Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

दमोह रक्षित केंद्र में ग्राम/नगर सुरक्षा समिति का जिला स्तरीय सम्मेलन संपन्न.. एसपी ने सक्रिय ग्राम रक्षा समिति सदस्यों को कैप, केन, व्हीसिल, जैकेट आदि वितरण करके मार्गदर्शन प्रदान किया..

ग्राम/नगर सुरक्षा समिति का जिला स्तरीय सम्मेलन

दमोह। रक्षित केन्द्र दमोह में श्री राकेश कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक के निर्देशन, श्री शिवकुमार सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दमोह के मार्गदर्शन व श्री संजय सूर्यवंशी रक्षित निरीक्षक दमोह के द्वारा जिला स्तरीय ग्राम/नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों का जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में ग्राम/नगर सुरक्षा समिति के कुल 200 सक्रिय सदस्य एवं पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। 

प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान उपरांत पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दमोह द्वारा अपना मार्गदर्शी, ऊर्जावान एवं प्रेरणादायी उद्बोधन दिया गया। पुलिस अधीक्षक जिला दमोह द्वारा अपने उद्बोधन में बताया कि पुलिस का कार्य अपराधों पर नियंत्रण, कानून व्यवस्था बनाये रख समाज में शांति व्यवस्था स्थापित करना है।


 जिसमें ग्राम/नगर सुरक्षा समिति के सदस्य अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है तथा पुलिस के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर काम करते है। उद्बोधन उपरांत पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा समिति के कुछ सदस्यों को डियूटी के दौरान उपयोग में आने वाली सामग्री जैसे कैप, केन, व्हीसिल, जैकेट आदि का वितरण किया।

Post a Comment

0 Comments