Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

डॉ मनीषा दुबे जयपुर राजस्थान में सम्मानित.. कैबिनेट मंत्री राहुल सिंह खजरी माँ चंडी मेले पहुँचे.. लक्ष्मण कुटी में विकास यात्रा का शुभारंभ 05 को.. वैज्ञानिक परामर्शदात्री समिति की 23 वीं बैठक.. मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान स्वीकृति पत्र वितरण आज..

 डॉ मनीषा दुबे जयपुर राजस्थान में सम्मानित..
दमोह। राजस्थान के जयपुर शहर में सुरेश ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी के कालिंदी आडिटोरियम जगतपुरा में भव्या फाउंडेशन द्वारा आयोजित हिन्द शिरोमणि सम्मान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पवन कपूर के कर कमलों से दमोह की डॉ मनीषा दुबे हिन्द शिरोमणि सम्मान से सम्मानित किया गया। इस मौके पर अति विशिष्ट अतिथि सुनीता मीणा डीसीपी जयपुर की उपस्थिति रही।

अंतरराष्ट्रीय मैत्री सम्मेलन एवं हिन्द शिरोमणि सम्मान का आयोजन भव्या फाउंडेशन जयपुर के तत्वाधान में किया गया जिसमें शिक्षाए साहित्यए समाज सेवा के क्षेत्र में हिन्द शिरोमणि सम्मान से अलंकृत किया गया। इस कार्यक्रम में 14 देशो के सम्मान पाने वाले शामिल हुए। इस दौरान 200 से ज्यादा लोगों को अलग अलग क्षेत्रों के लिए सम्मानित किया गया और  निशक्तजनों मुक बधिर अंधे आरटिजम बच्चों को एक नया मंच प्रदान किया गया। इस सम्मान के लिए डॉ मनीषा दुबे को सभी साहित्यकारों शिक्षक शिक्षिकाओं गणमान्य नागरिकों ने शुभकामनाएं प्रेषित की है। 

कैबिनेट मंत्री राहुल सिंह खजरी माँ चंडी मेले पहुँचे
दमोह। ग्राम. खजरी में प्रतिवर्षानुसार आयोजित होने वाले परंपरागत ष्मां चंडी मेलेष् में शामिल हुए। इसके उपरांत बालाकोट बहादुर सिंह के यहां श्रीमद्भागवत कथा आयोजन में शामिल हुए।

इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि राजू ठाकुर युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष दीपक मिश्रा सरपंच जालम सिंह पूर्व सरपंच भूरे पटेल मुरारी तिवारी ;हथना वीरेंद्र साहू डॉ सूरत सिंह सहित बड़ी संख्या आस.पास से सभी ग्राम वासियों की उपस्थिति रही।

 विकास यात्रा का शुभारंभ 05 फरवरी को
दमोह। जिले की विधानसभाओं में विकास क्षेत्र कार्यक्रम का शुभारंभ 05 फरवरी को संत रविदास जी की जयंती के दिन किया जाएगा इसी दिन से विकास यात्रा का शुभारंभ भी किया जायेगा। दमोह विधानसभा का कार्यक्रम लक्ष्मण कुटी में किया जायेगा जिसका शुभारंभ सांसद और केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल और जिले के प्रभारी मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत के द्वारा किया जाएगा। यह बात कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य ने आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक के दौरान सभी संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुये तदानुसार कार्रवाई के लिये कही।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत अजय श्रीवास्तव अपर कलेक्टर नाथूराम गौड़ तहसीलदार अरविंद यादव सहित अधिकारीगण मौजूद थे

कलेक्टर श्री चैतन्य ने कहा शासन के निर्देशानुसार दमोह जिले में विकास यात्रा की पूरी तैयारियां कर ली गई है। जिले के प्रभारी मंत्री के अनुमोदन के पश्चात विकास यात्रा के रूट चार्टए विकास यात्रा के प्रभारी सह प्रभारी मुख्य अतिथि और विकास यात्रा में सहभागिता निभाने वाले सभी नोडल अधिकारी और जितने भी कर्मचारी है उनकी पूरी रूपरेखा तैयार कर ली गई है।

उन्होंने बैठक में विकास यात्रा के मुख्य उद्देश्य के अनुरूप क्या.क्या कार्यक्रम विकास यात्रा में करने की जरूरत है उसके बारे में पूरी तरह से संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया । प्रचार प्रसार विकास यात्रा के रूट चार्ट और जहां.जहां पर भी कार्यक्रम निर्धारित है के बारे में भी सभी अधिकारियों और कर्मचारियों निर्देशित दिये। उन्होंने कहा शासन की महत्वकांछी विकास यात्रा जिले में चलने वाली है जिसमें दमोहवासी भी अपनी सहभागिता बढ़.चढ़ कर निभायेंगे और शासन से संबंधित जितनी भी जानकारियां और उपलब्धियां है उनके बारे में भी लोगों को अवगत करायेंगे। उन्होंने दमोह वासियों से आग्रह किया है कि विकास यात्रा कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाये। 

वैज्ञानिक परामर्शदात्री समिति की 23 वीं बैठक
दमोह कृषि विज्ञान केंद्र में 23वीं वैज्ञानिक परामर्शदात्री समिति की बैठक आज डॉ दिनकर शर्मा संचालक विस्तार सेवायें जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। कार्यक्रम की शुरूआत मॉं सरस्वती की पूजन से हुई तत्पश्चात् बैठक में उपस्थित सदस्यगणों का परिचय कराया गया। बैठक में प्रभारी वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख मनोज कुमार अहिरवार द्वारा खरीफ 2022 के केंद्र द्वारा किये गये कार्यो का विवरण एवं रबी 2022 की कार्ययोजना विस्तारपूर्वक प्रस्तुत की गई।

तदोपरांत समिति में उपस्थित सदस्यों द्वारा आगामी कार्ययोजना हेतु आवश्यक सुझाव प्रस्तुत किये गये। बैठक में जिले के उपसंचालक कृषि उप संचालक पशुपालन सहायक संचालक उद्यानिकी केयर इंडिया नीति आयोग एपीकोर एवं अन्य विभागों के विभागाध्यक्ष एवं प्रगतिशील कृषकों सहित सदस्यों की उपस्थिति रही। संचालन वैज्ञानिक डॉ राजेश द्विवेदी एवं प्रगति प्रतिवेदन और आगामी कार्ययोजना का प्रस्तुतिकरण तकनीकी अधिकारी डॉ रेशमा झारिया द्वारा किया गया। आभार वैज्ञानिक बीएल साहू द्वारा किया गया एवं केंद्र पर स्थापित विभिन्न प्रदर्शन इकाइयों का भ्रमण एवं मौसम से संबंधित जानकारी केंद्र के वैज्ञानिक राजेश खवसे एवं अनूप बड़गईयॉ द्वारा प्रदान की गई।

जनसेवा अभियान अंतर्गत स्वीकृति पत्र वितरण आज
दमोह।  मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अंतर्गत सागर संभाग जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं वार्ड स्तर पर अतिथियों की उपस्थिति में पात्र हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र आदेश का वितरण 03 जनवरी को दोपहर 12 बजे से किया जायेगा। साथ ही विदिशा में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम का लाईव प्रसारण प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं वार्ड स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में किया जाना सुनिश्चित किया गया है।अपर कलेक्टर नाथूराम गौड़ ने जिले के समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारियों से कहा है प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं वार्ड स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम मुख्य अतिथियों की उपस्थिति में किये जायें।
 ज्ञात हो कि जिले में आयोजित इन शिविरों में दमोह के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र से कुल 574 शिविर लागाये गये जिनमें 1 लाख 36 हजार158 आवेदन प्राप्त हुये जिनमें से 95 हजार 854 आवेदन स्वीकृत किये गये है।  इसी प्रकार समस्त जनपद पंचायतों के ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 460 शिविर लगाये गये जिनमें कुल 1 लाख 24 हजार 72 आवेदन प्राप्त हुये है जिसमें से 86 हजार 292 आवेदन स्वीकृत किये गये है। इसी प्रकार समस्त नगरपालिका पंचायतों के शहरी क्षेत्रों में कुल 114 शिविर लगाये गये जिनमें कुल 12 हजार 86 आवेदन प्राप्त हुये है जिसमें से 9 हजार 562 आवेदन स्वीकृत किये गये है।

Post a Comment

0 Comments