Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

बीड़ी कोलोनी क्षेत्र बना अवैध गांजा की मंडी.. कोतवाली पुलिस ने 85 हजार के गांजे के साथ एक महिला सहित तीन को पकड़ा.. इधर जबेरा क्षेत्र में विधायक की विकास यात्रा को काले झंडे दिखाने वाले को.. नोहटा पुलिस ने हवालात की हवा खिलाई..

अवैध गांजे के साथ एक महिला सहित तीन गिरफ्तार

दमोह। एसपी राकेश कुमार सिंह एवं एएसपी शिव कुमार सिंह के निर्देशन में कोतवाली पुलिस ने अवैध गांजा तस्करी मामले में कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ गांजे रखे हुए एक महिला सहित तीन आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। कोतवाली पुलिस की टीम ने आरोपियों के कब्जे से 8 किलो 450 ग्राम गांजा बरामद किया है जिसकी कीमत करीब 84 हजार 500 रुपये बताई गई है। आरोपी बीड़ी कॉलोनी निवासी योगेंद्र गोंड, मोनू खटीक और अनीता राठौर के खिलाफ नारको एक्ट के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई की गई है।
मामले की जानकारी कोतवाली मैं आयोजित प्रेस कॉन्स में सीएसपी इंचार्ज भावना दांगी द्वारा दी गई। कार्यवाही करने वाली टीम में टीआई कोतवाली विजय सिंह राजपूत,सब इंस्पेक्टर रोहित कुमार द्विवेदी, एएसआई अलजार सिंह, प्रधान आरक्षक अनिल गौतम, प्रधान आरक्षक डेलन, राकेश अठया साइबर सेल आरक्षक ओमप्रकाश, आरक्षक नरेंद्र, आरक्षक योगेंद्र, आरक्षक रूपनारायण,आरक्षक नवीन, महिला आरक्षक साक्षी शांडिल्य शामिल रहे।
काले झंडे दिखाने वाले को हवालात की हवा खिलाई
दमोह।
जबेरा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा विधायक धर्मेंद्र सिंह की विकास यात्रा का भगवती मानव कल्याण संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं द्वारा एक सप्ताह में दूसरी बार काले झंडे दिखाने का घटनाक्रम सामने आया है। पिछले दिनों तेंदूखेड़ा क्षेत्र में जिबेरा विधायक की विकास यात्रा को काले झंडे दिखाए गए थे वहीं 18 फरवरी की रात नोहटा थाना क्षेत्र के डूमर गांव में विकास यात्रा को काले झंडे दिखाए गए।
 जिसके बाद संगठन कार्यकर्ता और बडगुवां डूमर पंचायत के घोटालों को लेकर शिकायते करते रहे सतेंद्र सिंह लोधी को नोहटा पुलिस के गुस्से का शिकार होना पड़ा। एसपी आफिस पहुचे संगठन कार्यकर्ताओं ने नोहटा थाना प्रभारी द्वारा अकारण हवालात में बंद करके प्रताड़ित करने के मामले की शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की है।

Post a Comment

0 Comments