मुख्यमंत्री के नाम 6 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा
दमोह।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पिछले दिनों प्रदेश के सरपंचों के
मानदेय में वृद्धि किए जाने के बाद अब जनपद सदस्यों के बीच में मानदेय के
साथ अधिकार वृद्धि को लेकर मांग उठने लगी है इसी को लेकर आगामी 10 जनवरी को
भोपाल में प्रदेशभर के जनपद सदस्य एकत्रित हो रहे हैं जिनके द्वारा मांगों
को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ज्ञापन सौंपा जाएगा।दमोह
जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को जिले के सातों जनपद क्षेत्रों से आए सौ से
अधिक जनपद सदस्यों ने एकजुटता का परिचय देते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय
पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को 6 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा।
जिसमें जनपद सदस्यों को मिलने वाली विकास राशि बढ़ाकर 25 लाख रुपए किए
जाने, जनपद सदस्य को शासन से स्वीकृत होने वाली राशि की कार्य योजना बनाने
का अधिकार दिए जाने, विकास कार्य की एजेंसी जनपद पंचायत को बनाए जाने,
अधीनस्थ ग्राम पंचायतों की बैठक में आमंत्रित किए जाने के साथ बैठने के लिए
टेबल कुर्सी नाम पट्टीका की व्यवस्था किए जाने ग्राम सभाओं की बैठकों में
आमंत्रित किए जाने के साथ निर्माण कार्य के मूल्यांकन मैं अनुशंसा का
अधिकार दिए जाने तथा वर्तमान मानदेय को बढ़ाए जाने की मांग की गई है।
इन
सब मांगों को लेकर प्रदेशभर के जनपद सदस्य 10 जनवरी को भोपाल में एकत्रित
होकर प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री महोदय को अपनी मांगों से अवगत
कराएंगे। ज्ञापन देने वालों में जनपद सदस्य संतोष पाल, जगदीश यादव, रामसिहं लोधी, पूरन सींग परस्ते, कृष्ण
कुमार पटैल्, जयंती पटैल, हेमलता लोकपाल सिंह, हरी सींग, रमेश अहिरवार,
कन्हैया लाल पटेल, संतोष मोदी सहित बड़ी संख्या में जनपद सदस्यों की उपस्थिति रहीं।
मप्र अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने ज्ञापन सौंपा
दमोह। मध्यप्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के घटक सभी संगठनों के अध्यक्ष एवं उनकी समस्त कार्यकारिणी कलेक्ट्रेट परिसर के समक्ष एकत्रित हुए और उन्होंने प्रांतीय आवाहन पर 23 सूत्री मांगों का ज्ञापन प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री के नाम एवं माननीय मुख्य सचिव महोदय के नाम कलेक्टर दमोह को सौंपा।
दमोह। मध्यप्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के घटक सभी संगठनों के अध्यक्ष एवं उनकी समस्त कार्यकारिणी कलेक्ट्रेट परिसर के समक्ष एकत्रित हुए और उन्होंने प्रांतीय आवाहन पर 23 सूत्री मांगों का ज्ञापन प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री के नाम एवं माननीय मुख्य सचिव महोदय के नाम कलेक्टर दमोह को सौंपा।
जिला
प्रवक्ता एवं अपाक्स संगठन के जिला अध्यक्ष महमूद सिद्दीकी ने बताया
प्रांतीय स्तर पर प्रदेश के सभी कर्मचारियों की सम्मिलित मांगों को लेकर कई
बार मोर्चे के पदाधिकारियों द्वारा शासन स्तर पर अपनी बात पहुंचाई गई
किंतु शासन में उनकी एक भी मांग पर ध्यान नहीं दिया इस कारण प्रांत के
निर्देशों पर दिनांक 6 जनवरी 2023 से चरणबद्ध तरीके से आंदोलन की रूपरेखा
तैयार की गई जिसमें 6 जनवरी को समूचे प्रदेश में ज्ञापन सौपे गए है।द्वितीय
चरण में दिनांक 20 जनवरी को संभाग स्तर पर ज्ञापन कार्यक्रम एवं 29 जनवरी
को प्रांत स्तर पर ज्ञापन कार्यक्रम एवं एक दिवसीय धरना कर अपना विरोध
प्रकट करते हुए अपनी मांगों के लिए शासन से अनुरोध करेंगे। आज
सभी कर्मचारी संगठनों के अध्यक्ष के नेतृत्व में रैली के रूप में कलेक्टर
महोदय को ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन देने वालों में राकेश सिह हजारी प्रांत
अध्यक्ष लिपिक वर्ग कर्मचारी संगठन, आरिफ अंजुम संयोजक शासकीय शिक्षक संघ,
सत्यनारायण तिवारी अध्यक्ष शासकीय 3 वर्ग कर्मचारी संगठन, महमूद सिद्दीकी
अध्यक्ष मध्यप्रदेश अपाक्स संगठन, गणेश दुबे अध्यक्ष शिक्षक कांग्रेस,
प्रमोद अहिरवार अध्यक्ष लघु वेतन कर्मचारी संघ, टीआर पांडे अध्यक्ष
स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, डॉ.मोहन सिंह आदर्श अध्यक्ष अजाक्स संगठन, कुंज
बिहारी दुबे अध्यक्ष पटवारी संघ, विजय शर्मा अध्यक्ष शासकीय वाहन चालक संघ,
प्रदीप स्वामी अध्यक्ष शासकीय लिपिक वर्ग कर्मचारी संघ, सुरेंद्र राय
अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संघ, प्रमेंद्र जैन अध्यक्ष शिक्षक संघ, राकेश जैन
अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संघ, अनिल जैन संभागीय सचिव राज्य कर्मचारी संघ,
प्रेम सिंह ठाकुर अध्यक्ष शासकीय शिक्षक संघ, विष्णु शर्मा कोषाध्यक्ष
शिक्षक कांग्रेस, बीएम दुबे प्रांतीय प्रवक्ता तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी
संघ, कलीम सिद्दीकी सचिव स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, खिलान सिंह अध्यक्ष आजाद
अध्यापक संघ, बाबू खान अध्यक्ष अपाक्स संग तहसील दमोह, हरिश अहिरवार
अध्यक्ष अजाक्स संगठन, शेख हनीफ पूर्व अध्यक्ष लघु वेतन कर्मचारी संघ एवं
सैकड़ों की संख्या में महिला कर्मचारी एवं अन्य कर्मचारी साथियों ने ज्ञापन
में अपना सहयोग देकर शासन के प्रति अपना विरोध प्रकट किया।
पेंशनर्स एसोसिएशन ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
दमोह। पेंशनर्स एसोसिशएन मध्यप्रदेश भोपाल के प्रान्तीय आव्हान पर सम्पूर्ण म.प्र के जिलों में माननीय मुख्यमंत्री जी महोदय के नाम से श्रीमान कलेक्टर महोदय को जिला स्तर पर ज्ञापन सौंपना प्रस्तावित है। इसी तारतम्य में पं.जगदीश चौंबे, कार्यकारी प्रान्ताध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष दमोह के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया।
दमोह। पेंशनर्स एसोसिशएन मध्यप्रदेश भोपाल के प्रान्तीय आव्हान पर सम्पूर्ण म.प्र के जिलों में माननीय मुख्यमंत्री जी महोदय के नाम से श्रीमान कलेक्टर महोदय को जिला स्तर पर ज्ञापन सौंपना प्रस्तावित है। इसी तारतम्य में पं.जगदीश चौंबे, कार्यकारी प्रान्ताध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष दमोह के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन की मुख्य मागों में केन्द्रीय कर्मचारियों के
समान ही म.प्र. के पेंशनरों को भी 38 प्रतिशत महगाई राहत दी जावे। छतीसगढ़
राज्य एवं म.प्र. राज्य के बीच राज्य पुर्नागठन की धारा 46(6) से सहमति
प्राप्त करने की व्यवस्था हटाया जावे। म.प्र. पेंशनर्स हेतु बीमा योजना
शीध्र लागू की जाये। नियमित कर्मचारी की तरह पेंशनर्स को भी 50000 रू.
उपादन राशि एम्सग्रेशिया प्रदान की जाये। केन्द्र के अनुसार ही राज्य में
पेंशन नियमों में संशोधन कर परिवार पर आश्रित विवाहित विधवा पुत्री को
आजीवन परिवार पेंशन प्रदान की जाये।
ज्ञापन सौंपते समय कर्मचारी जिलाध्यक्ष
स्वामी अशोक तिवारी, उपाध्यक्ष पं.गनेश प्रसाद पाठक, सत्यनारायण पान्डे,
महेश यादव, बी.डी.बाबरा, श्रीमति लीला राजपूत, महामंत्री नरेन्द्र कुमार
सेंन, कोषाध्यक्ष शंकरलाल राय, सचिव आर.के.सेन. देवीसिंह राजपूत, कु.
मीनाक्षी ताम्बे, प्रवक्ता रामकिशोर पाण्डेय संगठन सचिव जगदीश रैकवार,
रामकुमार सोनी, मनोहर लाल पथरौल अध्यक्ष तह दमोह, घासीराम बाजपेयी, मोहन
लाल सोन, भगवती मिश्रा, भारत भूषण ताम्रकार, प्रमोद असाटी, सेविन्त कुमार
जैन, अरूणोदय तिवारी, नरोत्तमलाल श्रीवास्तव, राजेश सालोमन, मुन्नालाल
अहिरवार, डी.पी. राज, दुर्गा प्रसाद चौरसिया, नबाब खान, मुस्ताक खान एवं
अमृतलाल हिन्डोरिया, ओ.पी. अवस्थी, अध्यक्ष तेंदूखेडा, दीपचंद जैन अध्यक्ष
तेजगढ़, लक्ष्मी प्रसाद सोनी आदि की उपस्थिति रही।
0 Comments