13 लाख रू के जेवरात व घटना में प्रयुक्त कार बरामद
जबलपुर। गोरा बाजार थाना पुलिस ने क्षेत्र में नकबजानी की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने आरोपी से 13 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवरात और घटना में प्रयुक्त कार भी बरामद की है। यहा की एक महिला ने 3 फरवरी को पुलिस को शिकायत की थी कि वह अपने घर पर ताला लगा कर इंदौर गई हुई थी जब वह घर वापस आए तब घर का पूरा सामान फैला हुआ था पूरी घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस के द्वारा पूरे मामले की जांच की गई।
केंट सीएसपी शशांक सिंह ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को चोरों को लेकर कुछ अहम सुराग मिले जिसके बाद शक के आधार पर तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनसे सघन पूछताछ की गई जिसके बाद उन्होंने कजर वारा क्षेत्र में चोरी की घटना को कबूल किया और पुलिस ने आरोपी चोरों के कब्जे से चोरी किए हुए 13 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवरात और घटना में प्रयुक्त कार जप्त की है आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
0 Comments