जनहितो के लिए निरंतर विकास और प्रयास करते रहना ही भाजपा का मुख्य उद्देश्य है- राहुल सिंह
दमोह।
जनहित संकल्पों के विस्तार हेतु मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान "विकास
यात्रा" के अंतर्गत आज ग्राम पंचायत- झापन, लकलका, डुहली, रामगढ़, सोमखेड़ा
में सभा आयोजित हुई। जिसमें सरकार द्वारा चलाई जा रही जन-हितेषी योजनाओ के
बारे में विस्तृत जानकारी दी। एवं आम जनमानस की समस्याओं का निराकरण हेतु
संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। सभा के पूर्व में मंत्री राहुल सिंह द्वारा सभी वरिष्ठ
ग्राम वासियों व कार्यकर्ताओं का माल्यार्पण किया। आज ग्राम पंचायत झापन,
लकलका, डुहली, रामगढ़, सोमखेड़ा में स्वीकृत हुए सभी नए निर्माण कार्यों का
भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया।
इस
अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष महामंत्री सतीश तिवारी, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि
राजू ठाकुर, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, किसान मोर्चा मंडल
अध्यक्ष नरेश पटैल, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष तेजी सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष
किसान संघ पूरन पटैल, अभाना मंडल के महामंत्री दान सिंह, सुहेला पूर्व
सरपंच कल्याण सिंह, पूर्व सरपंच हनुमत सिंह, सरपंच प्रतिनिधि नीलेश
सिंह, सरपंच सुमत रानी, सरपंच सुमत कुमार जैन, बटो बाई सुखदेव आदिवासी,
जनपद सदस्य बलिराम गौड़, बबलू सिंह दीवान साब, नेपाल सिंह रामगढ़, नेपाल सिंह
डुहली, हल्ले प्रसाद चौबे, राहुल चौबे, जनपद सीईओ विनोद जैन सहित
सभी अधिकारी गण एवं बड़ी संख्या में ग्राम वासियों की उपस्थिति रही।
विकास यात्रा लेकर हर ग्राम पहुंच रहे जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी
विधानसभा
56 जबेरा जनपद तेंदूखेड़ा में विकास यात्रा के आठवें दिवस विकास यात्रा
लेकर जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी पहुंचे ग्राम पंचायत बिसनाखेड़ी,
धनेटा माल, मगदुपुरा, सेहरी, बैरागढ़, पुरा इन सभी ग्राम पंचायतों पहुंचकर
विधायक ने सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी एवं विधायक
ने कहा कि भाजपा सरकार की योजनाएं जन्म से लेकर व्यक्ति जब अंतिम यात्रा तक
जाता है तब भी भाजपा सरकारी योजनाएं चलती हैं उन्होंने कहा कि बच्चा जब
पेट में आता है जब बच्चे का जन्म होता है तो Rs5000 सरकार देने का काम करती
है एवं बिटिया के लिए लाडली लक्ष्मी योजना जिसमे बच्ची के विवाह के समय जब
वह 21 वर्ष की हो जाती है अब सरकार लाडली लक्ष्मी योजना के तहत Rs 118000 देने
का कार्य करती है एवं व्यक्ति जब अंतिम यात्रा पर जाता है तब अगर व्यक्ति
की मृत्यु 60 वर्ष से कम उम्र में हो जाती है तब सरकार दो लाख और 4लाख देने
का काम करती है।
इस दौरान विधायक ने कहा कि भारत सरकार की तमाम योजनाएं
चलाई जा रही हैं एवं योजनाओं से लाभार्थि होने के लिए आप सभी पात्र
हितग्राहियों को आवश्यक रूप से संबल कार्ड प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड
अवश्य बनवाने चाहिए ताकि योजनाओं का लाभ मिल सके ग्राम धनेटा में पहुंचकर
विधायक स्कूली छात्र छात्राओं को सम्मानित किया इस दौरान विधायक ने निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया। इस दौरान विधायक ग्राम पंचायत
मगदुपुरा पहुंचे जहां कम संख्या में प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य होने
से सहायक सचिव को समझाइस दी की जल्द से जल्द पात्र हितग्राहियों के नाम
आवास योजना में जोड़ने का कार्य करें अगर किसी भी प्रकार से लापरवाही पाई
गई तो कार्रवाई की जाएगी। दौरान विधायक संत श्री रविदास जयंती समारोह में
सम्मिलित हुए एवं आशीर्वाद लेकर बड़े बुजुर्गो का सम्मान किया।
0 Comments