CM में लापरवाही पर 53 अधिकारियों को नोटिस
दमोह। सीएम हेल्पलाईन पोर्टल पर नवम्बर 2022 की शिकायतों के निराकरण में वेटेज स्कोर निचले स्तर 70 से कम रहने एवं अधिकारियों द्वारा संतोषजनक प्रयास नही किये जाने से प्रतीत होता है कि अधिकारियों द्वारा सीएम हेल्पलाईन पर प्राप्त शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण कराये जाने मे रूचि नही लेने व लापरवाही बरते जाने के साथ अधिकारियों द्वारा की जा रही लापरवाही व वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के प्रति उदासीनता के आरोप में 53 अधिकारियों को मध्यप्रदेश सिविल सेवा ;आचरणद्ध नियम 1965 का उल्लंघन मानते हुए कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य ने कारण बताओ नोटिस जारी किये है।
जारी आदेश में संबंधित अधिकारियों से कहा गया है कारण बताएं कि उक्त कृत्य के फलस्वरूप क्यों न संबंधित के विरूद्ध कार्रवाई प्रस्तावित की जाये। इस संबंध मे 03 दिवस मे अपना उत्तर प्रस्तुत करना सुनिश्चित किया जाये। निर्धारित समय.अवधि मे उत्तर प्राप्त न होने की दशा मे संबंधितों के विरूद्ध एक पक्षीय कार्रवाई की जायेगीए जिसके लिए समस्त अधिकारी स्वयं उत्तरदायी होंगे। उल्लेखनीय है कलेक्टर द्वारा निरंतर सीएम हेल्पलाईन ग्रेडिंग स्कोर में वृद्धि करने हेतु निर्देश जारी किये गए है। इसके अतिरिक्त समीक्षा बैठकोए साप्ता़हिक समय.सीमा बैठको मे भी लंबित सीएम हेल्पलाईन शिकायतों के संतुष्टिपूर्ण निराकरण व ग्रेडिंग वृद्धि किये जाने हेतु निर्देश जारी किये जाते रहे है। इसके पश्चात भी अधिकारियों द्वारा निर्देशों की अवहेलना की गई।
ज्ञातव्य है सीएम हेल्पलाईन पोर्टल पर प्रत्येक माह राज्य स्तर से जिलेवार एवं विभागवार ग्रेडिंग जारी की जाती है। सीण्एमण् हेल्पलाईन से विगत 03 माह ;सितम्बरए अक्टूबर एवं नवम्बर 2022 की जारी की गई एल.1 अधिकारीवार ग्रेडि़ग एवं स्कोर का अवलोकन किया गया जिसमें अधिकारियों द्वारा प्राप्त शिकायतों का गम्भीरतापूर्वक निराकरण नही किया जा रहा हैए जिसके कारण जिले के कुल वेटेज स्कोर व ग्रेडिंग पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
इन अधिकारयों को जारी हुये कारण बताओ नोटिस
जारी आरोप पत्रों में अनुविभागीय अधिकारी पीडब्ल्यूडी बद्री प्रसाद खरे अनुविभागीय अधिकारी पीडब्ल्यूडी सुशील कुमार सुहाने उद्यान विकास अधिकारी पूनम मिश्रा उप प्राचार्य आईटीआई नोहर सिंह उईके एजीएम एमपी आरडीसी सुनील कालरा कार्य निरीक्षक महिला थाना सुषमा श्रीवास्तव कार्यपालन यंत्री डब्ल्यूआरडी शुभम अग्रवाल कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा बीएस यादव कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एमके उमरिया खनिज निरीक्षक सुनील राजपूत जिला प्रबंधक एमपीएससीएससी छगनलाल मूंगड जिला रोजगार अधिकारी एलपी लढ़िया जिला संयोजक वत्सला शिवहरे डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेंट होम गार्ड हर्ष कुमारए निरीक्षक नापतौल योगेश राव पोन्नाल निरीक्षक थाना अजाक मथुरा प्रसाद गौड़ निरीक्षक थाना पथरिया रंजनी शुक्ला परिक्षेत्र अधिकारी ऋिषि प्रजापति परिक्षेत्र अधिकारी श्रेयांश जैन परिक्षेत्र अधिकारी प्रबंधक जल निगम पंकज वाधवानी प्रभारी अधीक्षक प्रकाश कुमार सर्राटी प्रभारी उप पंजीयक सुमत कुमार जैन प्रभारी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बीके डोंगरे पीजी कॉलेज प्राचार्य जीपी चौधरी बीआरसीसी दिलीप उपाध्याय बीआरसीसी प्रमेन्द्र वैद्य बीआरसीसी ललित कुमार रैकवार बीआरसीसी अजय कुमार राय बीआरसीसी उमेश पाठक मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ आरआर बागरी मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ ई मिंज मुख्य नगरपालिका अधिकारी शिशिर कांत दुबे विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक बरोनिया विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ श्रवण कुमार पटेल व्याख्याता पॉलिटेक्निक कॉलेज डॉ लता त्रिपाठी सहायक मत्स्य अधिकारी सुरेन्द्र कुमार कुर्मी सिविल सर्जन डॉ राजेश नामदेव सीडीपीओ राजकुमार लड़िया सहित अन्य अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किये गये हैं।
कहानी सच्ची है..हरिशंकर अहिरवाल कहते है मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना से मेरा बच्चा स्वस्थ्य हो गया
दमोह। मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना लोगों को कारगर साबित हो रही है। दमोह जिले के ग्राम मुढ़िया निवासी हरिशंकर अहिरवाल बताते हैंए उनके बच्चे की तबीयत खराब होने पर डॉक्टर को दिखायाए तो डॉक्टर ने बताया कि बच्चे के दिल में छेद है जिसका ऑपरेशन करवाना पड़ेगा। आंगनबाड़ी से जानकारी दी गई कि बच्चे को दमोह जिले के सरकारी अस्पताल में दिखाएं।
अस्पताल के डीईआईसी विभाग में बच्चे को दिखाने पर यहां से सभी दस्तावेज तैयार कर भोपाल के चिरायु अस्पताल भेजा गयाए जहां पर बच्चे का निरूशुल्क ऑपरेशन हुआ।हरि शंकर कहते हैं अब हमारा बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ्य है। मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना से मेरा बच्चा ठीक हुआ हैं इसके लिए मुख्यमंत्री जी का बहुत.बहुत धन्यवाद।
लायंस क्लब ने स्वेटर एवं कंबल वितरित किये
दमोह। लायंस
क्लब इंटरनेशनल के संस्थापक मेल्विन जोंस के जन्मदिन पर जनजाति बाहुल्य
ग्राम नोनपानी के माध्यमिक स्कूल में आयोजित स्वेटर एवं कंबल वितरण
कार्यक्रम लायंस क्लब दमोह द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि
श्री प्रकाश कुमार उइके न्यायाधीश के उद्बोधन में बच्चों के
सर्वांगीण विकास में एक दूसरे की मदद एवं नशा मुक्ति बुराई हेतु, परिजनों
को समझाइश देने की बात कही।
कार्यक्रम में पुलिस निरीक्षक श्री दुबे एवं उनकी टीम, ग्राम सचिव नेपाल सिंह, राजेश चौबे, शाला प्रधानाचार्य श्री राजेन्द्र चौरसिया, राकेश तिवारी, श्रीमती शरद चौरसिया, प्रेम सिंह का सहयोग रहा। ठंड से बचाव हेतु विद्यार्थियों को स्वेटर एवं ग्राम के वृद्धजनों को सम्मान सहित माल्यार्पण कर, कंबल का वितरण किया गया। सामग्री सहयोग में श्री पी के उइके जी एवं श्री जेपी असाटी का विशेष योगदान रहा।
लायन नरेंद्र बजाज, सुशील गुप्ता, राकेश अग्रवाल, सुधीर असाटी, संजीत राय, सतीश बोहरे, लक्ष्मी अग्रवाल, अभिषेक गोयल, कीर्ति असाटी, कविता बजाज एवं सुनीता गुप्ता की उपस्थिति रहीं। लायंस क्लब दमोह के अध्यक्ष लायन निशांत चौरसिया एवं सचिव राजू बुधवानी ने आभार प्रकट किया।
0 Comments