Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

बटियागढ़ में राज्य स्तरीय लेदर बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ, जबलपुर ने बिलासपुर को हराया.. इधर संभाग स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार से होगे क्वार्टर फाइनल.. उड़ीसा में होने वाले हॉकी वर्ल्ड कप ट्राफी का.. भोपाल में दमोह के पदाधिकारियों ने स्वागत किया..

 राज्य स्तरीय लेदर बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ

दमोह । बटियागढ़ में एम एच क्लब के तत्वाधान में स्वर्गीय श्री गिरीश सोनकिया की स्मृति में राज्य स्तरीय लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आज समारोह पूर्वक आगाज हुआ इस अवसर पर खेले गए पहले मुकाबले में मध्य प्रदेश की जबलपुर टीमली छत्तीसगढ़ के बिलासपुर टीम को हराकर प्रथम जीत दर्ज की।
जिले के बटियागढ़ के स्व. प. गिरीश सोनकिया खेल परिसर में राज्य स्तरीय लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का आयोजन एम एच क्लब क्रिकेट संस्था द्वारा कराया जा रहा है। इस टूर्नामेंट का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गौरव एवं उपाध्यक्ष प्रतिनिधि धर्मेन्द्र कटारे, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राव ब्रिजेन्द्र सिंह, भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष पं. नरेन्द्र व्यास, भाजपा मंडल अध्यक्ष कपिल शुक्ला, बेल खेड़ी सरपंच पं. रूपकिशोर उदेनिया और जनपद पंचायत अध्यक्ष मंगल कुशवाहा द्वारा किया गया। इस अवसर पर इस टूर्नामेंट में अलग अलग राज्यों की 8 टीमों के खिलाड़ी भी शामिल हुए।
 आज पहला मुकाबला छत्तीसगढ़ से बिलासपुर और मध्यप्रदेश से जबलपुर के मध्य खेला गया। जहां पर बिलासपुर टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने निर्णय लिया। वहीं बिलासपुर की टीम से बॉलर कमलेश और देवल ने 3 और 2 विकेट लेकर निर्धारित 20 ओवर में संस्कारधानी जबलपुर को 150 रन पर रोकने में सफल रही। वहीं जवाब में उतरी बिलासपुर की टीम शुरुआत के 2 ओवर में 3 विकेट खोकर लड़खड़ा गई। वहीं मध्यम क्रम के बल्लेबाजों ने टीम को संभाला लेकिन अंतिम छड़ो में बिलासपुर की टीम 139 रनों पर सिमट गई। वहीं जबलपुर के बॉलर संकेत के द्वारा 28 रन देकर 4 विकेट लिए और अपनी टीम को जीत दिलाई वहीं जबलपुर टीम से संकेत को आज के मैच का मैन आफ द मैच चुना गया।
प्रतियोगिता शुभारंभ के दौरान विशिष्ट अतिथि पूर्व शिक्षक आरपी पटेल, माडल स्कूल प्राचार्य अर्जुन पटेल, कैलाश सिंह, श्रवण जैन, प्रशांत जैन, गुड्डू विश्वकर्मा, वरिष्ठ पत्रकार अन्नु खान, साधु चौरसिया एम एच क्लब के सभी सदस्य सहित हजारों की संख्या में दर्शकों की उपस्थिति रही।
प्रतियोगिता के शुभारंभ में पहले मैच के अनुभवी एम्पायर फईम खान और शाहिद अली रहें। एवं पहले मैच की स्कोरिंग सचिन चौरसिया, शिवम् चौरसिया वहीं कॉमेंट्री कृपाल सिंह और साधु चौरसिया के द्वारा की गई।
 
संभाग क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार से क्वार्टर फाइनल
दमोह स्थानीय उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में विगत 10 दिसंबर से स्वर्गीय हरि सिंह हजारी स्वर्गीय प्रेमशंकर मुन्ना राय स्वर्गीय भोला शर्मा की स्मृति में चल रहे संभाग स्तरीय टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें संभाग की 32 टीमों ने अपनी सहभागिता खेल रही लीग मैच के अंतिम में सोमवार को खेले गए मंगलवार से टूर्नामेंट का क्वार्टर फाइनल मैच प्रारंभ होंगे टूर्नामेंट के संरक्षक मनीष शर्मा अध्यक्ष रणवीर सिंह हजारी एवं उपाध्यक्ष हेमेंद्र चिंटू राय ने बताया कि सोमवार को लीग मैच का पहला मैच पहला मैच सौरभ क्लब दमोह और एक के धरमपुरा दमोह के बीच खेला गया जिसमें अतिथि  हेमेंद्र चिन्टू राय, राकेश सिंह हज़ारी, मनीष शर्मा (पार्षद) रहे।
 टॉस ए के धर्मपुरा ने जीतकर फील्डिंग चुनी, पहले बैटिंग करते हुए सौरभ क्लब ने निर्धारित 10 ओवर में 104 रन बनाये, लक्ष्य का पीछा करने उतरी ए के धर्मपुरा कुल 73 रन ही बना सकी। और 31 रन से सौरभ क्लब विजयी रही। मैन ऑफ दा मैच अभिषेक तिवारी रहे।दिन का दूसरा मैच डेविल क्लब इम्लाई और आकाश 11 दमोह के बीच खेला गया जिसमें अतिथि रणवीर सिंह हाज़री, नारायण ठाकुर, जिमी राजपूत, धीरज परिहार, गौरव चौराहा विक्की ठाकुर रहें।टॉस डेविल क्लब इम्लाई जीत कर फील्डिंग को चुना बैटिंग करने उतरी डेविल क्लब ने कुल 68 रन बनाये, लक्ष्य का पीछा करने उतरी आकाश 11 दमोह 69 रन बना मैच जीत लिया। मैन ऑफ दा मैच प्रकाश सागर रहे।
 
हॉकी वर्ल्ड कप ट्राफी का भोपाल में स्वागत किया
भोपाल हॉकी इंडिया द्वारा जनवरी 23 में उड़ीसा भुवनेष्वर में हॉकी वर्ल्ड कप प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। वर्ल्ड कप हॉकी ट्राफी भारत भ्रमण पर देष के 16 राज्यों का भ्रमण कर जनवरी के प्रथम सप्ताह में भुवनेष्वर पहुंचेगी। इसी क्रम में 17 दिसंबर को दिल्ली में ट्रॉफी को हॉकी म.प्र. के अध्यक्ष नितिन डिमोले एवं महासचिव लोक बहादुर ने ग्रहण किया तत्पष्चात वर्ल्ड कप ट्रॉफी लेकर 18 दिसम्बर को भोपाल पहुंची। जहां एयरपोर्ट पर हॉकी म.प्र. के पदाधिकारियों ने स्वागत किया तत्पष्चात् खेलमंत्री यषोधरा राजे सिंधिया ने वर्ल्ड कप हॉकी ट्राफी का अनावरण किया। इस अवसर पर हॉकी म.प्र. वर्ल्ड कप के पदाधिकारियों द्वारा मेडम सिंधिया का स्वागत किया। खेलमंत्री ने अपने उद्बोधन में आयोजन के लिए भारत सरकार, उड़ीसा सरकार तथा हॉकी इंडिया के प्रयासों की सराहना की। तथा भारतीय हॉकी टीम को जीतने की षुभकामनाऐं दी। 
हॉकी दमोह के विकास जैन ने बताया की वर्ल्ड कप हॉकी ट्राफी के आयोजन में दमोह के पदाधिकारियों ने भाग लिया। अनावरण के पष्चात ओलम्पियन जलालउद्दीन, मीररंजन नेगी‘‘चक दे इंडिया’’, समीर दाद तथा दमोह के लाड़ले खिलाड़ी गफूर के नेतृत्व में वर्ल्ड कप हॉकी ट्राफी को टी.टी.नगर स्टेडियम से जलूस के रूप में निकाला गया भ्रमण करती हुई वर्ल्ड कप हॉकी ट्राफी मेजर ध्यानचंद स्टेडियम पहुंची। जहां पर अतिथियों द्वारा वर्ल्ड कप हॉकी ट्राफी का स्वागत किया गया तथा भारतीय हॉकी टीम को षुभकामनाऐं दी। इस अवसर पर हॉकी म.प्र. उपाध्यक्ष विजय वर्मा, कोशाध्यक्ष ललित नायक, सहसचिव जगेन्द्र तोमर, सहसचिव देवकीनंदन सिलावट, कन्हैया, श्रीमती आभा, एन.आई.एस कोच सरोज राजपूत, इंटर नेषनल खिलाड़ी खुषबू खान, इमरान, राजेष सालोमन, भगवान सिंह तथा हजारों की संख्या में खिलाड़ी षामिल हुए।

Post a Comment

0 Comments