Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

सीएम राइज मॉडल स्कूल में प्रवेश हेतु लाटरी आज.. महिला सशक्तिकरण पर सन्मति किड्स विद्यालय पटेरा में वार्षिकोत्सव.. संस्कृति परंपरा बचाने हटा में बुन्‍देली मेला शुभारंभ आज.. नेहरू युवा केंद्र द्वारा जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता..

 सीएम राइज मॉडल स्कूल में प्रवेश हेतु लाटरी आज

दमोह। सीएम राइज मॉडल उच्च माध्यमिक विद्यालय दमोह में वर्ष 2023.24 में कक्षा एक से बारहवीं तक नवीन प्रवेश हेतु प्रवेश आवेदन प्राप्त किए गए हैं। इस संबंध में प्राचार्य शासकीय सीएम राइज उच्च माध्यमिक विद्यालय दमोह ने बताया कक्षावार रिक्त सीट से अधिक प्रवेश आवेदन प्राप्त होने पर संदर्भित पात्रता अनुसार आज 16 फरवरी को दोपहर 02 बजे पालकों के समक्ष में पारदर्शी प्रक्रिया अपनाते हुए लाटरी के माध्यम से प्रवेश सूची एवं प्रतीक्षा सूची ;न्यूनतम 10 प्रति कक्षाद्ध को अंतिम रूप दिया जा कर प्रवेश दिए जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। उन्होंने संबंधित पालकों को प्रवेश आवेदन जमा करते समय यह प्रक्रिया बताकर आज 16 फरवरी को दोपहर 02 बजे विद्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा है। उन्होंने कहा दूरभाष के माध्यम से भी अवगत कराया जाएगा। प्राचार्य शासकीय सीएम राइज उच्च माध्यमिक विद्यालय दमोह ने समस्त संबंधितों से आज 16 फरवरी को दोपहर 02 बजे पालकों की उपस्थिति के समय समक्ष पारदर्शी प्रक्रिया लॉटरी निकाले जाने के दौरान उपस्थित होने का आग्रह किया है। 

 महिला सशक्तिकरण पर सन्मति किड्स में वार्षिकोत्सव

दमोह। पटेरा के सन्मति किड्स में तृतीय वार्षिकोत्सव ग्रामीण महिलाओं को मुख्य धारा में लाने के उद्देश्य से महिला सशक्तिकरण विषय पर आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि जिला न्यायाधीश श्रीमती  रजनी प्रकाश बाथम रही। विशिष्ट अतिथि रुद्राक्ष हर्ब्स की मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती स्मृति खरे, भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती शिखा जैन रहीं ।
अतिथियों का स्वागत विद्यालय की सह संचालिका श्रीमती सुलेखा जैन ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन, सरस्वती पूजन तथा णमोकार मंत्र के मंगलाचरण से हुई । जिसके बाद क्रमशः नन्हे मुन्ने बच्चों के आकर्षक नृत्यों ने जनता का मन मोहा । महारानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित नृत्य नाटिका मणिकर्णिका, महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर आधारित माईम एक्ट, घरेलू हिंसा पर आधारित नाटिका, एवम महिला सशक्तिकरण विषय पर किया गए विभिन्न कार्यक्रमों को जनता ने खुद सराहा। विद्यालय की कार्यशैली तथा भविष्य की योजनाओं पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री का भी प्रदर्शन किया गया तथा महिला सशक्तिकरण संबंधित एक पोस्टर प्रदर्शनी भी लगाई गई। 
कार्यक्रम के मध्य में मुख्य अतिथि महोदया श्रीमती रजनी प्रकाश बाथम ने महिला सशक्तिकरण विषय पर अपना उद्बोधन दिया । कार्यक्रम में नगरपरिषद अध्यक्ष दुल्ली अहिरवाल, उपाध्यक्ष दीपक ताम्रकार, भारतीय जैन संघठन के जिला अध्यक्ष राकेश जैन पलंदी की विशेष उपस्थिती रही।  संचालन वरिष्ठ शिक्षिका रिया राजपूत एवं रक्षा शुक्ला ने किया । डायरेक्टर अमित जैन ने आभार प्रदर्शन किया। 

संस्कृति परंपरा बचाने हटा में बुन्‍देली मेला शुभारंभ आज
टा नगर का गौरवशाली आयोजन बुन्‍देली मेला 2023 का शुभारंभ 16 फरवरी को देवस्‍थली देवश्री गौरीशंकर मंदिर प्रांगण में सुबह से हो जायेगा, प्रातः 7 बजे नगर के युवाओं के साथ हर वर्ग के लोग मैराथन दौड में भाग लेगें, यह मैराथन दौड बुन्‍देली संस्‍कृति, परम्‍परा, विरासत को बचाने के साथ साथ साम्‍प्रदायिक सदभावना का संदेश भी देगी, दौड आयोजन स्‍थल से प्रारंभ होगी, इसी के साथ प्रारंभ होगें विविध बुन्‍देली खेल जिसमें चम्‍मच गदबद, कुर्सी गदबद प्रमुख है, दोपहर में बुन्‍देली वेशभूषा पर आधारित हमाओ नाती, हामई नातिन शिशु वर्ग का आयोजन होगा, रंगोली, चित्रकला प्रतियोगिता भी होगी, व्‍यंजन मेला में दुफारी एवं ब्‍यारी के व्‍यंजन सजाये जायेगें।
मंचीय कार्यक्रम दोपहर से प्रारंभ हो जायेगें जिसकी शुरू आत राधाकृष्‍ण की समैया से होगी, गोधूलि बेला में बुन्‍देली ध्‍वज का फहराया जायेगा, शंखवादन, ज्ञान ज्‍योति प्रज्‍जवलित की जायेगा, मंचीय कार्यक्रम के मुख्‍यअतिथि के रूप में बुन्‍देली राई को विश्‍व के अनेक मंचों पर पहुंचाने वाले एवं पदमभूषण से सम्‍मानित पं. राम सहाय पांडे रहेगें, आमंत्रत टीम के द्वारा प्रथम दिवस के सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्‍तुती भी दी जायेगी, नगर पालिका परिषद द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में आमजन से अपनी सहभागिता दर्ज कराने की अपील की गई है।
जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का संपं..न 
दमोह। नेहरू युवा केंद्र द्वारा जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन खेल परिसर में नवांकुर संस्था छात्र क्रांति दल एवं छात्र सर्व कल्याण समिति के सहयोग से प्रभारी यूथ अचीवर्स कृष्णा पटैल, स्वयंसेवक अंकित बसेडिया, शुभम पटैल द्वारा किया गया। जिसमें विकासखंडों से चयनित टीमों को जिला स्तर पर नेतृत्व करने का अवसर मिला। 
खेलकूंद प्रतियोगिता के दौरान एथेलेटिक्स 100 मीटर दौड़ में प्रथम नितिन कुर्मी द्वितीय नीतेश लोधी तृतीय रितिक विश्वकर्मा 200 मीटर बालिका वर्ग में प्रथम खुशबू नामदेव द्वितीय अनुश्री परेवा तृतीय खुशी गौड़ बालक वर्ग प्रथम अमृतास बाजपेयी द्वितीय रीतेश ठाकुर तृतीय रोहित ठाकुर400 मीटर प्रथम ऋषिकेत रजक द्वितीय सौरभ सेन तृतीय रामप्रकाश लोधी ने प्राप्त किया। समूह खेल कबड्डी में तेजगढ तेंदूखेडा विजेता दमोह उप विजेता रही वॉलीबॉल मेंपथरिया विजेता एवं नोहटा जबेरा उप विजेता रही। जिन्हें उपस्थित अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र शील्ड एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व कृषि मंत्री डॉ रामकृष्ण कुसमरिया, भाजपा जिला महामंत्री सतीश तिवारी,युवा मोर्चा अध्यक्ष भरत यादव, जिला युवा अधिकारी उपनिदेशक सुधीर सिंहएवं लेखापाल तेज खान खेल कल्याण विभाग ब्लॉक समन्वयक शैलेंद्र चौधरी विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान विभागीय अधिकारी लोकेश रोहितास रोहित जैन शिवानी गौतम रूबी राय तनुजा नामदेव नमन खरे बसंत पटैल रामसेवक सिंह लोधी सोमनाथ विश्वकमाए नेहरू युवा मंडल से दिलीप कुमार पटैलए विजय तिवारी सहित अनेक युवाओं एवं खिलाड़ियों की उपस्थिति रही।..

Post a Comment

0 Comments