पूर्व सासंद पूर्व मंत्री PN टंडन जन्मशताब्दी समारोह आज
दमोह। दमोह के निर्माण में अहम किरदार निभाने वाले पूर्व सांसद और मध्यप्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री प्रभु नारायण टंडन का जन्म शताब्दी समारोह आज शनिवार को आयोजित होगा। आयोजन समिति के संयोजक महेंद्र दुबे ने जानकारी देते हुए बताया है कि शाम 4 बजे से अस्पताल चौराहा स्थित मानस भवन में केंद्रीय जलशक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे जबकि समारोह की अध्यक्षता सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ एडवोकेट और राज्य सभा सांसद विवेक तनखा करेंगे।
विशिष्ठ अतिथि के रूप में प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया, जिला पंचायत की अध्यक्ष रंजीता पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष मंजू राय उपस्थित रहेंगी। समारोह के दौरान बब्बा भैया के नाम से दमोह सहित पूरे देश मे जाने जाने वाले पी एन टंडन के सहयोगी रहे बुजुर्गों और समाज के विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित किया जाएगा वही प्रदेश की प्रावीण्य सूची में नाम दर्ज कराने वाले कक्षा दसवीं और बारहवीं के प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा। ज्ञात हो कि इस वर्ष पी एन टण्डन बब्बा भैया का 101 वी जयंति है लिहाजा उनकी स्मृति को अक्षुण्य बनाये रखने इस वर्ष से भव्य समारोह की शुरुवात की गई है। आयोजन समिति ने सभी जनों से समारोह में शिरकत करने की अपील की है।
पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया का अमृत महोत्सव 11 दिसंबर को
0 Comments