रूकमणी माता को कुन्डलपुर में स्थापित करने की मांग
दमोह।
जिले की धार्मिक आस्था का प्रतीक मात्रा रूकमणी की मूर्ति को पुनः
कुन्डलपुर मठ में स्थापित करने की मॉंग जोर पकड़ने लगी है। जिसको लेकर
पुरातत्वेत्ता सागर के नाम प्रभारी अधिकारी दमयंती संग्रहालय दमोह को
ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञात हो कि 4 फरवरी 2002 को माता रूकमणी जी की मूर्ति
कुन्डलपुर से चोरी हो गई थी जो पुलिस द्वारा चोरो के पास से जब्त कर विदिशा
के ग्यारसपुर संग्रहालय में रख गई थी। कई संगठनों की मॉंग के आधार पर
मूर्ति को दमोह लाया गया परंतु उसे कुन्डलपुर की जगह दमयंती संग्रहालय दमोह
में वर्ष 2019 में स्थापित कर दिया गया।
जनभावना मूर्ति को यथास्थान
स्थापित कराने की है जिसको लेकर साधु संतों एवं संगठनों द्वारा लगातार मॉंग
की जा रही हैं परंतु प्रशासन शासन द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नहीं की जा
रही है जिस कारण माता रूकमणी स्थापना मंच का गठन कर ज्ञापन सौपा गया और 4
फरवरी 2023 के पूर्व माता को पुनः स्थापित करने की मॉंग के साथ प्रशासन को
यह भी स्पष्ट किया गया कि जनभावना का ध्यान रखे अन्यथा इस संबंध में वृहद
आंदोलन शीघ्र किया जायेगा। मंच द्वारा समस्त धर्मप्रेमीजनों से इस हेतु
सहयोग कर आग्रह किया गया है। ज्ञापन देते समय नितिन मिश्रा, एड. वीरेन्द्र
ठाकुर, अजय जाटव, पवन गुप्ता, के.के.अग्रवाल, सतीश त्रिपाटी, कोमल अहिरवाल,
उमाशंकर चौबे, राजकुमार कछवाहा, नरेश विश्वकर्मा, पप्पू कुशवाहा,
परूषोत्तम पटेल, मंदीप, अतुल शुक्ला, बलराम ठाकुर, चंदन ताम्रकार सहित
धर्मप्रेमीजन उपस्थित रहे। पूर्व विधायक प्रतिनिधि समेत कई ने ली कांग्रेस की सदस्यता
दमोह।
पूर्व में मध्यप्रदेश की एकमात्र दमोह विधानसभा चुनाव में जिस तरह भारतीय
जनता पार्टी की शिकस्त हुई थी और विधानसभा के कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर
दबाब बनाया गया था किन्तु विधायक अजय टंडन ने जिले के कांग्रेस
कार्यकर्ताओं को सक्रिय और गतिशील बनाते हुए सपूर्ण जिले में कांग्रेस परचम
लहराते हुए ब्लाकां में सर्वाधिक सरपंच पदो पर जिला पंचायत एवं नगर पालिका
अध्यक्ष पद पर कांग्रेस पार्टी का कब्जा करते हुए विरोधियों को माकूल जबाब
दिया था।
विधायक अजय टंडन की कार्यशैली और सक्रियता को देखते हुए पूर्व
विधायक प्रतिनिधि पवन गुप्ता, मंदीप सिंह खनूजा, अतुल शुक्ला समेत उनके
साथियों ने भैया टंडन के निर्देशन में घर वापिसी की। साथ ही उन्होंने कहा
कि जो भी कार्यकर्ता निस्वार्थ भाव से कांग्रेस में आना चाहते है उनका सभी
का स्वागत है। उन सभी को जिला कांग्रेस कार्यालय में जिला कांग्र्रेस कमेटी
अध्यक्ष मनु मिश्रा, कार्यकारी अध्यक्ष संजय चौरसिया, सेवादल अध्यक्ष
वीरेन्द्र राजपूत, राजा रौतेला, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, गोविन्द भायल, अनिल
जैन ने फूल मालाये पहिनाकर उन सभी की घर वापिसी कर स्वागत कर कहा कि जो
युवा राह भटक गये थे उनके पुनः शामिल होने से संगठन में और गति आयेगी। इस
अवसर पर के.के.अग्रवाल, मुन्ना कुरैशी, खिल्लू ठाकुर, महेन्द्र पटेल,
विक्की ठाकुर, विजय रैकवार, अजय जाटव, राजा अली, गजराज सींग, टेकसींग,
सुन्दरलाल सहित अनेको कांग्रेसजनों की उपस्थिति रही।
भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा की जिला बैठक संपन्न
दमोह। भाजपा जिला
कार्यालय में पिछड़ा वर्ग मोर्चा की सांगठनात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला अध्यक्ष एड प्रीतम
सिंह लोधी, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश महामंत्री संजय राय, भाजपा जिला
उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी पिछड़ा वर्ग मोर्चा अमित गोलू बजाज, पिछड़ा
वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष भोले सराफ, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक
सौरभ नेमा जिला महामंत्री महेंद्र सिंह राठौर बिट्टू मंचासीन रहे। अतिथियों
के द्वारा सर्व प्रथम पंडित दीनदयाल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप
प्रज्ज्वलन किया गया। बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष एड प्रीतम सिंह ने
कहा कि भाजपा के द्वारा पिछड़े वर्ग के लिए प्रदेश सरकार एवं केंद्र सरकार
के द्वारा जिन योजनाओ को बनाया गया है उन योजनाओ को पार्टी के प्रत्येक
कार्यकर्ता बूथ स्तर तक लें जाने का प्रयास करें। पार्टी
मैं व्यक्ति वादी नहीं वल्कि संगठन से जुड़कर कार्य करें, संगठन से जुड़े
हुये कार्यकर्त्ता का पार्टी सदैव ख्याल रखती है,कार्यकर्त्ता को पार्टी
सर्वप्रथम होनी चाहिए, कार्यकर्त्ता से ही पार्टी आज विश्व की सबसे बड़ी
पार्टी मानी जाती है ।प्रदेश महामंत्री पिछड़ा वर्ग मोर्चा संजय राय ने कहा
की यह वर्ष चुनावी वर्ष है सबको मिल जुलकर ओबीसी मोर्चा के पदाधिकारियों
एबं कार्यकर्त्ता को नगर केंद्र, मंडल स्तर पर काम करें, एवं मध्यप्रदेश की
योजनाओं को प्रसारित करें।पिछड़ा वर्ग मोर्चा दमोह के प्रभारी एवं जिला
उपाध्यक्ष अमित बजाज ने कहा की सभी मंडल प्रभारी अपने अपने मंडल में
प्रवास करें, प्रत्येक प्रभारी उन मंडल में साप्ताहिक बैठक कर संगठन के
करणीय कार्यों को करे। पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला
अध्यक्ष भोले सराफ ने जिला कार्यकारिणी व मंडल अध्यक्ष से अपने अपने मंडल में ओबीसी वर्ग के साथ साथ सभी वर्गों को भाजपा की
योजनाओं का लाभ दिलवाने की वात कही, उन्होंने कहा की प्रदेश में ओबीसी
समाज की संख्या काफी निवासरत है, सभी को प्रदेश सरकार की योजनाओं का प्रचार
प्रसार के माध्यम से अवगत कराये। बैठक का संचालन शिव
शंकर पटेल एवं आभार महेंद्र राठौर बिट्टू ने माना। बैठक मैं जिला उपाध्यक्ष
अभिषेक राय, मुन्ना यादव, शिवकुमार कुर्मी, इंद्रजीत सिंह, जिला मंत्री
अरुण सोनी, कोषाध्यक्ष नर्मदा साहू, कार्यालय मंत्री दीपक गुप्ता, एवं समस्त
मण्डल अध्यक्ष सहित मोर्चा के जिला पदाधिकारी एवं मंडल अध्यक्ष
महामंत्री कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
0 Comments