वारा पूरे कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन किया गया। सबसे अंत में लकी ड्रा एवं पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया। 
आयोजन के दौरान क्षेत्रीय अध्यक्ष वीरांगना कविता बजाज क्षेत्रीय मंत्री, अतिवीर अरुण जैन चंदेरिया, वीर सुधीर जैन डब्लू मंत्री, अतिवीर अरुण जैन कोर्ट, वीर मुकेश जैन मम्मा, वीर जवाहर जैन फॉरेस्ट, वीर महेंद्र जैन करुणा, वीर विकल्प जैन एडवोकेट, सहसंयोजक क्षेत्रीय अधिवेशन, वीर एलसी जैन राष्ट्रीय कार्यकारिणी, अतिवीर राकेश जैन हरदुआ क्षेत्रीय उपाध्यक्ष, वीर यूसी जैन राष्ट्रीय कार्यकारिणी, वीर ललित जैन सराफ क्षेत्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, वीर जिनेंद्र जैन उस्ताद क्षेत्रीय संयुक्त मंत्री, वीरांगना रश्मि आनंद जैन क्षेत्रीय मंत्री सह चेयरपर्सन, अतिवीर दिलेश चौधरी क्षेत्रीय मुख्य संयोजक, अतिवीर ऋषभ जैन क्षेत्रीय मुख्य संयोजक एवं क्षेत्रीय संयोजक के रूप में वीर राजेश जैन ओशो, वीर सवन जैन सिल्वर, वीर अशोक जैन हॉस्पिटल, अतिवीर चौधरी राजकुमार जैन, अतिवीर के पी जैन, क्षेत्रीय महिला संयोजिका वीरांगना मधु बजाज, वीरांगना नीलू जैन, वीरांगना बबीता जैन, वीरांगना रश्मि सिघई मौजूद रहे। समस्त कार्यक्रम की जानकारी मीडिया प्रभारी जयकुमार जैन पुरा द्वारा दी गई। 
कर्मों का नाश करने हम प्रभु के चरणों में आए हैं-मुनि श्री
 दमोह। श्री 1008 सिद्ध चक्र महामंडल विधान मैं आज भक्तों के द्वारा 256 अर्घ्य अर्पित किए गए प्रातः कालीन बेला में आज शांति धारा का सौभाग्य गिरीश नायक परिवार को प्राप्त हुआ मुनि श्री के पाद प्रच्छालन का सौभाग्य चंद्रशेखर सौरभ जैन सिवनी वालों ने प्राप्त किया मंडल पर   अष्ट प्रातिहय स्थापना करने का सौभाग्य आलोक मीनू शरद लहरी विजय स्टोर प्रदीप दिवाकर परिवार ने प्राप्त किया 
श्री विलोक सागर जी महाराज ने अपने मांगलिक उद्बोधन में कहा कि भगवान ने अनंत गुणों को प्राप्त किया अनंत कर्मों का क्षय करके सिद्ध परमात्मा बने आप सभी की भी इच्छा है की सिद्ध परमात्मा बने पर इसके लिए बिना कर्मों को नष्ट किए जो कर्म आपने बांध लिए हैं उन कर्मों का क्षय किए बिना अनंत पद की प्राप्ति नहीं हो सकती इसके लिए हमें अपनी इच्छाओं का अंत करना पड़ेगा इच्छाएं आपकी अनंत हैं आपको कामनाओं वासनाओं को नष्ट करना होगा तब ही हम अनंत पद को प्राप्त कर सकते हैं पांच परमेष्ठी अरिहंत सिद्ध आचार्य उपाध्याय और साधु हुए हैं जिसमें से हम सिद्धचक्र महामंडल विधान के माध्यम से सिद्ध परमेष्ठी भगवान तो की आराधना कर रहे हैं
आप सभी को यह सौभाग्य प्राप्त हुआ कि इस समोसारण में आपने सिद्ध परमेष्ठी भगवान तो की आराधना भक्ति कर रहे हैं आप सभी पुण्य साली है जिन्हें सिद्ध परमेष्ठी की आराधना भक्ति करने का अवसर मिला है कल विधान में 512 अर्घ्य समर्पित किए जाएंगेश्रद्धेय भैया विधानाचार्य मनोज भैया ने बताया की विधान के समापन अवसर पर 8 मार्च को श्रीजी का अभिषेक शांतिधारा पूजन हवन के उपरांत  श्री जी की भव्य शोभायात्रा निकाली जावेगी मंदिर समिति प्रधान समिति संयोजक सुधीर सिंघई, गिरीश नायक, राजेश हिनोति मैं सभी से शोभायात्रा में सहभागिता दर्ज कर  शामिल होकर पुण्य अर्जन करने की अपील की है।
 आचार्यश्री विभव सागर जी संघ का हटा प्रवेश..
 दमोह। हटा में वर्ष 2011 में ऐतिहासिक, गौरवशाली पंचकल्‍याणक कराने वाले जैन दिगम्‍बर संत आचार्य श्री विभव सागर जी महाराज का 20 पिछियों के साथ 6 मार्च सोमवार को मंगल प्रवेश हो रहा है। आचार्य संघ के साथ में हटा नगर के गौरव 2 साधुओं का भी मंगल प्रवेश होने जा रहा है जिनकी भव्य अगवानी को लेकर हटा वासी पलक पावडे बिछा कर तैयारी किए हुए हैं।
ज्ञातव्‍य हो कि इस आचार्य संघ में हटा नगर के दो वैराग्‍यधारी भी है, नगर की गलियों में कभी साइकिल से इधर उधर दिखने वाले नितिन चुनु भैया जिन्‍होने अपनी युवा अवस्‍था में वैराग्‍य के मार्ग पर चल दिया था अब मुनिश्री शुद्दात्‍म सागर बनकर पहली बार नगर में आ रहे है, 
वही बिटिया प्रिया जिसने प्रारंभ से ही अपना जीवन आत्‍मकल्‍याण धर्म के लिए समर्पित कर दिया वही बिटिया आज आर्यिका श्री सिद्धमति के रूप में नगर में पधार रही है। आचार्य संघ का रविवार को दोपहर में कुण्‍डलपुर से मंगल बिहार हुआ, रात विश्राम रास्‍ते में होगा, सुबह 9 बजे हटा में मंगल प्रवेश होगा, आचार्य संघ की अगवानी के लिए नगर की सकल जैन समाज के द्वारा सभी से पटेरा नाका पर पहुंचने की अपील की गई है। 

Post a Comment

0 Comments