Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

जबेरा विधायक की विकास यात्रा में भाजपा की सदस्यता.. इधर कांग्रेस की हाथ जोड़ो यात्रा में केंद्रीय मंत्री और बसपा विधायक पर निशाना.. सेवादार बागेश्वर धाम रवाना, कांग्रेस अध्यक्ष को सातों ब्लाकों की जिम्मेदारी.. फरार 17 आरोपियों पर ईनाम घोषित..

जबेरा विधायक की विकास यात्रा में भाजपा की सदस्यता
दमोह। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश अनुसार संपूर्ण मप्र में एक साथ निकाली जा रही विकास यात्रा 5 से 25 फरवरी तक चलेगी प्रत्येक विधानसभा में जनसेवा अभियान विकास यात्रा का नाम दिया गया है इसी क्रम में दमोह जिले की सबसे बड़ी विधानसभा जबेरा में विकास यात्रा निकाली जा रही है जिसका नेतृत्व धर्मेंद्र सिंह लोधी कर रहे हैं और वह हर ग्राम पंचायत स्तर पर पहुंचकर सभाओं को संबोधित करते हुए सरकार की जन हितेषी योजनाओं की जानकारी विस्तृत रूप से जनता के बीच में रख रहे हैं।  पात्र हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित कर उन्हें सम्मानित करने का कार्य कर रहे हैं।  गरीब पात्र हितग्राहियों को लाभ ना मिलने जैसी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को जमकर फटकार लगाते हुए निर्देशित करते हैं कि जल्द से जल्द पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाने के लिए निर्देशित कर रहे हैं
लापरवाही करने पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं उन्होंने कहा कि अगली बार जब मैं ग्राम स्तर पर आऊ तो  हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ मिल जाए नहीं तो पंचायत स्तर के अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी इस दौरान विधायक ने जनपद जबेरा ग्राम पंचायतें परस्वाहा, झरौली, पटना मानगढ़, मनगुवांघाट, रोड ,सगरा, विकास यात्रा लेकर पहुंचे विकास यात्रा के दौरान सरकार की जन हितेषी योजनाओं से प्रभावित होकर ग्राम पंचायत स्तर पर लोगों के द्वारा भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की जा रही है जिसमें नन्हे भाई सींग,उत्तम सींग,मरु सींग,शिवम लोधी ने पार्टी की सत्ता ग्रहण की।
कावड़ यात्रा में सम्मिलित हुए जबेरा विधायक
ग्वारीघाट से शुरू हुई विशाल कावड़ यात्रा जागेश्वर धाम शिव मंदिर बांदकपुर के लिए चल रही कांवड़ यात्रा में जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी सम्मिलित हुए उन्होंने कांवरियों का स्वागत श्रीफल देकर किया एवं साथ चले हजारों की संख्या में चल रही कांवड़ यात्रा  महादेव घाट मैं रात्रि विश्राम के बाद शुरू हुई और खमरिया पहुंचने पर जबेरा विधायक कावड़ यात्रा में सम्मिलित हुए।
हाथ जोड़ो यात्रा, केंद्रीय मंत्री व बसपा विधायक पर निशाना
दमोह जिले के पथरिया में कांग्रेश की हाथ जोड़ो यात्रा के दौरान पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह का अध्यक्ष नहीं बन पाने का दर्द खुले मंच से साफ तौर पर झलकता नजर आया।
उन्होंने केंद्रीय मंत्री और दमोह सांसद प्रहलाद पटेल और पथरिया से बसपा विधायक श्रीमती रामबाई सिंह का नाम लिए बिना नगर पालिका अध्यक्ष चुनाव के दौरान विचार धारा के विपरीत जाकर कांग्रेस का अध्यक्ष बनने से रोकने के लिए दोनों दलों पर मिलीभगत का आरोप लगा डाला। 
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव पटेल और जिला कांग्रेस अध्यक्ष रतन चंद जैन सहित अनेक कांग्रेसी नेताओं की मौजूदगी रही। 
सेवादार बागेश्वर धाम रवाना.. बागेश्वर धाम में महाशिवरात्रि पर होने वाले विशाल आयोजन में सेवाएं देने विधायक अजय टंडन के साथ बड़ी संख्या में सेवादार टंडन बगीचा से देर रात रवाना हुए।
बागेश्वरधाम में महाशिवरात्रि पर्व पर होने बाले 121 कन्या विवाह कार्यक्रम में सेवा देने के लिए सेवादारो की स्पेशल बस
दमोह विधायक अजय टंडन के नेतृत्व में आधीरात को दमोह से रवाना हुई।इस दौरान सभी भक्तों को उत्साह जयकारों के साथ देखने लायक रहा।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष को दी सातों ब्लाकों की जिम्मेदारी
दमोह।
मप्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा माननीय जिला कलेक्टर महोदय को पत्र के माध्यम से जिला कांग्रेस अध्यक्ष रतनचंद जैन को संगठनात्मक कार्यो के संचालन हेतु अध्यक्ष जिला कांग्रेस को निर्वाचन संबंधी मतदाता के पुनिरीक्षण कार्य एवं अन्य कार्यो में सहयोग प्रदान करने की बात कही है। उकृशय की अधिक जानकारी देते हुए सतीश जैन ने बताया कि रतनचंद जैन को दमोह ग्रामीण क्षेत्रों के सातों ब्लाकों की निर्वाचन से लेकर संगठनात्मक गतिविधियों को लेकर पार्टी द्वारा चलाई जा रही गांधी चौपाल हाथ से हाथ जोड़ो अभियान कार्यक्रम सक्रियता से लेकर निश्चित अवधि में पूरा करने के निर्देश दिये गयें।

 सत्रह आरोपियों पर 36 500 रू का ईनाम घोषित
दमोह। एसपी राकेश कुमार सिंह ने जिले के विभिन्न थानों में दर्ज 16 प्रकरणों में फरार चल रहे 17 रोपियों पर 36 हजार 500 रूपये का ईनाम घोषित किया है। थाना तेन्दूखेड़ा के पास्को एक्ट के तहत फरार आरोपी सचिन पिता कड़ोरी गौड़ निवासी ग्राम अमवाही थाना तेन्दूखेड़ा पर 5 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया है। थाना तेन्दूखेड़ा के धारा 399, 402, 25 27 आर्म्स एक्ट के तहत फरार आरोपी तिलक सींग लोधी पिता बटई लोधी निवासी ग्राम बांसी, थाना तारादेही के धारा 420 467 468 471 120 बी 34, 6;1 मप्र निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम 2000 के तहत फरार आरोपी नवीन तिवारी पिता सुरेन्द्र तिवारी एवं अवनि दीक्षित पति नवीन तिवारी निवासी महर्षि कॉलोनी के पास महावीर कॉलोनी गोरखपुर जबलपुर, थाना पथरिया के के धारा 363 के तहत फरार आरोपी संदेही विवेक ऊर्फ महेश पटेल निवासी रहली जिला सागर,  धारा 363 के तहत संदेही फरार आरोपी महेन्द्र राय निवासी मड़िया सतपारा पर तीन तीन हजार रूपये का इनाम घोषित किया है।
इसी प्रकार थाना प्रभारी मड़ियादौ के प्रकरण धारा 394 347 के तहत स्थाई बारंटी मुफीद ऊर्फ कुक्का पिता मजहम खान, निवासी चांदमारी, परषोत्तमपुर थाना कोतवाली जिला पन्ना पर 2 हजार 500 रूपये का ईनाम घोषित किया है। थाना मड़ियादौ के धारा 4.6 ख गौवंश प्रति अधि 66 192ए 130 177 3 181 एमव्ही एक्ट के तहत स्थाई वारंटी सब्बीर पिता नन्ने खान निवासी बेरछा मंडी शाजापुर, थाना रजपुरा के प्रकरण धारा 379 के तहत स्थाई वारंटी लक्ष्मन पिता फुल्ला यादव निवासी ग्राम बटियागढ़, प्रकरण धारा 307 341 294 के तहत स्थाई वारंटी मुरली पिता मायाराम बारेला निवासी ग्राम सिंगपुर थाना रजपुरा, प्रकरण धारा 33; 1 वन अधिनियम के तहत स्थाई वारंटी होमला पिता नरू आदिवासी निवासी चूना थाना रजपुरा पर दो दो हजार रूपये का ईनाम घोषित किया है।
थाना मड़ियादो के प्रकरण धारा 323 294 34 506 के तहत स्थाई वारंटी हरिचरण पिता मूरलीधर अहिरवार निवासी इन्द्रा आवास कॉलोनी मड़ियादो, थाना रजपुरा के प्रकरण धारा 33;1 ग  वन अधिनियम के तहत स्थाई वारंटी मनसू पिता नरू आदिवासी निवासी चूना;ढूला, थाना रजपुरा प्रकरण धारा 447 323 294 34 के तहत स्थाई वारंटी अमरा पिता बल्ला बंजारा निवासी ग्राम हरदुटोला थाना मड़ियादो के प्रकरण  धारा 25 27 आर्म्स एक्ट के तहत स्थाई वारंटी भगवत पिता परषोत्तम तिवारी निवासी ग्राम छापर थाना सटई जिला छतरपुर, प्रकरण धारा 323 294 324 34 3;2 5 एससीएसटी एक्ट के तहत स्थाई वारंटी शुक्ला लोधी पिता बैजनाथ लोधी निवासी चंदेना थाना मड़ियादो एवं थाना मड़ियादो के प्रकरण धारा 379 के तहत फरार स्थाई वारंटी मुकीम ऊर्फ कुक्का पिता मजहम खान निवासी चांदमारी थाना कोतवाली जिला पन्ना पर एक.एक हजार रूपये का ईनाम घोषित किया है।      

Post a Comment

0 Comments