Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

मोबाइल कॉल करके अश्लील वीडियो बनाकर (सेक्सटॉर्सन) करने वाली गैंग ने 90 लाख रुपए ऐंठे.. इधर मोबाइल ऐप डाउनलोड कराकर रिटार्यड आर्मी ऑफिसर से सवा 8 लाख की धोखाधड़ी.. पन्ना पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय गैंग के हरियाणा राजस्थान बंगाल निवासी चार सदस्यों को पकड़ा..

 सेक्सटॉर्सन रूपये ऐंठने वाले गैंग के दो गिरफ्तार...

पन्ना मप्र की पुलिस ने अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर (सेक्सटॉर्सन) रूपये ऐंठने वाले अंत्तर्राज्यीय मेवाती गैंग के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार करने सफलता हासिल की वह इस गैंग के तीन सदस्य फिलहाल पुलिस गिरफ्त से बाहर है जिनको भी जल्द गिरफ्तार करने की बात कही गई है।

घटना का संक्षिप्त विवरण ..दिनांक 10/12/22 को फरियादी द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पन्ना में शिकायत की गई की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरे मोबाइल पर वीडियो कॉल किया गया । वीडियो कॉल में एक अनजान लडकी दिखी जो स्वयं अश्लील हरकतें कर रही थी । कुछ समय बाद अज्ञात नम्बर से मेरे मोबाइल में वीडियो कॉलिंग के दौरान का वीडियो भेजा जाकर मुझसे बोला गया कि जल्दी से तुम पैसा दिये गये अकाउन्ट नम्बर में डालो नही तो उक्त वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल करके तुम्हें बदनाम कर देगें। साथ ही तुम्हारे विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करवाई जायेगी । अज्ञानतावश मैनें दिये गये बैंक खाता नम्बर में पैसा डाल दिया। इसके बाद लगातार अज्ञात नम्बरो से मुझे कहीं सी.आई.डी. अधिकारी बनकर कही सोशल मीडिया अधिकारी बनकर लगातार अलग-अलग बैंक खातो में ब्लैकमेल करके कुल 11 लाख रुपए डलवा लिए गए हैं। शिकायत पर पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना द्वारा तत्काल पुलिस सायबर सेल टीम को अज्ञात आरोपियों के बारे में सम्पूर्ण जानकारी एकत्रित करने हेतु आदेशित किया गया । 

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही.. वरिष्ठ अधिकारियों  के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी गुनौर निरीक्षक व्ही.के. अहिरवार एवं थाना कोतवाली पन्ना निरीक्षक अरूण कुमार सोनी के नेतृत्व पुलिस टीम गठित की जाकर उचित कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध धोखाधडी का अप.क्र. 14/23 कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया है । पुलिस सायबर सेल टीम से मिली जानकारी के आधार पर गठित पुलिस टीम द्वारा मामले में अंत्तर्राज्यीय मेवाती गैंग के 02 सक्रिय संदेही व्यक्तियों को पहाड़ी भरतपुर राजस्थान से पुलिस के हमराह गुनौर थाना पन्ना लाया जाकर पूँछताछ की गई जिन्होनें पूँछताछ पर बताया कि हम लोग महीने के हिसाब से मुस्तफा इन्टरप्राइजेज पहाड़ी भरतपुर राजस्थान में काम करते हैं । 

तीन अन्य लोग ई-मित्र (कियोस्क बैंक) संचालित किये हैं । जो लोगो से वीडीयो कॉल पर लडकी बनकर अश्लील वीडियो वायरल करने एवं कानूनी कार्यवाही करवाये जाने को बोलकर अलग-अलग मोबइल नम्बरों से पुलिस अधिकारी एवं सोशल मीडिया अधिकारी बनकर जालसाजी कर लोगो से पैसा अलग-अलग बैंक खातो में डलवाते हैं और हम लोग वह पैसा उन बैंक खातो से निकाल कर लाते हैं। उसमें से ज्यादातर पैसा वो तीनो लोग आपस में बाँट लेते है एवं थोड़ा पैसा हमें भी दे देते हैं। उक्त व्यक्तियों द्वारा हमें एक ए.टी.एम. कार्ड दो मोबाइल भी इस्तेमाल करने हेतु दिये थे जल। जालसाजी में हिस्से में मिले रूपयों का हिसाब हम लोगो के पास नही है । पुलिस टीम द्वारा दोनो आरोपियों के कब्जे से 01 ए.टी.एम. कार्ड, 02 मोबाइल, 15 हजार रूपये नगद एवं आरोपियों द्वारा संचालित मुस्तफा इंटरप्राइजेज (किसोस्क शाखा) से मिले 01 लैपटॉप मय चार्जर के , 01 रजिस्टर, 03 अन्य मोबाईल, 01 बायोमैट्रिक डिवाईस, एवं 03 सिम कार्ड को जप्त किया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है । मामले में 03 संदेही व्यक्ति फरार है जिनकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है । जल्द ही पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा । उक्त आरोपियों के द्वारा देश के अलग- अलग राज्यों मे जालसाजी कर अपराध किए गए है, आरोपियों के द्वारा 01 माह मे फरियादी के द्वारा जिन खातों मे पैसा डलवाए गए है, उक्त 06 खातों मे करीब 90 लाख रूपए जमा हुए है मामले मे पुलिस की विवेचना जारी है फरार आरोपियों की गिरफ्तारी उपरान्त पन्ना जिले के अलावा अन्य प्रान्तों में कायम हुये मामलो के खुलासा होने की प्रबल संभावना है । 

जप्त सामग्री..आरोपियों के कब्जे से 01 ए.टी.एम. कार्ड, 02 मोबाइल, 15 हजार रूपये नगद एवं आरोपियों द्वारा संचालित मुस्तफा इंटरप्राइजेज (किसोस्क शाखा) से मिले 01 लैपटॉप मय चार्जर के , 01 रजिस्टर, 03 अन्य मोबाईल, 01 बायोमैट्रिक डिवाईस, एवं 03 सिम कार्ड जप्त किये गये हैं 

अपराध क्रमांक 14/23 गुनौर गिरफ्तार आरोपी...01. अनस मेव पिता अफजल मेव उम्र 25 साल निवासी मिरचुनी थाना टपूकडा तहसील तिजारा जिला अलवर राजस्थान, 02. यूसफ खान पिता अस्पाक खान उम्र 21 साल निवासी ग्राम उटाबड तहसील हथीन थाना उटावड जिला पलबल हरियाणा.. 

फरार आरोपी..01.साजिद पिता सूबेदार खान निवासी कान्हौर थाना पहारी जिला भरतपुर राजस्थान,02.राशिद पिता सूबेदार खान निवासी कान्हौर थाना पहारी जिला भरतपुर राजस्थान,03.मुस्तफा खान निवासी खेङली मन्ना थाना पहारी जिला भरतपुर राजस्थान..

सराहनीय योगदान - उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी गुनौर निरीक्षक व्ही.के. अहिरवार, सउनि विक्रम सिंह (थाना कोतवाली पन्ना), शिवराम नायक, पुलिस सायबर सेल टीम से प्र.आर. नीरज रैकवार, राहुल सिंह बघेल, आर. आशीष अवस्थी, धर्मेन्द्र सिंह राजावत, राहुल पाण्डेय एवं गठित पुलिस टीम से प्र.आर. आईमात सेन, सतेन्द्र बागरी एवं मनीष कश्यप का सराहनीय योगदान रहा । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा उक्त पुलिस टीम को  पुरुस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है

रिटार्यड आर्मी अधिकारी से सवा 8 लाख रूपये की धोखाधड़ी करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार..
घटना का संक्षिप्त विवरण.. दिनांक 07/08/2022 को फरियादी द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पन्ना में शिकायत की गई की मैं रिटायर्ड आर्मी कर्मचारी हूँ । पिछले 02 माह से मेरी पेंशन नही आ रही थी इसलिये मैनें अपने मोबाइल पर पी.सी.डी.ए. इलाहाबाद को फोन करने के लिए गूगल पर नंबर सर्च  किया ।उस नंबर पर मैंने जैसे ही फोन लगाया तो उक्त व्यक्ति द्वारा बोला गया कि मैं पी.सी.डी.ए. इलाहाबाद से बोल रहा हूं । तब मैंने उस व्यक्ति से कहा मेरी 2 माह की पेंशन का पैसा नहीं आया है । तब उस व्यक्ति द्वारा मुझे एक व्हाट्सएप मोबाइल नम्बर दिया जाकर बोला गया कि इस नम्बर पर आप अपना एटीएम कार्ड का नंबर, आधार कार्ड व्हाट्सएप कर दो। मेरे द्वारा उक्त नम्बर पर अज्ञानतावश जानकारी साझा कर दी गई । जानकारी साझा करने के कुछ समय बाद मुझे बैंक से फोन आया कि आपके खाते से पैसे कट रहे हैं तब जाकर मुझे पता चला कि मेरे बैंक खाता से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी पूर्वक 8 लाख 25 हजार रूपये आहरित कर लिये गये हैं ।

 फरियादी की शिकायत को पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा गंभीरता से लिया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार करने एवं फ्रॉड की गई राशि को वापस करवाये जाने हेतु पुलिस सायबर सेल टीम को जानकारी एकत्रित किये जाने हेतु आदेशित किया गया ।वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के  निर्देशानुसार अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना सिमरिया में धोखाधड़ी करने का अपराध क्रमांक 305/22 कायम किया जा कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही.. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों  के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी सिमरिया निरीक्षक सुशील अहिरवार एवं थाना प्रभारी देवेन्द्र नगर उनि शक्ति पाण्डेय के नेतृत्व में 02 अलग-अलग पुलिस टीमे गठित की जाकर उचित कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया । पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना से मिली जानकारी के आधार पर एक पुलिस टीम द्वारा मामले में 01 संदेही को हाइवे राघवपुर जिला शिकोल बिहार एवं दूसरी पुलिस टीम द्वारा मामले के एक अन्य संदेही को गुजरात के किम सूरत से पुलिस हमराह थाना सिमरिया लाया जाकर पूँछताछ की गई । जिनके द्वारा मामले में 01 अन्य आरोपी के साथ मिलकर घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया ।
पुलिस टीम द्वारा मामले के दोनो संदेहियों के कब्जे से घटना से संबंधित 02 मोबाइल, 02 ए.टी.एम. कार्ड जप्त किये जाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है मामले में 01 अन्य आरोपी फरार है जिसे पुलिस टीम द्वारा बहुत जल्द गिरफ्तार किया जावेगा । मामले में पुलिस की विवेचना जारी है । फरार आरोपी की गिरफ्तारी उपरान्त अन्य प्रान्तो के मामलो के खुलासा होने की प्रबल संभावना है ।
तरीका-ए-वारदात.. उक्त आरोपी गूगल पर अपने मोबाइल नम्बरों को अलग-अलग कंपनियों के कस्टमर केयर, नोडल ऑफीसर के नाम से अपने नम्बर प्रदर्शित करवाते हैं । जिससे कोई भी व्यक्ति अगर गूगल पर किसी नोडल अधिकारी का नाम सर्च करता है तो इन फ्रॉड नम्बरों को देखकर जैसे ही वह अपने मोबाइल से नम्बर डायल करता है तो उक्त व्यक्ति मदद करने के नाम पर व्यक्तियों के साथ फ्रॉड कारित कर देते हैं । 
 नाम पता आरोपी अपराध क्रमांक 305/22 सिमरिया
01. तोरफ सरकार पिता मुस्तफा सरकार निवासी थाना गंगारामपुर मलाईन्चा दक्षिण दिनाजपुर पश्चिम बंगाल
02. आलमगीर मण्डल पिता रहमत मण्डल निवासी बो्ल्ला थाना पतिरामपुर जिला दक्षिण दिनाजपुर पश्चिमबंगाल फरार आरोपी.मुन्जूर हुसैन उम्र 20 साल निवासी मलाईन्चा  थाना तोरम जिला दक्षिण दिनाजपुर पश्चिमबंगाल
सराहनीय योगदान.. उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सिमरिया निरीक्षक सुशील कुमार अहिरवार, थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर उनि शक्ति पाण्डेय, उनि बी एल पाण्डेय ,उनि जया सोनी, सउनि यशवन्त सिंह , पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना से प्र.आर. नीरज रैकवार, राहुल सिंह बघेल, आर. आशीष अवस्थी, धर्मेन्द्र सिंह राजावत, राहुल पाण्डेय एवं पुलिस टीम में शामिल प्र.आर. बृजेश सिंह, संदीप तिवारी एवं आर. संजय बघेल का सराहनीय योगदान रहा है

Post a Comment

0 Comments