दिशा की बैठक में दिए अहम् दिशा निर्देश
दमोह। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना में राशि की कमी नहीं है अधिक से अधिक प्रकरण बनवाए जाएं समूह के प्रकरणों को प्राथमिकता दी जाए समूह के प्रकरण होने से अधिक से अधिक लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे इस हेतु जिले को जो आवंटन मिला हैए वह लैप्स भी नहीं होगा। इसमें व्यक्तिगत के साथ समितियों के भी प्रकरण बनाए जा सकते हैंए प्राथमिकता समूहों को दी जाए। इस आशय के निर्देश आज केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जलशक्ति राज्य मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित दिशा की बैठक में दिए। इस मौके पर विधायक नोहटा धर्मेन्द्र सिंह लोधी विधायक हटा पीएल तंतुवाय विधायक पथरिया रामबाई सिंह कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य जिला पंचायत सीईओ अजय श्रीवास्तव खास तौर पर मौजूद थे।
बैठक में विधायक जबेरा धर्मेंद्र सिंह लोधी ने जल जीवन के मिशन के तहत गांव में पेयजल आपूर्ति चल रही है सभी नलों में टोंटी लगाए जाने का और रोड रीस्टोरेशन कार्य संबंधी बात रखी। विधायक हटा पीएल तंतुवाय ने नहर के सुधार करवाने की बात रखी विधायक पथरिया रामबाई सिंह ने विद्युत और प्रधानमंत्री आवास सहित अन्य विषयों पर अपनी बात रखी रखी। साथ विधायक दमोह अजय टंडन के प्रतिनिधि के रूप में एडवोकेट बीरेन्द्र दबे ने बात रखते हुए निराकरण की बात कही। बैठक जनपद अध्यक्ष प्रीति कमल ठाकुर ने दमोह में नए जनपद पंचायत भवन निर्माण के संबंध में कहा।
जबेरा के करनपुरा.जोगनकुंड मार्ग का शिलान्यास
दमोह। केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जलशक्ति राज्यमंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने जबेरा तहसील के ग्राम करनपुरा में 219.49 लाख रुपए की लागत से बनने वाली 2.80 किलो मीटर लंबी करनपुरा. जोगनकुंड मार्ग का शिलान्यास किया। श्री पटेल ने कहा मुख्यमंत्री जी द्वारा सामूहिक भूमि पूजन किए गए थे उसमें आज करनपुरा मार्ग का शिलान्यास किया गया।
मध्य प्रदेश सरकार जो भी भूमि पूजन करती है उसके साथ तेजी से काम शुरू होते हैं उसमें विधायक के हाथों करनपुरा सड़क का शिलान्यास हुआ है और यहां पर वेयर हाउस का भी लोकार्पण हुआ है। उन्होंने कहा आज का दिन हम सबके लिए महत्वपूर्ण दिन है अन्य जो वहां पर कार्य रुके हुए हैं उनका समाधान भी एसडीएम और तहसीलदार द्वारा किया जा रहा हैंए उसका भी काम प्रारंभ हो चुका है। इस मौके पर जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी ने कहा केंद्रीय मंत्री जी के नेतृत्व में सड़क का भूमि पूजन हुआ है निश्चित रूप से बहुत दिनों से हारट ग्राम के ग्रामवासियों की मांग थी सड़क बनाने की वो जल्दी से जल्दी पूरी होने वाली है इसके लिए उन्होंने केंद्रीय मंत्री पटेल जी का बहुत.बहुत धन्यवाद और आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम उपरांत केन्द्रीय राज्यमंत्री की उपस्थिति में विधायक जबेरा धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने ग्राम तांवरी में वेयर हाऊस का लोकापर्ण किया।
इस अवसर पर रूपेश सेन जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि विनोद राय रंजीतानंद जी रविशंकर बाजपेई एसडीएम अविनाश रावत एसडीओपी भावना दांगी तहसीलदार अरविंद यादव खड़ग सिंह नर्मदा प्रसाद राय मंडल अध्यक्ष जुगल शर्मा सत्यपाल सिंह राजेश सिंघई मंदीप यादव मनोज राय उपदेश लोधी विजय जैन थाना प्रभारी सियाराम सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
रोजगार मेला में 700 विद्यार्थियों का पंजीयन साक्षात्कार
दमोह। स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना अन्तर्गत शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ जनभागीदारी अध्यक्ष डॉ विक्रान्त सिंह चौहान के आतिथ्य तथा ड नीरज दुबे संभागीय नोडल अधिकारी स्वामी विवेकानन्द कॅरियर मार्गदर्शन योजना सागर के विशिष्ट आतिथ्य,एवं प्राचार्य डॉ केपी अहिरवार की अध्यक्षता में स्वामी विवेकानन्द जी के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया गया।
कार्यक्रम में वरिष्ट प्राध्यापक डॉ आरके व्यास डॉण् पीके जैन डॉ अनीता डॉ इन्दिरा जैन डॉ एमकेजैन डॉ आलोक जैन डॉ पीके बिदौल्या डॉ आरके व्यास डॉ उषा सोनी डॉ कमल चौरसिया डॉ हरिओम दुबे डॉ ममता अवस्थी डॉ केएस बामनिया डॉ के के कोरी डॉ मीरा माधुरी महंत डॉ नाजनीन बेगम डॉ निकिता जैन डॉ जीपी अहिरवार एवं जिले के शासकीय महाविद्यालयो के प्राचार्य डॉ एसके अग्रवाल तेन्दूखेड़ा डॉ संध्या पिम्पलापुरे पथरिया डॉ पीके ढाका हटा डॉ रितु श्रीवास्तव जबेरा तथा समस्त महाविद्यालयों के प्लेसमेन्ट अधिकारी डॉ प्रशान्त सोनी पथरिया डॉ एनपी नायक कमला नेहरू महिला महाविद्यालय डॉ रिचा लोधी तेन्दूखेड़ा डॉ मुकेश मिश्रा बटियागढ़ डॉ राहुल बरदिया की उपस्थिति रही। जिला स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन स्वामी विवेकानन्द कॅरियर मार्गदर्शन के नोडल अधिकारी डॉ एनआर सुमन के नेतृत्व में किया गया। संचालन डॉ केके दुबे एवं आभार डॉ आर पी अहरवाल ने व्यक्त किया।
बीएसी एवं जनशिक्षक काउंसलिंग पालीटेकनिक में
दमोह। सर्व शिक्षा अभियान अंतर्गत जिले में नवगठित 56 जनशिक्षा केन्द्रों में जनशिक्षकों के नाम निर्देशन एवं जनपद शिक्षा केन्द्रों में विकासखंड अकादमिक समन्वयकों की पदस्थापना बाबत् वरीयता के आधार पर उच्च श्रेणी शिक्षक व माध्यमिक शिक्षक अध्यापकों की अंतिम सूची चस्पा की गई है जिसके आधार पर विकासखंड अकादमिक समन्वयक एवं जनशिक्षकों के पदों एवं भविष्य में होने वाले रिक्त पदों की पूर्ति हेतु प्रथम.काउसंलिंग 02 दिसंबर 2022 दिन शुक्रवार द्वितीय.काउसंलिंग 05 दिसंबर 2022 दिन सोमवार तृतीय.काउसंलिंग 07 दिसंबर 2022 दिन बुधवार एवं चतुर्थ. काउसंलिंग 08 दिसंबर 2022 दिन गुरुवार को प्रातः 11.00 बजे पालीटेकनिक कालेज एलआरयूसी कक्ष दमोह में आयोजित की जायेगी। जिसमें ऐसे उश्रेशि ध्माध्यमिक शिक्षक अध्यापक सर्वशिक्षा अभियान अंतर्गत बीएसी व सीएसी के रुप में प्रतिनियुक्ति पर आना चाहते है वे अनिवार्य रुप से निर्धारित दिनॉक में कांउसलिंग में उपस्थित हो। निर्धारित दिनॉक व समय पर उपस्थित न होने पर काउसंलिंग पर आपका दावा नहीं होगा।
0 Comments