खेलो इंडिया यूथ गेम्स मे मप्र को गोल्ड व सिल्वर मैडल
उड़ीसा के भुवनेश्वर मे खेली जा रही खेलो इंडिया यूथ गेम्स के फाइनल मुकाबले मे मप्र बालको ने किया गोल्ड मेडल पर कब्जा करके नव वर्ष की पूर्व बेला में प्रदेश वासियों को गौरांवित किया है। वही बालिकाओ की टीम ने भी सिल्वर मेडल जीतकर हम किसी से कम नहीं की बात को साबित कर दिया है।
हॉकी मध्य प्रदेश की बालक टीम को गोल्ड मेडल वही बालिकाओ को सिल्वर मेडल भुवनेश्वर मे खेली जा रही खेलो इंडिया यूथ गेम्स के फाइनल मुकाबले मे बालको ने उडीसा को छह पाच गोलो से पराजित कर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया है। हॉकी मध्य प्रदेश टीम के कोच देवकीनंदन की कुशल रणनीति से एवम खिलाडियो के समर्पण से उडीसा को उसी के घर मे पराजित किया गया है। वही बालिकाओ को कडे संघर्ष मे दो एक से हरियाणा से पराजय का सामना करना पडा तथा सिल्वर मेडल से संतोष करना पडा।
हॉकी मध्य प्रदेश की उपलब्धि पर मध्य प्रदेश शासन की खेल मंञी यशोधरा राजे सिंधिया संचालक गुप्ता जी पूर्व मंञी जयंत मलैया महा सचिव लोकबहादुर उपाध्यक्ष विजय वर्मा, अजय टंडन, जगेनदर तोमर कोषाध्यक्ष ललित नायक, राजेश सालोमन, भगवान सिंह, कफील आरिफ आभा कोच सरोज राजपूत विकास जैन तरुण राजीव खोसला इमरान असार फैयाज आदि ने बधाई दी है।दमोह। बहुउद्देशीय निशक्त कल्याण परिषद द्वारा विश्व बिकलांग दिवस के उपलक्ष्य में असहाय विकलांग विधवा बृद्धों को गर्म कंबल वितरण का आयोजन अग्रवाल धर्मशाला में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि कांग्रेस अध्यक्ष पं मनु मिश्रा जी एवं कार्यक्रम अध्यक्ष श्रीमती मंजू राय नगर पालिका अध्यक्ष विशिष्ट अतिथि श्रीमती रंजीता गौरव पटेल की उपस्थिति रही। । जिसमें सर्वप्रथम मां सरस्वती जी के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलन कर एवं माल्यार्पण करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की गई, एवं ततपश्चात अतिथियों का फूलमाला पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया प्रभु श्री राम जी के भजन से कार्यक्रम की सुरुआत की गई। मनु मिश्रा ने बताया कि एलपी नामदेव जी के द्वारा दिव्यांगों को लंबे समय से गर्म कपड़े कंबल आदि का वितरण किया जाता रहा है एवं हमेशा समाज सेवा एवं असहायों की सेवा करना उनका उद्देश्य रहा है जिसमें संस्था के सभी सदस्यों की मेहनत का नतीजा है कि प्रत्येक वर्ष सैकड़ों दिव्यांगों को कंबल वितरण किए जाते हैं जो कि एक सराहनीय एवं अनुकरणीय पहल है। नगर पालिका अध्यक्ष मंजू राय ने कार्यक्रम की सराहना की एवं श्रीमती रंजीता गौरव पटेल ने दिव्यांगों के इस कार्यक्रम में उपस्थित होने का सौभाग्य बताया उन्होंने कहा ऐसे समाजसेवी कार्यों एवं कार्यक्रमों से मन को शांति एवं तेज मिलता है बड़े-बड़े कार्यक्रमों में इतना अच्छा नहीं लगता परंतु आज सभी दिव्यांगों एवं असहाय दिव्यांग वृद्ध विधवा महिलाओं के बीच रहकर उनकी मुस्कान को देखकर बड़ा अच्छा लगा ऐसे कार्यक्रमों में मैं जब भी अवसर मिलेगा सभी कार्यक्रमों को छोड़ कर जाऊंगा।
0 Comments