दमोह। आज 11 फरवरी 2023 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में बिजली चोरी संबंधी धारा 135ध्126 के प्रकरणों में भारी छूट। राशि रुपए 50 हजार तक के जुर्माना राशि के प्रकरणों में ब्याज में 100 प्रतिशत छूट तथा प्री लिटिगेशन में 30 प्रतिशत एवं कोर्ट केस प्रकरण में 20 प्रतिशत की छूट मिलेगी। अतः ऐसे उपभोक्ता जिनके परिसर में विद्युत अनियमितता पाए जाने पर प्रकरण बनाए गए हैं वह प्रकरणों में समझौता हेतु जिला न्यायालय दमोह में आज 11 फरवरी 2023 को पहुंचकर प्रकरण का निराकरण करा सकते हैं।
आक्रोशित ग्रामवासी ज्ञापन देने पहुचें कलेक्ट्रेट
दमोह।
गरीबों के हितार्थ के लिए सरकार जो हर महीने राशन बांटती है, उसका फायदा
अभाना ग्रामवासियों को नहीं मिल रहा। ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट पहुंची
महिलाओं ने बताया कि उन्हें पिछले 3 महीने से राशन नहीं मिला है। महिलाओं
ने शिकायत करते हुए कहा कि जब भी राशन लेनी जाती हैं तो सेल्समैन द्वारा
अभद्र भाषा में बात की जाती हैं।
अपर कलेक्टर श्री नाथूराम, जिला पंचायत
सीईओ श्री अजय श्रीवास्तव को आज ज्ञापन सौंपते हुए अभाना जिला पंचायत सदस्य
दृगपाल सिंह लोधी ने कहा कि अभाना सोसाईटी में जो अनियमितताएं हो रहीं है
उनका जल्द से जल्द निराकरण किया जाए और जिन जिन लोगों को पिछले कई महीनों
से राशन नहीं मिला, उन्हें जल्द ही राशन वितरित किया जाए। ज्ञापन देने बड़ी
संख्या में गॉव की महिलाएं एवं पुरुष पहुंचे जिनमे अमित शुक्ला, अतुल सेन,
बैना आदिवासी, गुड्डा वाल्मीकि, बाबूलाल नामदेव, महेश अहिरवार, कनैया पटेल,
नन्हें अहिरवार, राहुल कुशवाहा, इमरत पटेल, शत्रु अहिरवार, प्रीति
अहिरवार, सरोज पटेल, ममता पटेल, मजलि पटेल, हल्की पटेल सहित ढेरों महिलाएं,
पुरुष ज्ञापन में मौजूद रहें।
0 Comments