विकास यात्रा से लौट रहे जबेरा विधायक ने जंगल में घायल पड़े बाइक सवार को अस्पताल भिजवाया
दमोह। तेजगढ़ तेंदूखेड़ा मार्ग पर सांगा के जंगल में किसी अज्ञात वाहन की टक्कर के बाद सड़क पर घायल पड़े बाइक सवार को जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी ने मानवता का परिचय देते हुए अपना वाहन रोककर पुलिस को सूचना दी तथा अस्पताल भिजवाया जिससे समय पर उपचार मिल जाने से उसकी जान बच गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी मंगलवार शाम तेंदूखेड़ा क्षेत्र से विकास यात्रा के तीसरे दिन वापस लौट रहे थे इसी दौरान सांगा के जंगल में एक बाइक सवार युवक के घायल बेहोश पड़े देखकर उन्होंने तत्काल अपनी गाड़ी रुक वाई और हंड्रेड डायल, 108 एंबुलेंस तथा तेंदूखेड़ा थाना प्रभारी को सूचना दी।
अपने सहयोगी साथियों के साथ घायल का हाल-चाल जानकर तब तक मौके पर खड़े रहे जब तक की पुलिस एंबुलेंस नहीं पहुंच गई। घायल के जेब से मिले आधार कार्ड में उसका नाम बलराम यादव निवासी छोटी कटंगी पता लगने पर परिजनों को भी मोबाइल से कॉल करके सूचना विधायक द्वारा दी गई है। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि रूपेश सेन सहित भाजपा के अन्य नेता कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
अपने सहयोगी साथियों के साथ घायल का हाल-चाल जानकर तब तक मौके पर खड़े रहे जब तक की पुलिस एंबुलेंस नहीं पहुंच गई। घायल के जेब से मिले आधार कार्ड में उसका नाम बलराम यादव निवासी छोटी कटंगी पता लगने पर परिजनों को भी मोबाइल से कॉल करके सूचना विधायक द्वारा दी गई है। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि रूपेश सेन सहित भाजपा के अन्य नेता कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
विधानसभा जबेरा में चल रही विकास यात्रा के दौरान तृतीय दिवस के अवसर पर जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी नगर पालिका तेंदूखेड़ा पहुंचे जहां नगर में विकास यात्रा के दौरान नगर का भ्रमण कर बस स्टैंड तेंदूखेड़ा सभा को संबोधित किया। जिसमें विधायक ने सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए सभी से आग्रह किया कि सरकार की योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर योजनाओं का लाभ अवश्य ले।
जिसमें आवश्यक रूप से संबल कार्ड आयुष्मान कार्ड खाद्यान्न पर्ची प्रधानमंत्री आवास नल जल योजना की जानकारी देते हुए जबेरा विधायक ने लाडली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र वितरित कर माता-पिता से आग्रह किया कि लाडली बेटियों को उच्च स्तर की शिक्षा दे सरकार आपकी हर संभव मदद करेगी। विधायक विधायक जनों का सम्मान कर बागेश्वर धाम से लौटे बागेश्वर धाम शिष्य मंडल के जत्था को शाल श्रीफल से सम्मानित किया।
नगर तेंदूखेड़ा में नाली निर्माण कार्य आंगनवाड़ी निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर कार्यों की सौगात दी। इस अवसर पर पूर्व सांसद चंद्रभान सिंह पूर्व मंत्री दशरथ सिंह नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश जैन सांसद प्रतिनिधि रूपेश सेन सहित भाजपा के अन्य नेता पदाधिकारी कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही।
0 Comments