Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

8 ब्लाक अकादमिक समन्वयकों एवं 56 जनशिक्षकों के आदेश जारी.. माता रूकमणी की प्रतिमा कुण्डपुर मठ में पुनः स्थापना हेतु निकाली वाहन रैली.. कांग्रेस का धरना प्रदर्शन 6 फरवरी को.. एसपी ने 24 फरार आरोपियों पर 87 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया..

8 ब्लाक समन्वयक एवं 56 जनशिक्षकों के आदेश जारी
दमोह। सर्वशिक्षा अभियान अंतर्गत जिले में नवगठित 56 जनशिक्षा केन्द्रों में जनशिक्षकों के नाम निर्देशन एवं जनपद शिक्षा केन्द्रों में विकासखंड अकादमिक समन्वयकों की पदस्थापना बरीयता के आधार पर उच्च श्रेणी शिक्षक व माध्यमिक शिक्षकध्अध्यापकों की अंतिम सूची अनुसार विकासखंड अकादमिक समन्वयक एवं जनशिक्षकों के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु काउसंलिंग आयोजित की गई थी।
 काउसंलिंग में शिक्षकों के द्वारा लिये गये पदानुसार एवं जिला स्तरीय समिति की जॉच उपरांत कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य के अनुमोदन पश्चात 18 विकासखंड अकादमिक समन्वयकों एवं 56 जनशिक्षकों के आदेश जारी किये गये। कलेक्टर श्री चैतन्य द्वारा निर्देशित किया गया है कि जारी आदेशानुसार शिक्षकों को अपने पदांकित पद व स्थान पर 07 दिवस के भीतर ज्वाईन करना अनिवार्य होगा अन्यथा कि स्थिति में आदेश स्वमेव निरस्त माना जायेगा।  

 कुण्डपुर में  रूकमणी की प्रतिमा स्थापना हेतु वाहन रैली
दमोह
दमोह जिले की आस्था की प्रतीक माता रूकमणी की प्रतिमा को दमयंती संग्रहालय से पुनः कुण्डलपुर मठ में स्थापित करने की मांग को लेकर युवा जागृति मंच द्वारा विशाल वाहन रैली का आयोजन किया गया। ज्ञात हो कि कुण्डलपुर मे रूकमणी मठ से माता की मूर्ति 4 फरवरी 2002 को चोरी हो गई थी जो बरामद होने के बाद विदिशा के ग्यारसपुर संग्रहालय में रखी गई थी कई संगठनों के लगातार प्रयास से वर्ष 2019 में उसे दमोह संग्रहालय लाया गया जिससे मूर्ति को जल्द कुण्डलपुर में विराजित करने की जनता को आशा थी। परंतु इस ओर कोई सकारात्मक पहल न होने से एक बार पुनः मूर्ति स्थापना की मांग जोर पकड रही है। जनता के मन में यह प्रश्न है कि आखिर क्या कारण है कि 21 वर्ष बीतने पर भी मूर्ति यथास्थान विराजित नहीं हो पा रही हैं इसी को लेकर साधु संत तथा सामाजिक संगठन लगातार ज्ञापन व प्रदर्शन कर इस ओर सरकार का ध्यान आकर्षित करा रहे है। 

आज आयोजित रैली कीर्तिस्तंभ से प्रारंभ होकर प्रमुख मार्गो से होकर संग्रहालय पहुॅंची जहॉं मुख्यमंत्री के नाम प्रशासन की ओर से उपस्थित तहसीलदार अरविन्द यादव को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान रतनचंद्र जैन, परम यादव, वीरेन्द्र ठाकुर, पप्पू कुशवाहा, मानक पटेल, प्रदीप पटेल, संजय चौरसिया, उमाशंकर चौबे, दिनेश मिश्रा, के.के.अग्रवाल, मनोज देवलिया, अजय जाटव, हेमंत पटेल, धर्मवीर राय, राशु चौहान, पवन गुप्ता, कमलेश उपाध्याय, श्रीराम ठाकुर, मानक राय, भूपेन्द्र आजमानी, के.के.वर्मा, राजकुमार कछवाहा, ताना देशमुख, बबलू राज, श्रीकांत तिवारी, राम गौतम, राजेन्द्र तिवारी, शंकर गौतम, अजय पारोचे, नरेश अहिरवाल, सतेन्द्र सिंह, ओम पाण्डे, नीलेश राय, भरत राज, राजेन्द्र चौहान, शैलेन्द्र जड़िया, पूर्वेद सिंह, जगदीश सिंह, रजनी ठाकुर, मंजूषा चौबे, कमला निषाद, प्रभात मिश्रा, प्रगति मिश्रा, रजनी यादव, हेमराज भैया, रमेश राठौर, विनोद पटैल, गौरव राय, अरविन्द अवस्थी सहित सैकड़ों की संख्या में धर्मप्रेमी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आभार मंच के अध्यक्ष नितिन मिश्रा ने व्यक्त किया।

जिला कांग्रेस का धरना प्रदर्शन 6 फरवरी को
दमोह।
अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के राष्ट्रव्यापी आव्हान पर केन्द्र की मोदी सरकार अपने करीबी दोस्तों और चुनिंदा अरबपतियों को फायदा पहुंचाने एवं वर्तमान में मोदी सरकार द्वारा अपनी समूह में एलआईसी और एससीआई जैसी सरकारी संस्थानों के बेहद जोखिम भरे लेनदेन और निवेश ने भारत के निवेश को एलआईसी के 29 करोड़ो पालसी धारको और एसबीआई के 45 करोड़ो खाता धारको पर प्रतिकूल प्रभाव डाला हैं। मोदी सरकार द्वारा अड़ानी समूह को अरबो खरबो का लाभ पहुंचाकर एसआईसी एवं एसबीआई में अपनी गाढ़ी कमाई लगाने वाले व्यक्तियों की कमाई से छेड़छाड़ की है उसको लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रतनचंद जैन एवं विधायक अजय टंडन के मुख्य अतिथ्य में 6 फरवरी को दोपहर 12 बजे 2 बजे तक किल्लाई चौराहा पर स्थित स्टेट बैंक के सामने जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया है। जिसमे जिले के समस्त ब्लॉक उपब्लॉक, अध्यक्ष मोर्चा संगठनों प्रकोष्ठों विभागों के अध्यक्ष मंडलम सेक्टर अध्यक्ष धरना को संबोधित करेगें धरना में कांग्रेस कार्यकर्ताओं आम जनता से अधिक से अधिक उपस्थिति की अपील की हैं।

  24 अज्ञात फरार आरोपियों पर 87 हजार का ईनाम

दमोह। पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने दमोह जिले के 24 प्रकरणों में फरार अज्ञात 24 आरोपियों पर 87 हजार  रूपये का ईनाम घोषित किया है। उन्होंने 1 अज्ञात आरोपी पर 10 हजार रूपयेए 4 अज्ञात आरोपियों 5 हजार रूपये के मान से 20 हजार रूपये एवं 19 अज्ञात आरोपियों पर 3 हजार रूपये के मान से 57 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया है।
  पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने प्रकरणों की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये थाना पटेरा के अपराध क्रमांक 07 2023 धारा 457 380 ताहि में फरार अज्ञात आरोपी पर 10 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया है। उन्होंने थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 86 2023 धारा 457 380 ताण्हिण् के तहत फरार अज्ञात आरोपीए थाना पथरिया के अपराध क्रमांक 57ध्2023 धारा 457 380 ताण्हि में फरार अज्ञात आरोपी थाना दमोह देहात अपराध क्रमांक 61 2023 धारा 457 380 ताहि में फरार अज्ञात आरोपी अपराध क्रमांक 13 2023 धारा 457 380 ताहि में फरार अज्ञात आरोपी पर पांच पांच हजार रूपये का ईनाम घोषित किया है।
इसी प्रकार थाना कोतवाली दमोह अपराध क्रमांक 924 2022 धारा 363 ताहि के तहत अज्ञात फरार आरोपी अपराध क्रमांक 33 21  धारा 363 ताहि के तहत अज्ञात फरार आरोपी अपराध क्रमांक 951 20 धारा 363 ताहि में फरार अज्ञात आरोपी अपराध क्रमांक 949 2022 धारा 379 ताहि के तहत अज्ञात फरार आरोपी थाना दमोह देहात के अपराध क्रमांक 645 2022  धारा 363 ताहि में फरार अज्ञात आरोपी थाना नोहटा  के अपराध क्रमांक 605 22 धारा 363 ताहि में फरार अज्ञात आरोपी थाना मड़ियादौ के अपराध क्रमांक 343 2022 धारा 363 ताहि में फरार अज्ञात आरोपी थाना मड़ियादौ के अपराध क्रमांक 170 2019  धारा 363 ताहि में फरार अज्ञात आरोपी अपराध क्रमांक 20 2016  धारा 363 ताहि में फरार अज्ञात आरोपीए थाना रनेह के अपराध क्रमांक 85 22 धारा 363 ताण्हि में फरार अज्ञात आरोपी अपराध क्रमांक 134 22 धारा 363 ताहि में फरार अज्ञात आरोपी थाना बटियागढ़ के अपराध क्रमांक 374 2020  धारा 363 ताहि में फरार अज्ञात आरोपी थाना बटियागढ़ के अपराध क्रमांक 53 2019 धारा 363 ताहि में फरार अज्ञात आरोपी थाना तेन्दूखेड़ के अपराध क्रमांक 236 2022 धारा 363 ताहि में फरार अज्ञात आरोपी थाना तेजगढ़ के अपराध क्रमांक 27 2023 धारा 363 ताहि में फरार अज्ञात आरोपी थाना तारादेही के अपराध क्रमांक 172 22  धारा 363 ताहि में फरार अज्ञात आरोपी अपराध क्रमांक 01 2018  धारा 363 ताहि में फरार अज्ञात आरोपी अपराध क्रमांक 167 2022  धारा 363 ताहि में फरार अज्ञात आरोपी तथा थाना तारादेही के अपराध क्रमांक 05 2021 धारा 363 ताहि में फरार अज्ञात आरोपी पर 3.3 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया है।

 पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने जानकारी दी है कि उक्त मामलों में अज्ञात फरार आरोपियों को जो कोई व्यक्ति विधिसंगत शक्तियों का प्रयोग कर अज्ञात आरोपियों को गिरफ्तार करेगा या करायेगा या ऐसी सूचना देगा जिसके आधार पर उसकी गिरफ्तारी संभव हो सके ऐसे व्यक्ति सूचनाकर्त्ता को पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरूस्कार से पुरूस्कृत किया जायेगा। उक्त ईनाम प्रदान करने के संबंध में पुलिस अधीक्षक का निर्णय अंतिम होगा।

Post a Comment

0 Comments