Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

संत रविदास जयंती पर खजरी से विकास यात्रा का शुभारंभ.. तेंदूखेड़ा के दोनी में 80 लाख के कार्यो का भूमिपूजन, लोकार्पण.. हटा के बर्धा में दो करोड़ से अधिक के कार्यो का भूमिपूजन, लोर्कापण.. पथरिया आयुष मेला में 354 लोगों का निशुल्क उपचार..

 संत रविदास जयंती से विकास यात्रा का शुभारंभ..
दमोह।  यह सच है कि संत रविदास जी ने कहा था कि सभी को मिले अन्न तो रविदास प्रसन्न छोटा हो या बड़ा, सरकार की जो नीति रही है हमारे पूज्य दीनदयाल जी का वाक्य रहा है दरिद्र नारायण की सेवा ईश्वर की सच्ची सेवा है भेदभाव से मुक्त हो सबके साथ समान व्यवहार करते हुए सरकार काम कर रही है। मोदी जी की सरकार हो या शिवराज जी की सरकार हो आवास से लेकर नल जल तक जितनी भी योजनाएं हैं उन सभी में पीछे छूट गए लोगों को बराबरी पर लाकर खड़ा करने के लिए विकास यात्रा एक प्रयास है। मैं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी का हृदय से आभारी हूं कि उन्होंने महान संत रविदास जी की जयंती से विकास यात्रा प्रारंभ किया है।

यह बात केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जलशक्ति राज्यमंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने आज जिले के ग्राम खजरी में संत रविदास की जयंती पर आयोजित विकास यात्रा के शुभारंभ अवसर पर कही। इस मौके पर श्री पटेल ने निर्माण कार्यो का भूमि पूजन शिलान्यास किया और हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किये। केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री पटेल ने अहिरवार समाज के बुजुर्गो का सम्मान अंगोछा और माला पहनाकर किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जल कलश यात्रा से किया गया और ग्रामीणों को शपथ दिलाई गई। 

 इस अवसर पर मध्यप्रदेश वेयर हाऊस लॉजिस्टिक एवं कार्पोरेशन अध्यक्ष ;केबिनेट दर्जा राहुल सिंह जनपद अध्यक्ष प्रीति कमल ठाकुर भाजपा अध्यक्ष प्रीतम सिंह कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य सीईओ अजय श्रीवास्तव सांसद प्रतिनिधि नरेन्द्र बजाज डॉ आलोक गोस्वामी सतीश तिवारी गोपाल पटेल रामेश्वर चौधरी पूर्व जनपद अध्यक्ष डॉ आलोक अहिरवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मंचासीन थे। 

इस अवसर पर बीरू नेमा सरपंच जालम सिंह नरेश पटेल देवेश पटेल काशीराम पटेल जय हजारी इमरत अठ्या पूना बाई हरीओम पटेल रघुनंद पटेल दामोदर अहिरवाल सीईओ जनपद विनोद जैन केन्द्रीय राज्यमंत्री के निज सहायक राजकुमार सिंह सुशील गुप्ता देवकीनंदन पटेल सहित बड़ी संख्या में अधिकारी.कर्मचारी और ग्रामीणजन मौजूद थे।
सहजपुर में संत रविदास जयंती पर किया सम्मान
दमोह। केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जलशक्ति राज्यमंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल तेन्दूखेड़ा के दूरदराज ग्राम सहजपुर में संत रविदास जी की जयंती पर आयोजित विकास यात्रा के शुभारंभ में शामिल हुए। उन्होंने अहिरवार समाज के वरिष्ठजनों का अंगोछा और माला पहनाकर सम्मान किया गया। इस मौके पर विधायक धर्मेन्द्र सिंह लोधीए पूर्व मंत्री दशरथ सिंह लोधी पूर्व सांसद चन्द्रभान सिंह पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनीता सिंह सांसद प्रतिनिधि रूपेश सेन सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।       
 विकास यात्रा एक दिन में 5 से 6 जगह पर ही जाएगी सभी जगहों पर सभाएं होंगी आज का दिन श्रेष्ठ दिन है संत रविदास महान संत का आज जन्मोत्सव है आज के दिन ही मध्य प्रदेश सरकार ने इस विकास यात्रा का शुभारंभ किया है यह यात्रा 20 दिन चलेगी। विकास यात्रा पूरे विधानसभा के समस्त पंचायतों पर जाने वाली है सभी जगह यही प्रयोग होगा जो यहां पर हो रहा है। कोई भी जरूरतमंद छूटना नहीं चाहिए। इसके पूर्व विधायक धर्मेन्द्र सिंह लोधी पूर्व मंत्री दशरथ सिंह लोधी पूर्व सांसद चन्द्रभान सिंह लोधी ने निर्माण कार्यो का शिलान्यास किया। इस अवसर पर एसडीएम अविनाश रावत तहसीलदार मोनिका बाघमारे एसडीओपी देवी सिंह आयुष अधिकारी श्री पटेल सहित अधिकारी.कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे। 

तेंदूखेड़ा के ग्राम दोनी से विकास यात्रा का हुआ शुभारंभ, 80 लाख से अधिक के कार्यो का हुआ भूमिपूजन और लोकार्पण
दमोह। जबेरा विधानसभा की जनपद तेंदूखेड़ा के ग्राम दोनी से विकास यात्रा प्रारंभ की गई।जिसमें जबेरा विधायक धर्मेन्द्र सिंह लोधी के नेतृत्व में दोनी मंदिर में विराजमान श्री हनुमान जी का पूजन अर्चन कर विकास यात्रा का शुभारंभ किया गया। ग्राम पंचायत पाठादो में विकास यात्रा के दौरान विधायक श्री लोधी ने सरकार की चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए पात्र हितग्राहियों को योजनाओं के लाभ के प्रमाण पत्र वितरित किए एवं श्री संत रविदास जी का पूजन कर कन्याओं का आशीर्वाद लेते हुए विकास कार्यों का भूमि पूजन किया।

विधायक धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने सर्वप्रथम रिचकुड़ी में आंगनबाड़ी केंद्र सीसी रोड का भूमि पूजन ग्राम सिलपुरा में बाउंड्री वाल शासकीय प्राथमिक शाला पाठादो में भूमि पूजन कर यात्रा का शुभारंभ किया। इसी दौरान यात्रा सहजपुर पहुंची जहां केंद्रीय राज्य मंत्री श्री प्रहलाद पटेल यात्रा में सम्मिलित हुए और विकास कार्यों की जानकारी एवं बुजुर्गों का सम्मान किया। इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री श्री पटेल और विधायक ने स्वीकृत कार्यों का भूमि पूजन किया

 जिसमें मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना महगुवा खुर्द से रोसरा तक ग्रेवल रोड निर्माण लागत 20.18 लाख का निर्माण कार्य होगा एवं ग्रेवल रोड निर्माण कार्य शैलबाला मुख्य मार्ग से सांईपुरा तक लागत 27.72 लाख भैसाघाट सैलवाडा माल मार्ग 11 किलोमीटर का मजबूतीकरण कार्य जिसकी लागत 894.29 लाख आंगनवाड़ी भवन ग्राम रोसरा जिसकी लागत 7.80 लाख रुपयेए. ग्राम पंचायत भवन निर्माण सहजपुर 20 लाख रुपए के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया।

हटा के ग्राम बर्धा से विकास यात्रा की हुई शुरुआत,दो करोड़ से अधिक के कार्यो का भूमिपूजन और लोर्कापण हुआ
दमोह। हटा ब्लाक की ग्राम पंचायत बर्धा से आज विकास यात्रा की शुरुआत हटा विधायक पीण्एलण् तंतवाय सहित जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में हुई । कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी हटा अभिषेक सिंह ठाकुर सीईओ ब्रतेश जैन की उपस्थिति में संत रविदास जी जयंती के अवसर पर संत जी के चित्र पर माल्यार्पण कर जयंत मनाई गई। इस अवसर पर ग्राम पंचायत बर्धा में करीब 2 करोड़ रूपये से अधिक के सीसी सड़क निर्माण पुलिया निर्माण शांति धाम आदि का लोकार्पण किया गया। वहीं नई सीसी सड़क नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन भी किया गया।

ग्राम पंचायत पाली में विकास यात्रा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत हटा ब्रतेश जैन ने शासकीय योजनाओं के विषय मे जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत पाली और पाठा में वर्ष 2018 में आवास प्लस योजना अंतर्गत 522 हितग्राहियों को जोड़ा गया। इनमे से वर्तमान में 85 आवास आवंटित किए गए हैं। पीएम आवास योजना में यहां 223 हितग्राहियों को आगामी योजना में पूर्ति होगी। आयुष्मान निरामय योजना के तहत यहां सामाजिक न्याय विभाग के द्वारा दिव्यांग और कल्याणी महिलाओं को यहां 174 हितग्राही है। राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के अंतर्गत पाली में 3 हितग्राहियों को 20.20 हजार की राशि का लाभ दिया गया।

 मजदूर वर्ग के लिए सम्बल योजना अंतर्गत 772 हितग्राहियों को जोड़ा गया है जो कि सर्वाधिक है। यहां 7 हितग्राहियों को 14 लाख की अनुग्रह राशि दी गई है। विकास यात्रा में विधायक पीएल तंतवाय पूर्व विधायक उमादेवी खटीक अनन्तराम पांडे गोविंद पटेल ब्रजेश दुबे गंगाराम पटेल सरस्वती कुड़ेरिया चंदा किशोर यादव गोपाल पटेल शैलेश पटेल रणधीर दाहिया मनीष पल्या यात्रा प्रभारी प्रदीप गुप्ताए डॉ रामगोपाल सोनी सहित पंचायत के लोगों की उपस्थिति रही।  
आज हटा एवं तेंदूखेड़ा सहित अन्य जनपदो के ग्रामों में पहुँचेगी विकास यात्रा..
दमोह जिले में विकास यात्रा सभी विधानसभा क्षेत्रों में चल रही है। आज 6 फरवरी को विकासखंड हटा के मलवारा मादो घोगरा बछामा चौरईया पंचायतों के ग्रामों में पहुंचेगी। वही 7 फरवरी को मडियादो शिवपुर काई खेड़ा डोली और चक्करदा पंचायतों के ग्रामों में जाएगी। इसी प्रकार बटियागढ़ के तिंदूआ पथरिया केथोरा सिहेरा सिगोन बम्होरी लड़ई सिंगोन और 07 फरवरी को केरबना गूगराकला खड़ेरी आलमपुर बम्होरी भाट अहरोरा सकतपुर पंचायतों के ग्रामों में जायेगी।इसी प्रकार 06 फरवरी को विकासखंड दमोह के चंदोरा करैया राख डिगसर खेरुआ उमरी पंचायतों के ग्रामों में जाएगी। इसी प्रकार 7 फरवरी को पायरा खिरिया मंडला इमलाई सिंगपुर हिरदेपुर पंचायतों के ग्रामों में जाएगी। विकास यात्रा 06 फरवरी को तेंदूखेड़ा के इमली ढोल नरगुवा माल और झरोली जामुन खेड़ा बेलवाड़ा तथा खमरिया कला पंचायतों के ग्रामों में जाएगी। तेंदूखेड़ा में ही विकास यात्रा 7 फरवरी को नगर पंचायत तेंदूखेड़ा भ्रमण करेगी। 

पथरिया आयुष मेला में 354 का निशुल्क उपचार
दमोह। आयुष विभाग द्वारा विकासखंड पथरिया में पानी की टंकी के पास संत रविदास जयंती के अवसर पर आयुष मेला का आयोजन जिला पंचायत उपाध्यक्ष मंजू कटारे नगर पंचायत अध्यक्ष सुंदर लाल विश्वकर्मा जनपद अध्यक्ष खिलान अहिरवार राजेंद्रगुरु लक्ष्मण सिंह ठाकुर ललित पटेल शिशिर बड़कुल नगर पंचायत उपाध्यक्ष संतोष दुबे नंदकिशोर चौरसिया कुलदीप पटेल की उपस्थिति में आयोजित किया गया।

शिविर में जनमानस को आयुष विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी प्रदाय की गई एवं आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति द्वारा 354 लोगों का निशुल्क उपचार एवं दवा वितरण किया गया। शिविर में ब्लॉक नोडल अधिकारी डॉक्टर दिनेश पटेल डॉ प्रियंका जैन डॉ मंदाकिनी केसवाल डॉ ओजस्वनी जैन डॉक्टर हरिप्रसाद पराग जैन बालचंद साहूए सहनाज बेगम जितेंद्र पटेल एवं अन्य आयुष विभाग के कर्मचारियों ने अपनी सेवाएं दी।सहजपुर में आयुष मेले मे आयुर्वेद के 279 एवं होम्योपैथी के 156 मरीजों को दिलाया गया लाभ.. तेंदूखेड़ा के सहजपुर में आयोजित आयुष मेला में आयुर्वेद के 279 एवं होम्योपैथी के 156 मरीजों जिनमें एचबी टेस्ट 35ए सुगर टेस्ट 47ए योग कराया 52 लोगों ने योग किया। इस मौके पर जिला आयुष अधिकारी डाँ राजकुमार पटेल ने आयुष विभाग की योजनाओं जानकारी दी। इस अवसर पर डाँ बीएम गौतमए डाँ डीएस ठाकुर सहित आयुष विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।
कहानी सच्ची है..विकास यात्रा रोशनी के लिए सौगात लेकर आई

दमोह। रोशनी अहिरवाल ग्राम पाली की निवासी है। वह कहती है आज हमारे गांव में विकास यात्रा आई थी जिसमें हमें आयुष्मान योजना का लाभ मिला हैए यह सरकार की सबसे अच्छी योजना है इसके लिये वह कहती है सरकार को मेरी तरफ से धन्यवाद। विकास यात्रा रोशनी के लिए एक खुशी की सौगात लेकर आई।

Post a Comment

0 Comments