डॉक्टर्स, शिक्षाविद, वकील, पत्रकार बुद्धिजीवी सम्मेल
दमोह।
पथरिया विरागोदय में पूज्य गणाचार्य विराग सागर महाराज के विशाल संघ के
सानिध्य में चल रहे 15 दिवसीय महा महोत्सव में डॉक्टर्स, शिक्षाविद, वकील,
पत्रकार जैन बुद्धिजीवी सम्मेलन के साथ प्रतिभा सम्मान समारोहभव्यता के साथ
संपन्न हुआ। युग प्रतिक्रमण प्रवर्तक गणाचार्य
विराग सागर जी महाराज 300 पिच्छिका के समक्ष यह भव्य आयोजन एड. रश्मि ऋतु
द्वारा मंगलाचरण से प्रारंभ हुआ । चित्र अनावरण मुख्य अतिथि नमन पंचोरी
उदयपुर, हर्ष जैन इंदौर, डॉ. आलोक जैन (भक्तामर हीलर )इंदौर, अशोक जैन
उदयपुर, पूर्व विधायक सुनील जैन रक्त वीर समीर जैन सुभाष जैन सुनील जैन
पथरिया द्वारा एवं दीप प्रज्वलन प्रमोद बारदाना सागर द्वारा संपन्न हुआ।
कार्यक्रम
अवसर पर कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त राहुल सिंह, जिला भाजपा अध्यक्ष
प्रीतम सिंह, जिला कांग्रेस अध्यक्ष रतन चंद जैन, सतीश जैन कल्लन सहित
भाजपा कांग्रेस के अनेक नेता पदाधिकारियों ने आचार्य श्री को श्रीफल भेंट
करके आशीर्वाद प्राप्त किया वहीं इनका भी मंच से सम्मान किया गया। समस्त
अतिथियों का तिलक श्रीफल पगड़ी से सम्मान एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
सम्मेलन की निर्देशक 105 विगुंजन श्री माताजी द्वारा सम्मेलन की रूपरेखा
प्रस्तुत की गई। तदुपरांत डॉक्टर्स ग्रुप में डॉ ऋषभ जैन, डॉ पीयूष
,प्रशांत जैन जबलपुर, डॉ शिवहरे, डॉ अखिलेश जैन दमोह, डॉक्टर नेमा पथरिया,
डॉ मनीष जैन,डॉ एच एल जैन, डॉ नलिन जैन सागर ने स्वास्थ्य एवं जैन आहार पर
प्रकाश डाला ।
शिक्षाविद में डॉक्टर संजीव सराफ,
आशीष शास्त्री, डॉ पूर्वा जैन, पवन जैन मनोज सक्सेस ने जैनिज्म की शिक्षा
पर बल दिया । अधिवक्ताओं में दीपाली जैन पचमढ़ी, डॉ धरनेंद्र जैन, अरविंद
रवि, रश्मि ऋतु, नीलेश जैन, संजय जैन, अशोक पिडरूवा, दीपक भंडारी, संदीप
बहेरिया ,किरण जैन ने संविधान में वर्णित धर्म ,धर्मात्मा, धर्मायतन की
सुरक्षा व संरक्षण पर श्रेष्ठ विचार रखें ।
पत्रकारों में निधि जैन आचरण, रेशु जैन पत्रिका, आलोक जैन (AIR Advt.)भरत सेठ घुवारा, राहुल जैन पथरिया, मनीष विद्यार्थी शाहगढ़ ,राजेश रागी छतरपुर,भरत जैन पथरिया, अवनीश संघी ने मीडिया के महत्व व उपयोगिता पर प्रकाश डाला। इस
अवसर पर संपादक सुधीर जैन विद्यार्थी की पत्रिका सहित 25 विशेषांक का
विमोचन पूज्य गणाचार्य संघ के सानिध्य में संपन्न हुआ।
पत्रकार सम्मेलन के संयोजक अटल राजेंद्र जैन, सह संयोजक रोहित जैन के साथ वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र बजाज, आशीष तूफान, महेंद्र सोमखेड़ा, मनोज जैन, राजू प्रिंस, राकेश पलन्दी, समवेद जैन, राहुल जैन, मानव बजाज, अभिषेक जैन, अनुराग बजाज, राजकुमार जैन बांदकपुर, जयकुमार पुरा, सौरभ विद्यार्थी, श्यामसुंदर जैन तेंदूखेड़ा, संजय जैन, सूरज जैन हटा, मयंक जैन जबेरा, आशीष जैन बनवार, डीके जैन कुम्हारी, निवेश जैन सिग्रामपुर के अलावा बाहर से आए पत्रकारों तथा पथरिया के स्थानीय पत्रकारों का मंच से सम्मान किया गया।
पत्रकार सम्मेलन के संयोजक अटल राजेंद्र जैन, सह संयोजक रोहित जैन के साथ वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र बजाज, आशीष तूफान, महेंद्र सोमखेड़ा, मनोज जैन, राजू प्रिंस, राकेश पलन्दी, समवेद जैन, राहुल जैन, मानव बजाज, अभिषेक जैन, अनुराग बजाज, राजकुमार जैन बांदकपुर, जयकुमार पुरा, सौरभ विद्यार्थी, श्यामसुंदर जैन तेंदूखेड़ा, संजय जैन, सूरज जैन हटा, मयंक जैन जबेरा, आशीष जैन बनवार, डीके जैन कुम्हारी, निवेश जैन सिग्रामपुर के अलावा बाहर से आए पत्रकारों तथा पथरिया के स्थानीय पत्रकारों का मंच से सम्मान किया गया।
माताजी
विकाम्या श्री ने कहा सागर एवं जबलपुर के 10 संयोजकों द्वारा अथक परिश्रम
से यह भव्य एवं सफल सम्मेलन संपन्न हो सका। आचार्य श्री विशुद्धसागर जी
महाराज ने कहा इस तरह के सम्मेलन समय-समय पर सर्वत्र होना चाहिए। युग
प्रतिक्रमण प्रवर्तक गणाचार्य श्री 108 विरागसागर जी महाराज ने कहा इस
सम्मेलन में पधारे सभी महानुभाव उद्बोधन को ग्रहण कर अमल में लावे यही
आयोजन की सफलता है।
इस अवसर पर चारों कैटेगरी में कुल 214 रजिस्ट्रेशन एवं
28 बुद्धिजीवियों के उद्बोधन हुए। इस अवसर पर वात्सल्य सेवार्थ फाउंडेशन
भारत द्वारा समस्त रजिस्टर्ड वकील, पत्रकारों, शिक्षाविदों, डॉक्टर्स को
किट भेंट की गई । संचालन संयुक्त रूप से डॉ पूर्वा जैन
,एड अरविंद रवि एवं आलोक जैन ने किया। आभार प्रदर्शन बुद्धिजीवी
सम्मेलन के मुख्य संयोजक डॉ संजीव सराफ सागर ने किया।
बटियागढ़ में गजरथ फेरी से पंचकल्याणक महोत्सव संपन्न
दमोह।
जिले के बटियागढ़ में चल रहे पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव का शुक्रवार
शाम भव्य गजरथ फेरी के साथ समापन हो गया। इस अवसर पर आचार्य श्री
विद्यासागर जी महाराज की आशीर्वाद और उनके शिष्य मुनि श्री सुब्रत सागर जी
महाराज के सानिध्य में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु जनों ने गजरथ फेरी
में शामिल होकर धर्म लाभ अर्जित किया।
बटियागढ़ में
चल रहे पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महा महोत्सव में मुनि श्री श्री सुव्रत सागर
जी और छुल्लक श्री वर्धन सागर के ससंध सानिध्य में मुख्य प्रतिष्ठाचार्य
संजय भैया के प्रतिष्ठाचार्य द्वारा विधान के अंतिम दिन भगवान के निर्माण
कल्याणक की क्रियाएं प्रातः बेला में संपन्न कराई गई। भगवान के बॉक्स जाने
के साथ श्रद्धालुओं ने जमकर खुशियां मनाई। विविध प्रकार के वाद्ययंत्र बजाए
गए। भगवान के नख, केश, पिच्छि, कमण्डल तथा काजल की डिबिया, आभूषण, झारी,
सलाई, बाजूबंद आदि को प्राप्त करने का सौभाग्य श्रेष्ठियों को प्राप्त हुआ।
इसके बाद विश्व शांति की कामना के साथ महायज्ञ किया गया।दोपहर
में जिन बिम्ब स्थापना के बाद दो बजे से गजरथ महोत्सव प्रारंभ हुआ।
जैन और
जैनेतर श्रद्धालुओं का अपार जनसैलाव बटियागढ़ में गजरथ की परिक्रमा देखने
उमड़ पड़ा। मुनिराज भी गजरथ फेरी में शामिल रहे। गजरथ परिक्रमा में संगीतकार
भजन गाकर माहौल को भक्तिमय बनाए हुए थे,तो अनेक बैंड बजे उदघोष से आकाश
गुंजायमान करते हुए चल रहे थे। विभिन्न स्वयंसेवी संगठन अपने दायित्वों को
निभा रहे थे। रथ पर श्रीजी विराजमान थे। रथों पर बैठे पंचकल्याणक के पात्र
मंगलगान करते हुए चल रहे थे। विभिन्न संगठन परिक्रमा की व्यवस्था बनाने में
जुटे रहे। परिक्रमा के बाद श्रीजी का अभिषेक विधि- विधान के साथ सम्पन्न
हुआ। श्रीजी के अभिषेक का गंधोदक लेने भी श्रद्धालु उमड़ पड़े।
मुनि
श्री सुब्रत सागर जी मुनिराज ने इस अवसर पर उमड़े अपार जनसैलाव को अपने
अमृत वचनों से अभिसिंचित करते हुए कहा कि आज मोक्ष गए आदिनाथ भगवान से हम
प्रार्थना करें कि जो स्वरूप आपने प्राप्त किया है वह हमें भी प्राप्त हो।
तीर्थंकर भगवान कषाय, काय से रहित हुए, अभी हम इन दोनों से युक्त हैं। हमें
दूसरे के समान नहीं इन्हीं भगवान के समान बनने की चाह रखना चाहिए।
मोक्ष गमन को देखना इस निश्चय को दोहराना है कि जीवन के सभी कार्य तब तक सफल
नहीं कहे जा सकते जब तक उसका अंतिम लक्ष्य मोक्षगमन न हो।
मुनिश्री ने
पंचकल्याणक महोत्सव समिति, सभी ग्राम वासी, सभी स्वयंसेवी संगठनों के कार्य
की प्रशंसा करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया।शासन-प्रशासन के कार्य को भी
उन्होंने प्रसंशनीय बताया। महोत्सव में तहसीलदार आलोक जैन, भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष पं. नरेन्द्र व्यास, जिला
पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि धर्मेंद्र कटारे, मंडल अध्यक्ष कपिल शुक्ला,
भगतसिंह, रामावतार कुड़ेरिया, शहजादपुरा सरपंच नरेन्द्र कटारे, अनिल जैन,
बटियागढ़ सरपंच करन सिंह पटेल, जनपद सदस्य अमजद खान, कमल मिश्रा, राजकिशोर
मिश्रा, श्रवण जैन, प्रशांत जैन, बाबूलाल जैन, अजय जैन, संजय जैन, सोनू जैन
पंच कल्याणक महोत्सव समिति की विशेष उपस्थिति रही। आज अपार जनसैलाब को
देखते हुए प्रभारी निरीक्षक मनीष मिश्रा सहित पुलिसबल सुरक्षा व्यवस्था के
लिए तैनात रहा।
नन्हे मंदिर में भगवान धर्मनाथ का जन्म व तप कल्याणक
दमोह।
श्री धर्मनाथ भगवान का जन्म व तप कल्याणक नन्हे मंदिर में पूज्य आचार्य
श्री उदार सागर जी महाराज के ससंघ सानिध्य मे मनाया गया।
इस अवसर पर अभिषेक
शांतिधारा एवं भक्तिमय पूजन श्रावको द्वारा की गई ।शांतिधारा का सौभाग्य
धर्मचंद, नितिन पिपरिया, नीतेश दाल, रूपचंद वनवार, सुभाष मोदी, रानू जैन परिवार जनों को प्राप्त हुआ ।
आचार्य
श्री उदार सागर ने अपने उद्बोधन में कहा कि मनुष्य जीवन में अपने कर्मो से महान बनता
है सदेव अच्छे कर्म करते रहना चाहिए ।जिससे जीवन में कष्ट नहीं आते ।सच्चा
सुख त्याग में है आप साधु नहीं बन सकते तो श्रावक का धर्म निभाकर जीवन को
सुखमय बना सकते हे ।इस अवसर पर गिरिश नायक, चक्रेश सराफ, राजेश हिनीति, राजेंद्र अटल, रानू खजरी, अमरदीप लालू एवं मंदिर आसामी ने सहभागी बन पुण्यर्जन किया ।
0 Comments