हटा बुन्देली मेला में हर तबके के लोगों का सम्मान
दमोह।
हटा नगर में चल रहे पांच दिवसीय बुन्देली मेला का समापन जित्तू खरे बादल
के जबावी राई के साथ हुआ, मेला के अंतिम दिवस जहां दुकानों में भीड भाड
रही, वही दद्दा कला मंच पर करीब 65 प्रतियोगिताओं के 300 से ज्यादा
पुरूस्कार वितरण भी किये गये, मेला में हर वर्ग हर तबके के वरिष्ठ
नागरिकों का सम्मान भी किया गया..जब हाथ ठेला चालक अजुद्दी साहू, खरगू
साहू को नगर पालिका से बंद लिफाफा में सम्मान के लिए आमंत्रण पत्र मिला को
पहले ये लोग डर गये कि अब कौन सा नोटिस आ गया, लेकिन जब उन्हे पता चला कि
उनका सम्मान मंच से होना तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा, मंच पर फुटपाथ
के दुकानदारों से लेकर बडे व्यवसायी, चिकित्सक, हर समाज के वरिष्ठ
नागरिक सहित करीब एक हजार व्यक्तियों का सम्मान पगडी पहनाकर एवं उन्हे
पुष्प माला पहनाकर किया गया..
बुन्देली मेला में
विशेष आकर्षक का केन्द्र बुन्देली व्यंजन मेला रहा, जिसमें प्रतिदिन250
से लेकर 300 महिलाओं ने भाग लिया, हर महिला ५ से लेकर १२ प्रकार के
व्यंजन लाई थी, किसी ने टोकरी में सजाया तो पत्तल में रखे भोजन का स्वाद
भी अतिथियों के द्वारा लिया गया, बुन्देली व्यंजन मेला में पहले दिन
अनीता नामदेव प्रथम, प्रीति रैकवार दूसरे नम्बर पर, अर्चना सेन तीसरे
नम्बर पर रही..
दूसरे दिवस गुलाबरानी प्रथम, निशा रैकवार दूसरे, रितु सेन
तीसरे स्थान पर रही, तीसरे दिन लक्ष्मीबाई प्रथम, दुर्गा दूसरे नम्बर पर
व सपना सोनी तीसरे स्थान पर रही, अंतिम दिन गीता साहू प्रथम, बेवी
ताम्रकार दूसरे स्थान पर एवं शांति पटैल तीसरे स्थान पर रही, मेला
के अंतिम दिन स्थानीय प्रशासन के अधिकारी एसडीएम अभिषेक सिंह ठाकुर,
तहसीलदार रोहित सिंह राजपूत का सम्मान मेला आयोजन समिति द्वारा किया गया,
नगर पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र खटीक, उपाध्यक्ष प्रशांत पाठक ने हर
सरकारी विभाग के द्वारा मिले सहयोग के प्रति कृतज्ञता प्रकट की..
मेला
संयोजक प्रदीप खटीक ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बुन्देली मेला मंच
पर जरूरी पहले हम स्थानीय लोगों को मंच तक लाये मंच की गरिमा बढायें, उनका
सम्मान करे, उन्ही से हमारे नगर व क्षेत्र की पहचान है, हर वर्ग का
सम्मान इसी सोच के साथ किया गया, केवल नगर ही नहीं वरन पूरे क्षेत्र की
प्रतिभाएं जो विभिन्न विधाओं में परांगत है उनका सम्मान देने के लिए नगर
पालिका कभी भी पीछे नहीं हटेगी, प्रतिभाओं के लिए हर संभव मंच उपलब्ध
कराया जायेगा, कार्यक्रम का संचालन विधी जैन, रामनाथ
राय, शहजाद खान, भारती नेमा, ब्रजेश गुप्ता, डा. नीरज मिश्रा के द्वारा
किया गया, इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष घनश्याम यादव, दिलीप पटैल,
सुनील बजाज, मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेन्द्र खरे, सुनील राय, गौरव
पटैल, रिशी सिंह, मनीष पल्या, राजू सोनी, लखन कोरी, कैलाश ताम्रकार, सरमन
ताम्रकार, आकिब खान, राजू खरे सहित बडी संख्या में उपस्थिति रही। अंतिम
दिवस स्थानीय स्कूलों के छात्रों द्वारा भी रंगारंग सांस्कृतिक
प्रस्तुतियां दी गई। संजय जैन की खबर
हर पात्र हितग्राहियों को मिलेगा प्रधानमंत्री आवास.. जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी
दमोह।
निरंतर एक साथ संपूर्ण मध्यप्रदेश मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह
चौहान जी के आवाहन पर सभी विधानसभाओं में जनसेवा अभियान विकास यात्रा का
आयोजन किया जा रहा है जिसमें लगातार संपूर्ण मध्यप्रदेश की 230 विधानसभाओं
मैं हर विधानसभा स्तर पर निकाली जा रही है जिसमें लगातार 17 वे दिवस जबेरा
विधानसभा से विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी के नेतृत्व में बिजोरा, कटंगी,
परासई,हिनौती खेत सिंह, हरदुआ सड़क, जलहरी, घाना मैली ग्राम स्तर पर पहुंच
रही है और वह सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि हर
पात्र हितग्राही को प्रधानमंत्री आवास मिलेगा यह योजना लगातार चल रही है हितग्राहियों को क्रमशः इस योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को खुद का
पक्का मकान मिलेगा यह योजना निरंतर जारी रहेगी जब तक हर गरीब को उसका मकान
नहीं मिल जाता। विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने सपना
देखा था कि हर गरीब का हो पक्का मकान और उसी को साकार करने के लिए योजना
निरंतर चली जा रही है और अंतिम व्यक्ति तक इस योजना का लाभ पहुंचाया जाएगा। जबेरा
विधायक हर ग्राम पंचायत स्तर पर पहुंचकर सरकार की विभिन्न योजनाओं की
विस्तृत जानकारी जनता के बीच रख रहे हैं एवं जनता की समस्याओं के निराकरण
के लिए तो त्वरित प्रयास कर रहे हैं हर ग्राम स्तर पर पहुंचकर जबेरा विधायक
कन्या पूजन कर बुजुर्ग जनों का शाल श्रीफल देकर सम्मान कर रहे हैं
विधायक
ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास, खाद्यान्न पर्ची, संबल कार्ड, आयुष्मान
कार्ड, शौचालय, रोड निर्माण, सीसी रोड निर्माण, नल जल योजना, जेसी विभिन्न
योजनाओं की जानकारी देते हुए विधायक ने सभा को संबोधित किया। इस दौरान
जबेरा जनपद के सीईओ रामेश्वर पटेल, नायब तहसीलदार, नीलू बागरी,
इंजीनियर शिवाजी, बिईओ बीएल कुरवेती, बीआरसी बैद्ध,जेई प्रभात
दुबे, शिवदयाल मत्स्य विभाग से तिवारी, अधिकारियों सहित भाजपा के जिला
उपाध्यक्ष रूपेश सेन, मंडल अध्यक्ष सतपाल सिंह, शीतल राय, पूर्व शिक्षक भाव
सिंह लोधी, सत्येंद्र सिंह लोधी, मंडल अध्यक्ष जुगल शर्मा, जिला मंत्री
उत्तम सिंह, गोपाल सिंह, देवेंद्र जैन, उमराव सिंह, पंचम सिंह, भूपेश
गंधर्व, अनुराग नेमा, घनश्याम लोधी, निजाम सिंह सर भारी संख्या में भाजपा
के कार्यकर्ताओं सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
ट्रैक्टर से टकराए बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत
दमोह। जबेरा थाना क्षेत्र में एक ट्रेक्टर से टकराये बाइक सवार युवक की मौत हो जाने का दर्दनाक घटना क्रम सामने आया है। बताया गया है कि हादसे के बाद में गंभीर हालत में राजेश पिता खुशीराम अहिरवार 27 वर्ष निवासी हरदुआ मानगढ़, थाना जबेरा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
0 Comments