Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

शीतलहर को देखते हुए 16 जनवरी से आगामी आदेश तक कक्षा 1 से 12 वीं तक के सभी स्कूल सुबह 9.30 से.. खर्रा घाट में मेला उद्घाटन करने पहुंचे जबेरा विधायक.. सिद्ध धाम टपका मेला.. सैलानियों से गुलजार वीरांगना रानी दुर्गावती अभ्यारण..

सभी स्कूल प्रातः 9.30 बजे से लगाने के आदेश
दमोह।कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य ने जिला शिक्षा अधिकारी और जिला परियोजना समन्वयक शिक्षा मिशन से कहा है कक्षा 1 से 12 तक के स्कूल प्रातः 9.30 बजे से शुरू हो यह सुनिश्चित किया जाए। जिले में शीतलहर को देखते हुए कलेक्टर श्री चैतन्य ने कहा आज 16 जनवरी से आगामी आदेश तक कक्षा 1 से 12 वीं तक के समस्त विद्यालय. केंद्रीय विद्यालय नवोदय विद्यालय सीबीएसई एमपी बोर्ड शासकीय अशासकीय सभी सुबह 9.30 बजे के पूर्व संचालित नहीं होंगे। जहां पर भी फर्नीचर की व्यवस्था पर्याप्त नहीं है तथा बच्चे जमीन पर बैठ रहे हैं संबंधित संस्था प्रमुख ऐसी जगह बच्चों के लिए टाट पट्टी ए चटाईए फ़र्श आदि की अनिवार्य रूप से व्यवस्था करेंगे ।

खर्रा घाट में मेला उद्घाटन करने पहुंचे जबेरा विधायक
दमोह। विधानसभा 56जबेरा के जनपद तेंदूखेड़ा के खर्रा घाट हरदुआ में 2 साल बाद आज खर्रा घाट मेला का शुभारंभ किया गया जो कि लगभग लगातार 200 वर्षों से खर्रा घाट धाम का मेला लगता रहा है जोकि कोरोना काल में इस मेल को स्थगित कर दिया गया था जिसका शुभारंभ किया गया
जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी  ने लोगों की मांग पर आश्वासन दिया कि यहां पर सुलभ शौचालय सीसी रोड और लाइट  की व्यवस्था जल्द ही की जाएगी इस दौरान सभी ने तालियां बजाकर विधायक जी का अभिवादन किया। इस अवसर पर पूर्व वित्त मंत्री जयंता कुमार मलैया जी, पूर्व ऊर्जा मंत्री दशरथ सिंह लोधी पूर्व सांसद चंद्रभान सिंह, जनपद अध्यक्ष तुलाराम यादव, सुरेश जैन, मूरत सिंह,खिलान सिंह, भारत सिंह, अजय सिंह, संग्राम सिंह,कवि चंद्रभान सिंह सहित भारी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही
 सिद्ध धाम टपका में मकर संक्रांति मेला आयोजित
दमोह। तेंदूखेड़ा जनपद के ग्राम तेजगढ़ के पास जंगलों के बीचो बीच सिद्ध धाम स्थान है जिसको टपका के नाम से जाना जाता है प्रतिवर्ष यहां पर मकर सक्रांति के अवसर पर विशाल मेले का आयोजन होता है जिन लोगों की मनोकामना पूरी हो जाती है वह लोग वहां पर भंडारा करते हैं। संपूर्ण दमोह जिले के अलावा पाटन क्षेत्र से भी सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचते हैं।
आज मेले का भव्य आयोजन हुआ मेले में मुख्य रूप से उपस्थित रहे जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह पूर्व सांसद चंद्रभान सिंह पूर्व ऊर्जा राज्य मंत्री दशरथ सिंह निस्वार्थ सामाजिक संगठन प्रमुख सचिन मोदी तेंदूखेड़ा जनपद अध्यक्ष तुला राम यादव जबेरा जिला पंचायत सदस्य रजनी ठाकुर  संग्राम सिंह युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष तेजगढ़ गोविंद भायल सभी का स्वागत सम्मान राजा गुबरा गुलाब सिंह द्वारा किया गया कार्यक्रम का सफल संचालन राजा सुरेंद्र सिंह एवं अनिल जैन द्वारा किया गया।
सैलानियों से गुलजार वीरांगना रानी दुर्गावती अभ्यारण
दमोह। मकर सक्रांति त्योहारों  में आज अवकाश के दिन रविवार को वीरांगना रानी दुर्गावती अभ्यारण के सभी पर्यटन स्थल सैलानियों से गुलजार रहे। ऐतिहासिक पर्यटन स्थल सिगोरगढ़ दुर्ग प्राकृतिक पर्यटन निदान वॉटरफॉल नजारा व्यू प्वाइंट गिरी दर्शन वॉच टावर भैंसा घाट मैं सैलानियों ने घूम कर प्राकृतिक सौंदर्य के अद्भुत नजारों का खूब आनंद उठाया। त्योहार की खुशियां मनाने के लिए सैलानियों की भीड़ उमड़ी।
लोगों ने परिवार और मित्रों के साथ पिकनिक का लुत्फ उठाया निदान जल प्रपात नजारा व्यू प्वाइंट के प्राकृतिक सौंदर्य को निहारते हुए यादगार पलों को कैमरे में कैद किया वही नजारा पॉइंट निदान जलप्रपात  सेल्फी प्वाइंट पर परिवार मित्रों के साथ सेल्फी लेने के लिए होड़ लगी हुई थी वीरांगना रानी दुर्गावती अभ्यारण के पर्यटन स्थलों पर जबेरा जनपद दमोह जिले सहित आसपास के महानगरों से भी भारी संख्या में पर्यटक पहुंचे
पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए वन विभाग वह पुलिस के सहयोग से रानी दुर्गावती अभ्यारण क्षेत्र की सभी चेकप्वाइंट पर विशेष निगरानी ड्यूटी लगाई गई थी साथ ही इन दर्शनी प्वाइंटों पर सतत भ्रमण पुलिस वन विभाग की टीम के द्वारा किया जा रहा था सैलानियों के लिए इन पर्यटन स्थलों पर कोई असुविधा ना हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा था
निवेश जैन की खबर

Post a Comment

0 Comments