Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

गांधी जी की पुण्यतिथि पर कांग्रेसजनों ने लिया सरकार बनाने का संकल्प.. माँ नर्मदा यात्रियों का मलैया परिवार ने किया स्वागत.. TSM समर्थक पार्षदों ने नगर पालिका में दलाली के आरोप लगाए.. जबेरा विधायक ने बुजुर्गों को किया सम्मानित.. पथरिया विधायक कोया पुनेम समापन में पहुची..

 कांग्रेसजनों ने लिया सरकार बनाने का संकल्प..
दमोह। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर घंटाघर स्थित गांधी प्रतिमा पर मार्ल्यापण करते हुए साथ ही रामधुन करते हुए यह संकल्प लिया कि भारतीय जनता पार्टी की जनविरोधी नीतियों का पुरजोर विरोध करते हुए हम सरकार बनाकर रहेगें। जिससे युवाओं, किसानों, महिलाओं को हम अधिक से अधिक सुविधायें दिला सकें बढ़ती मंहगाई से निजात दिला सकें। तत्पश्चात् समस्त कांग्रेसजनों ने राहुल गांधी की महत्वपूर्ण नफरत छोड़ो भारत जोड़ो यात्रा के समापन पर कार्यालय में भी वरिष्ठ समाज सेवी द्वारका नायका द्वारा ध्वजारोहण करते हुए अमर शहीदो का पुण्य स्मरण किया। 

आयोजित परिचर्चा को संबोधित करते हुए विधायक अजय टंडन ने कहा कि वाह री भाजपा सरकार रोजगार के नाम पर आऊटसोर्सिंग भर्ती करते हो फिर उन्हीं नौजवानों को आऊटडोर दिखा देती हो। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रतनचंद जैन ने कहा कि राहुल जी की भारत जोड़ो यात्रा ने इतिहास बना दिया है नेता एसी से बाहर नहीं निकलना चाहते है उनके मुंह पर तमाचा है यह यात्रा मनु मिश्रा, वीरेन्द्र दबे, मानक पटेल, सतीश जैन, ललित नायक, वीरेन्द्र राजपूत, नितिन मिश्रा, निधि श्रीवास्तव, कमला अहिरवाल, संध्या नायक, परम यादव, राशु चौहान, कमलेश उपाध्याय, पवन गुप्ता, कोमल अहिरवाल, पवन गुप्ता, पवन यादव, आशीष पटेल, अफजल खान, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, छोटू बिदौल्या, जीशान पठान ने भी कहा कि साधारण सा व्यक्ति गौतम अड़ानी जिसे प्रधानमंत्री ने सिर माथे पर बैठाकर देश का प्रमुख अमीर व्यक्ति बना दिया किंतु वह आज अखो खरवो के कर्ज में डूबकर जनता का पसीने की कमाई डुबा रहा है यहीं भाजपा की नीति नियति है। इस अवसर पर अजय सरवरिया, अनिल जैन, खिल्लू ठाकुर, केके अग्रवाल, रामनाथ पटेल, पप्पू कुशवाहा, शेरू कछवाहा, पुरूषोत्तम पटेल, अजय पारोचे, बबलु राज, अब्दुल चिश्ती, शंकर कटारया, पीएम डिम्हा सहित अन्य कांग्रेस जनों की उपस्थिति रहीं।

माँ नर्मदा भक्त परिवार ने निकाली बुन्देलखण्ड यात्रा..

दमोह। मां नर्मदा भक्त परिवार ने ओरछा से छतरपुर, दमोह, जबलपुर तक निकाली मॉं नर्मदा यात्रा, दमोह यात्रा प्रमुख जयंत मलैया ने बताया की रामानंद पुरी जी महाराज माँ नर्मदा भक्त परिवार के अध्यक्ष तपन कुमार भौमिक भोपाल संस्थापक व सयोजक अर्जुन पंडित दमोह उपाध्यक्ष नवनीत तिवारी जबलपुर प्रभारी राजा भूपेंद्र सिंह छतरपुर सहित अनेक युवाओ द्वारा पिछले 5 वर्ष से बुन्देलखण्डी माँ नर्मदा यात्रा निकाली जा रही है
बुन्देलखण्ड माँ नर्मदा यात्रियों का दमोह आगमन पर मलैया परिवार ने स्वागत किया सिद्धार्थ मलैया ने अपने युवा साथियो के साथ स्वागत किया जिसमे मुकेश यादव देवेंद्र राजपूत, रितेश सोनी, विकास मिश्रा, श्री राम पटेल, राम मिश्रा सहित अनेक युवाओ की उपस्थित रही कार्यक्रम के संस्थापक व संयोजकअर्जुन पंडित ने सभी का आभार व्यक्त किया।
 
TMS समर्थक पार्षदों के मनमानी दलाली के आरोप
दमोह। नगर पालिका परिषद मे आज पार्षद विवेक सेन कपिल सोनी नमिता राजपूत और सुहाना टोनी राय ने एक आवेदन देते हुये बताया की नगर पालिका मे कर्मचारियों की मनमानी के चलते पार्षदों के साथ मनमाने और भेदभावपूर्ण तरिके से कार्य किया जा रहा है कर्मचारीयों को या सी एम ओ को फोन करने पर फोन रिसीव नहीं होता, चाहे कितना भी महत्त्वपूर्ण जन हित का मुद्दा हों या वार्ड की कोई समस्या हों
नगर पालिका के  लगभग हर विभाग में दलाल सक्रिय है पार्षद खड़े रहते है और दलाल कुर्सियो पर जमे बैठे रहते है, पार्षद द्वारा कहने से कार्य भले ना हों पर इन दलालो के इसारो पर कार्य होता है इन सभी विषयो पर यदि भविष्य मे सी एम ओ महोदय द्वारा ध्यान नहीं दिया जाता है तो हमे मजबूरी मे विरोध करने पर विवश होना पड़ेगा। 
जबेरा विधायक ने बुजुर्गों को किया सम्मानित..
दमोह। जबेरा जनपद की ग्राम पंचायत घटेरा के जटेरा धाम मैं  गक्कड़ भर्ता कार्यक्रम का आयोजन गुड्डा जैन जी के द्वारा किया गया इस दौरान जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी जी का गक्कड़ भर्ता कार्यक्रम में सम्मिलित हुए हुए वार कार्यकर्ताओं एवं बुजुर्गों का साॅल एंव गमछा देकर सम्मानित किया विधायक ने कहा कि आप लोगों को सम्मानित करने का मुझे यह सोभाग्य प्राप्त हुआ है और बुजुर्ग की भूमिका हमेशा परिवार और समाज में एक महत्वपूर्ण रुप से बुजुर्गों का योगदान रहता है और उनके मार्गदर्शन से हमेशा ही अनुभव प्राप्त होता है और गलत रास्तों से सही रास्ता दिखाने का काम वास्तव में बुजुर्ग करते हैं। 
सम्मान समारोह के दौरान विधायक ने शासन की योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए सभी  पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाने के लिए निर्देशित किया एवं सभी बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान मंडल अध्यक्ष शीतल राय, आशीष जैन युवा मंडल अध्यक्ष रिंकू जैन, शरमन रैकवार, राजू  शर्मा ,मिठाई लाल आदिवासी,पदम सिंह, हरदुआ सरपंच ,प्रेमसिंह आदिवासी,रघुराज यादव,अनिकेत दुबे,सोनू लोधी, अभिषेक खरे, गगन नामदेव प्रसन्न जैन, अमजद खान सोनू ठाकुर सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे

पथरिया विधायक कोया पुनेम समापन में पहुची
दमोहजिले की पावन भूमि ग्राम उमराव जमुनिया तहसील पथरिया में पांच दिवसीय गोंडी धर्मानुसार गोंडियन गाथा कोयापुनेम का आयोजन किया। जिसमें पांच दिवसीय पुनेम के माध्यम से गोंडी धर्मानुसार संसार का प्रदुभव गण गोत्र टोटम प्रकृति की रचना सरना वाना ठाना आदि जन्म मृत्य विवाह संस्कार के बारे में बताया गया। इसमें प्रमुख व्यास गद्दी पर आसीन पुनेमाचार्य तिरु.बृजेश शाह परस्ते जी के मुखार बिंदो से प्रवचन दिए गए साथ ही झकाझोर नृत्य मंडली द्वारा गोंडी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों दी गई।
प्रदेश मीडिया प्रभारी कुंवर सुनील शाह ऐडाली ने बताया कि भूमिका संघ के जिला अध्यक्ष नारायण शाह मरावी एवं अपर कलेक्टर रिटायर नारायण सिंह ठाकुर 750 बंकागढ़ वाले दादा जी मनसा देवी के पुजारी जी, गौरी दांत धाम के दादा जी  सिद्ध बाबा जी के पुजारी जी ज्वाला देवी धाम रेंजा दादाजी  शीतल शाह धुर्वे एवं समस्त भूमका संघ एवं गोंड समाज महासभा युवा मोर्चा के युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष तिरु. अनरत सिंह ऐडाली सचिव तिरु महेंद्र सिंह मरकाम शिक्षक प्रेम बाई मरकाम गोपा बाई ऐडाली जी की एवं बालक बालिकाओं के साथ गोंडी नृत्य पर प्रस्तुति हुई
आशी ऐडाली, आरती एडाली खुशी मरकाम प्रिया मरकाम गोंडवाना कर्मचारी अधिकारी संघ जिलाध्यक्ष जाहर सिंह पोर्ते, विधायक श्रीमती रामबाई परिहार पूर्व विधायक लखन पटेल के साथ सैकड़ों गोंड समाज महासभा सदस्यों के अधिकारी कर्मचारी पदाधिकारियों समाजसेवी जन प्रतिनिधियों की मौजूदगी में यह कार्यक्रम बड़ी भव्यता के साथ संपन्न हुआ। आयोजक कमेटी तिरु.किशोरी सिंह पंद्रे, कलू सिंह पंद्रे जी के साथ समस्त गोंड समाज ग्राम कमेटी उमराव जमुनिया ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments