कोतवाली पुलिस ने 6 गाय 2 बछडे मुक्त कराए
दमोह । कोतवाली पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में रात्रि गश्त चैकिंग अभियान के दौरान गौवंश के अवैध परिवहन करते वाहन को पकड़कर आठ मवेशियों को मुक्त कराया है। टाटा पिकअप क्र. एमपी34 एल 1551 से अवैध रूप से क्रूरता पूर्वक
पशु परिवाहन कर एवं पशुओ को गौ वध के उद्देश्य से ले जाने की सूचना पर
कोतवाली पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही की गई जो नूरी नगर फैजान चौराहा से आरोपी हल्ले अहिरवार निवासी खजरी मोहल्ला को 06 नग गाय एवं 2
बछडे ले जाते हुऐ पकड़ा गया ।
05 अन्य समीर कुरैशी, इद्दुल
कुरैशी, दिलकश कुरैशी, नस्सू खान एवं छोटू खान रात्री में अंधेरा का एवं
बस्ती लाभ पाकर मौके से फरार हो गये। आरोपीयो के विरूद्ध अपराध क्र.
112/23 धारा 9 म.प्र. गौ वंश प्रतिशेष अधिनियम, 10 म.प्र. कृषक पशु
परिरक्षण अधिनियम, 11 पशु के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम के तहत
प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी हल्ले अहिरवार को गिरफ्तार
कर न्यायालय पेश किया। एवं पशुओं को गौशाला में सुरक्षार्थ भेजा गया । शेष
आरोपीयों की तलाश जारी है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली विजय
राजपूत सउनि गोविंद सिंह, प्र.आर. डेलन, प्र. आर. राजेश, हिमंशु, देशराज, कृष्णकुमार का विशेष योगदान
रहा। उक्त टीम को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय
द्वारा पुरष्कृत करने की घोषणा की है।
विधायक अजय टंडन का क्षेत्र भ्रमण जानी समस्यायें
दमोह।
विधानसभा क्षेत्रों की ग्राम पंचायत झापन का सघन दौरा करते हुए विधायक अजय
टंडन ने क्षेत्र की समस्याएं जानी और उन्हें अबिलंब हल करवाने का आश्वासन
दिया पंचायत में ही आयोजित भागवत कथा को श्रवक करते हुए भंडारे में शामिल
हुए साथ ही पंचायत के युवाओं द्वारा आयोजित क्रिकेट टर्नामेंट को संबोधित
करते हए कहा कि किसी भी खेल को खेलने पर हमारा शारीरिक और मानसिक विकास
बढ़ता है। मैच समाप्ति पर उन्होनें खिलाड़ियों को क्रिकेट किट भी प्रदान की।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रतनचंद जैन ने कहा कि वर्तमान में कांग्रेस
पार्टी का हाथ से हाथ जोड़ो अभियान चल रहा है उस तारतम्य में उन्होनें
ग्रामवासियों से हाथ मिलाकर उनका हालचाल पूछा। संगठन प्रभारी सतीश जैन,
पूर्व पार्षद आशीष पटेल, अमर सिंह, जुगराज सिंह, झापन सरपंच जालम सिंह,
महेन्द्र पटेल, अनिल जैन, लक्ष्मीचंद जैन ने भी पूरे ग्राम में भ्रमण कर
ग्रामवासियों से मुलाकात की। इस अवसर पर अनेक कांग्रेसजनों मंडलम सेक्टर
अध्यक्षों की उपस्थिति रहीं
मुख्यमंत्री के नाम 8 सूत्रीय मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा
दमोह । सर्व नागरिक अधिकार संघर्ष समिति के सदस्यों ने 9 मार्च को मध्यप्रदेश सरकार
द्वारा पेश किए जाने वाले आम बजट में दमोह जिले की विकास से जुडी मांगो को
बजट में शामिल करने को लेकर कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम
8 सूत्रीय मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा । उपरोक्त
ज्ञापन देने वालो में प्रांजल चौहान, लखन राय, संतोष रैकवार, प्रियदर्शन रवि
जैन, अमृत लाल चौरसिया, अमरीश त्रिपाठी, श्याम बिहारी जडिया, कमल प्रसाद
आदि की उपस्थिति रही ।
ज्ञापन दमोह जिले में प्रस्तावित शासकीय मेडीकल कालेज की पूर्ण वित्तीय स्वीक्रति
प्रदान करने, दमोह-कुंडलपुर लिंक रेल
लाईन को मध्यप्रदेश सरकार अपनी ओर की राज्य की वित्तीय स्वीकृति प्रदान
करने, बांदकपुर में रेलवे गेट नंबर 70 बांदकपुर के रेलवे ओवरब्रिज
की वित्तीय स्वीकृति देने, जिला अस्पताल में एम.आर.आई. स्कैन मशीन, एंडोस्कोपी मशीन, अल्ट्रासाउंड मशीन, नई सोनोग्राफी मशीन एवं नई आधुनिक डिजिटल एक्सरे मशीन
स्वीक्रत करवाने, शहर के वाईपास रोड पर नगर पालिका परिषद द्वारा प्रस्तावित ओवरब्रिज को पूर्ण बजट जारी कर
स्वीक्रत करवाने,
सागर-दमोह-कटनी रोड को फोरलेन स्टेट हाइवे रोड स्वीक्रत के साथ इस रोड के बीच
में पड़ने वाले सभी रेलवे गेट पर अंडरब्रिज या ओवेरब्रिज स्वीक्रत करने, दमोह रेलवे स्टेशन पर
जीआरपी थाना स्वीक्रत करने, कलेक्ट्रेट के पीछे खाली पड़ी पुलिस भूमि पर शूटिग रेंज एवं
तीरंदाजी केंद्र को स्वीक्रत करने की मांग की गई है।
0 Comments