Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

तेंदूखेड़ा रामादेवी मार्ग पर तीन राहगीरो को टक्कर मारकर बोलेरो पलटी.. एक महिला की मौत, दो जबलपुर रेफर.. द्रगपाल सिंह की किसान संघर्ष यात्रा का पहला चरण सुहैला में समाप्त.. मप्र लद्यु वेतन कर्मचारी संघ ने CM के नाम ज्ञापन सौंपा

 तेंदूखेड़ा रामादेवी मार्ग पर रफ्तार का कहर..

दमोह जिले के तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र में एक बार फिर रफ्तार का कहर के देखने को मिला है सोमवार शाम तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होने के बाद राहगीरों के लिए काल बनती नजर आई इस दौरान बोलेरो तीन राहगीरों को टक्कर मारते हुए पलट गई दर्दनाक एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई वह गभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार तेंदूखेड़ा नगर से चार किमी दूर रामादेही मार्ग पर शाम 5 बजे एक बोलेरो कार  ने पैदल जा रहे तीन लोगों को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए एवं एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वही टक्कर मारने वाली बोलेरो आगे जाकर अनियंत्रित होकर पलट गई है। घटना के बाद मौके पर पहुंची 108 के पायलट सुखदेव बेन और बसंत चक्रवर्ती घायलों को लेकर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां लक्ष्मी बाई पति भागीरथ को मृत घोषित कर दिया गया। वही हेमराज चक्रवर्ती तथा उनकी पत्नी कमला को गंभीर हालत में जबलपुर रेफर किया गया है।
इस घटना के प्रत्यक्षदर्शी समनापुर निवासी भागीरथ ठेकेदार ने बताया कि उसकी पत्नी लक्ष्मी, हेमराज तथा कमला चक्रवर्ती तेंदूखेड़ा से रामादेही ईट भटटा जा रहे थे। रास्ते में बोलेरो कार क्रमांक एमपी 21 सीए 9376 ने पीछे से तीनों को टक्कर मार दी। जिससे बोलेरो तीनो लोग उछाल कर दूर जा गिरे वही बोलेरो चालक तेजी से गाड़ी चलाता हुआ भागा जैसे गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। बाद में बोलेरो में सवार चार लोग निकल कर जंगल की तरफ भाग गए। घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को दिए जाने के बाद पुलिस जांच कर रही है वही बोलेरो चालक बस में सवार लोगों के बारे में पतासाजी की जा रही है। इधर महिला की मौत की खबर से गांव में मातम पसरा हुआ है मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा। तेंदूखेड़ा से विशाल रजक की रिपोर्ट
 किसान संघर्ष यात्रा का पहला चरण समाप्त
दमोह।
जिला पंचायत सदस्य द्रगपाल सिंह लोधी के नेतृत्व में निकाली जा रही किसान संघर्ष यात्रा जो ग्राम झापन से शुरू हुईं थीं उसका पहला चरण कल ग्राम सुहैला में समाप्त हुआ. इस यात्रा ने पहले चरण के 17 दिन में 316 किलोमीटर से ज्यादा का सफ़र तय किया। यात्रा के प्रमुख मुद्दे इस प्रकार है प्रदेश के सभी किसानों का कर्ज माफ़ हो, किसानों को सिंचाई के लिए दिन में बिजली मिले, स्वामीनाथन की रिपोर्ट लागू हो, हर वर्ष किसानों को पंचायत स्तर पर खाद उपलब्ध हो, डैच् को कानून के दायरे में लाया जाए, सरकारी स्कूलों की शिक्षा में सुधार हो, धान खरीदी केंद्र में होने वाली धांधली बंद हो। 
यात्रा का नेतृत्व कर रहे द्रगपाल सिंह लोधी ने बताया कि यह यात्रा भारत की पहली ऐसी यात्रा है जो कर्ज माफी, सिंचाई के लिए दिन में बिजली मिले जैसी किसानों के जरूरी मुद्दो को लेकर सड़क पर निकाली जा रही है। उन्होंने बताया कि जल्द ही यात्रा का दूसरा चरण जबेरा विधानसभा के ग्राम खमरिया (तारादेही) से आरंभ होगा। इस यात्रा में द्रगपाल सिंह लोधी, दीनदयाल पटेल, वीर पटेल, राहुल कुशवाहा, एड नरेन्द्र प्रताप सिंह, कवि चंद्रभान लोधी, केपी सिंह सिमरी, प्रेम पटेल, गोविंद लोधी, राघवेंद्र पटेल, दीपेंद्र लोधी, देवेंद्र लोधी, अमर लोधी, रवि लोधी सम्मलित है। 

मप्र लद्यु वेतन कर्मचारी संघ ने ज्ञापन सौंपा
दमोह मप्र लद्यु वेतन कर्मचारी संघ के प्रांतीय आव्हान पर 22 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन कलेक्टर को मुख्यमंत्री एवं प्रमुख सचिव मप्र शासन मंत्रालय भोपाल के नाम सौंपा गया। ज्ञापन सौंपते समय जिलाध्यक्ष प्रमोद अहिरवार ने बताया कि 22 सूत्रीय मांग चतुर्थ, श्रेणी अल्प वेतनभोगी कर्मचारियां, नियमित सेवा कार्यभारित आकस्मिक निधि स्थाईकर्मी, दैनिक वेतनभोगी, अंशकालीन कर्मचारी, वनकर्मी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा, उषा, कोटवार, मिड डे मील के रसोइया, आउटसोर्स कर्मचारी, संविदा कर्मचारी आदि की विभिन्न मांगों के संबंध में उचित निर्णय नहीं लिए जाने की स्थिति में पूरे प्रदेश में सभी कार्यालयों में अनिश्चितकालीन तालाबंदी के लिए मजबूर होना पड़ेगा। 

ज्ञापन सौंपते समय प्रमुख रूप से संघ संरक्ष शेख हनीफ खान, कार्यवाही उप प्रांतीय अध्यक्ष मनोज चौबे, तहसील अध्यक्ष देवकुमार रजक, भगवती शरण चौबे, राकेश हजारी, सत्यनारायण तिवारी, विजय शर्मा, अभिषेक राजपूत, शैलेन्द्र अहिरवार, नारायण मरावी, उजयार सिंह मरावी, आरिफ खान, मनोहर रजक, शकील खान, हरिशंकर जाट, विनोद मुड़ा, पिंकी तिवारी, कीर्ति पटेल, प्रीतमलाल अहिरवार, गजराज प्रसाद चड़ार, पराग खरे, जितेन्द्र अहिरवार, अमित तिवारी, मुन्ना रैकवार, सिदार्थ चौधरी, लोकमन ठाकुर, कुसुम अठया, पार्वती आठया, आशा ठाकुर, शोभा रैकवार, मुकेश रैकवार, कल्लन सेन, द्वारका सेन, जगदीश साहू, उमेश राठौर, सुधा चौरहा, प्रियंका सोनी, शशि बरदिया, इमरत रैकवार, उत्तम अहिरवार, भूपेन्द्र ठाकुर, जमना रैकवार, राहुल टंडन, महेन्द्र अहिरवार, गोविन्द रैकवार, शीला पटेल, आरती गौड़, प्रीति अहिरवार, मनोहर अहिरवार, सदन कटारया, राजकुमार अहिरवार, पंचम भारती, रविशंकर बेन, उत्तम अठया, धरमदास पटेल, राजेन्द्र यादव, मौजीलाल सहित बड़ी संख्या में संघ के पदाधिकारी एवं सदस्यों की उपस्थिति रही।

Post a Comment

0 Comments