महिला आरक्षक का शव फांसी के फंदे पर झूलता मिला
दमोह
जिले के नोहटा थाने में पदस्थ एक महिला आरक्षक द्वारा फांसी के फंदे पर
झूल कर। जीवन लीला समाप्त कर दिए जाने का दुखद दर्दनाक घटनाकम सामने आया
है। सोमवार रात ज्योति चढ़ार नाम की महिला आरक्षक का शव पुलिस लाइन
स्थित निवास पर फांसी पर झूलता मिलने की खबर से हड़कंप के हालात निर्मित हो
गए और तत्काल ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
जबलपुर नाका चौकी के समीप पुलिस लाइन में निवासरत महिला आरक्षक ज्योति चढ़ार के फांसी पर झूलते मिलने की सूचना पर एसपी राकेश कुमार सिंह, आरआई संजय सूर्यवंशी, डीएसपी भावना दांगी, देहात थाना प्रभारी अमित मिश्रा, चौकी प्रभारी जबलपुर नाका राम अवतार पांडे, गरिमा मिश्रा सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी।
प्रभारी सीएसपी भावना दांगी ने बताया कि उक्त महिला आरक्षक नोहटा थाने में पदस्थ थी। डयूटी कर
वापिस निवास आई थी। जिसके बाद उसकी मौत की खबर सामने आई बताया जा रहा है कुछ समय पहले उसके बेटे की भी मौत हो गई थी जिस वजह से काफी सदमे में चल रही थी। मंगलवार को पंचनामा कार्यवाही उपरांत पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। मामले में विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है।
नोहटा में विधायक धर्मेंद्र लोधी पहुंचे विकास यात्रा लेकर
दमोह।
मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा प्रदेश संपूर्ण प्रदेश में निकाली जा रही जन
सेवा अभियान विकास यात्रा के तहत जबेरा विधानसभा में लगातार विकास यात्रा
सघन एवं नियमित चल रही है इस दौरान जबेरा विधायक इस दौरान विधायक जब विकास
यात्रा को लेकर अपने ग्रह ग्राम नोहटा पहुंचे तो नोहटा ग्राम वासियों के
द्वारा और घांघरी तिड्डा पर ग्राम वासियों के द्वारा गाजे बाजे के साथ एवं
पुष्प माला से विकास यात्रा लहराए जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी जी का
भव्य स्वागत किया गया इस दौरान विधायक घांघरी तिड्डा से पैदल बस स्टैंड
नोहटा ग्राम पंचायत बाजार मैदान पहुंचे वहां पर कन्याओं के द्वारा कलश रखकर
विधायक जी की स्वागत किया गया ।
इस दौरान विधायक ने फूलों की वर्षा कर
कन्याओं से आशीर्वाद लिया विधायक ने पर्सनल माला एवं शॉल श्रीफल देकर
वरिष्ठ जनों सम्मान कर आशीर्वाद प्राप्त किया विधायक ने सभा को संबोधित
करते हुए करोड़ों रुपए के भूमि पूजन एवं लोकार्पण किए इस दौरान विधायक ने
बारी-बारी से विस्तृत जानकारी देते हुए सभी निर्माण कार्यों का जनता के
समक्ष रखा.. सभा के दौरान भारी संख्या में लगभग 2000
लोगों ने खड़े होकर विधायक का अभिवादन किया विधायक ने जनता को संबोधित करते
हुए कहा कि आप सभी के आशीर्वाद से आज मैं विधायक बना हूं और आप लोग मेरे
परिवार के सदस्य हैं आपकी समस्या में भी समस्या है आने वाले समय में नोहटा
को आदर्श ग्राम बनाएंगे ।
उन्होंने जनता के बीच स्ट्रीट लाइट, रोड निर्माण,
होने वाले खेल ग्राउंड का निर्माण निर्माण श्री हनुमान मंदिर जीर्णोद्धार,
जैसे विभिन्न निर्माण कार्यों को जनता के बीच रखना जबेरा
विधायक निरंतर विकास यात्रा लेकर हर ग्राम पंचायत स्तर पहुंच रहे हैं और
सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता के बीच रख रहे हैं एवं उन योजनाओं
का लाभ दिलाने का प्रयास निरंतर कर रहे हैं योजनाओं से संबंधित सभी अधिकारी
विधायक के साथ चल रहे हैं प्रयास कर रहे हैं कि पात्र हितग्राहियों को
लाभार्थ किया जाए। इस दौरान विधायक सौलहवे दिवस शाखा, घांघरी, नोहटा,
बीजाडोंगरी, गूढ़ा, खमरिया मौजीलाल, मुंडारी मैं विकास यात्रा लेकर पहुंचे
इस दौरान पूर्व सांसद चंद्रभान सिंह सांसद प्रतिनिधि रूपेश सेन, मूरत सिंह,
सरपंच श्रीमती सोनम, राम सिंह यादव लंबरदार, कूके यादव यादव, भावसिह लोधी
सत्येन्द्र सिंह , तेंदूखेड़ा नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश जैन,मंडल अध्यक्ष
सतपाल सिंह, भारत सिंह, गोविंद सिंह, सचिन जैन, भूपेश गंधर्व संग्राम सिंह
पूर्व सरपंच राम प्रसाद राय और, पप्पू राय, संदीप यादव, उमेश यादव,अनुराग
नेमा, सहित भारी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता एवं जनता मौजूद रही।
राहुल सिंह के साथ विकास यात्रा बलारपुर पहुंची
दमोह। कैबिनेट मंत्री राहुल सिंह के साथ सोमवार को दमोह विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा बलारपुर पहुंची। जहां ग्रामीणों ने मंत्री जी का तथा मंत्री जी द्वारा सभी वरिष्ठ ग्राम वासियों व कार्यकर्ताओं का माल्यार्पण से स्वागत किया गया। जनहित संकल्पों के विस्तार हेतु मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान विकास यात्रा के अंतर्गत आज ग्राम पंचायत. बलारपुर पिपरिया टिकरी टिकरी बुजुर्ग बम्होंरी भर्रया ;जन चौपाल में सभा आयोजित हुई। जिसमें सरकार द्वारा चलाई जा रही जन.हितेषी योजनाओ के बारे में विस्तृत जानकारी दी। एवं आम जनमानस की समस्याओं का निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। आज ग्राम पंचायत. बलारपुर पिपरिया टिकरी टिकरी बुजुर्ग बम्होंरी में स्वीकृत हुए सभी नए निर्माण कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया। जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि राजू ठाकुर भाजपा मंडल प्रभारी राघवेंद्र सिंह परिहार मंडल अध्यक्ष बृजेश ठाकुर युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष भारत यादव आदि की उपस्थिति रही।
दमोह। कैबिनेट मंत्री राहुल सिंह के साथ सोमवार को दमोह विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा बलारपुर पहुंची। जहां ग्रामीणों ने मंत्री जी का तथा मंत्री जी द्वारा सभी वरिष्ठ ग्राम वासियों व कार्यकर्ताओं का माल्यार्पण से स्वागत किया गया। जनहित संकल्पों के विस्तार हेतु मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान विकास यात्रा के अंतर्गत आज ग्राम पंचायत. बलारपुर पिपरिया टिकरी टिकरी बुजुर्ग बम्होंरी भर्रया ;जन चौपाल में सभा आयोजित हुई। जिसमें सरकार द्वारा चलाई जा रही जन.हितेषी योजनाओ के बारे में विस्तृत जानकारी दी। एवं आम जनमानस की समस्याओं का निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। आज ग्राम पंचायत. बलारपुर पिपरिया टिकरी टिकरी बुजुर्ग बम्होंरी में स्वीकृत हुए सभी नए निर्माण कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया। जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि राजू ठाकुर भाजपा मंडल प्रभारी राघवेंद्र सिंह परिहार मंडल अध्यक्ष बृजेश ठाकुर युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष भारत यादव आदि की उपस्थिति रही।
0 Comments