मकर संक्रांति का शुभ मुहूर्त 15 जनवरी प्रातः काल से
15 जनवरी, (रविवार) पुण्य काल मुहूर्त :07:15:13 से 12:30:00 तक, महापुण्य काल मुहूर्त : 07:15:13 से 09:15:13 तक रहेगा।
इस बार मकर संक्रांति का वाहन - व्याघ्र यानि बाघ है और उपवाहन बैल, अस्त्र - गदा, दृष्टि - ईशान, कोड़ मुख- दक्षिण, वारमुख पश्चिम वस्त्र - पीला है.
पंचांग के अनुसार संक्रांति का आगमन पीत वस्त्र, पर्ण कंचुकी, कंगन, जातिपुष्प धारण किए कुमार्यावस्था में कुमकुम लेपन कर गदा लिए रजत पात्र में पायस भक्षण करते पश्चिमाभिमुख उत्तर दिशा की ओर गमन करते हो रहा है.मकर संक्रांति 2023 की अवस्था भोग, स्थिति बैठी, पुष्प जटी और भोजन पात्र चांदी है.
मकर संक्रांति का सभी 12 राशियों पर प्रभाव फल
सूर्य देव के देव गुरु बृहस्पति की धनु राशि से शनिदेव की राशि मकर में प्रवेश के साथ होने वाली मकर संक्रांति के 2 दिन बाद 17 जनवरी को शनि देव मकर राशि को छोड़कर अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में प्रवेश कर रहे हैं। 15 से 17 जनवरी तक पिता-पुत्र सूर्य-शनि मकर राशि के दो अलग-अलग सिरों में स्थित रहेंगे। जिसका कुछ ना कुछ असर पिता पुत्र संबंधों पर प्रत्येक जातक के ऊपर पड़ेगा। वही अन्य ग्रहों के प्रभाव से सभी को मिश्रित फल प्राप्त होने की संभावना बनती है।
मेष राशि: मान-सम्मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.
वृषभ राशि: वाद –विवाद की संभावना है. इससे मानसिक कष्ट हो सकता है.
मिथुन राशि: कोर्ट-कचेहरी के मामलों से कष्ट मिले सकता है. धन खर्च के योग हैं.
कर्क राशि: दांपत्य जीवन कष्टकारी हो सकता है. मानहानि की संभावना है.
सिंह राशि: शत्रुओं पर विजय मिल सकती है. रोगों से मुक्ति मिलेगी.
कन्या राशि : कार्यस्थल पर उच्चाधिकारियों से तनाव मिल सकता है.
तुला राशि: जमीन जायदाद के मामलों में सावधानी बरतने की आवश्यकता है.
वृश्चिक राशि: इन्हें तरक्की के अवसर मिलेंगे और आय में वृद्धि होगी.
धनु राशि: धन हानि के योग हैं. सर और आँख में पीड़ा हो सकती है.
मकर राशि: मान-सम्मान में वृद्धि और धन लाभ के योग हैं.
कुंभ राशि: यश और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. यात्रा के भी योग हैं.
मीन राशि : धन, प्रमोशन और सम्मान मिलने की संभावना है.
*पं. रविन्द्र शास्त्री*7701803003,
न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी माता का मन्दिर नई दिल्ली
0 Comments