Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

महिला कांग्रेस की नवीन कार्यकारणी घोषित, नवनिर्वाचित पंचायत सदस्यों एवं पार्षदो का सम्मान.. पुलिस को छकाते हुए फूका सीएम का पुतला.. भाजपा मीडिया विभाग के प्रदेश प्रशिक्षण में शामिल हुए प्रभारी.. विहिप बजरंग दल ने यीशु बाल गृह धर्मांतरण मामले में SP को सौंपा ज्ञापन..

नवनिर्वाचित पंचायत सदस्यों एवं पार्षदो का किया सम्मान
दमोह। जिला महिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला स्तरीय बैठक का आयोजन जिला कांग्रेस कार्यालय में किया गया जिसमें जिले के समस्त जनपद जिला पंचायत सदस्य एवं हटा, पटेरा, पथरिया, दमोह के नवनिर्वाचित पार्षदो का सम्मान श्रीफल शाल से किया गया जिला महिला कांग्रेस प्रभारी भावना रोहण सागर ने कहा कि प्रदेश की केन्द्र की सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ महिलाओं मे काफी आक्रोश है। वह जो भी बचत करती है पता पड़ता है उसी वस्तु की कीमत दूसरे दिन फिर बढ़ गई। 

जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मनु मिश्रा ने कहा कि मातृ शक्ति के सामने अच्छी अच्छी सरकारे गिर जाती है भाजपा नारी का सम्मान करना भूल गई है जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष रजनी ठाकुर ने कहा कि उन्होंने पूरे जिले की नवीन कार्यकारण घोषित कर दी है अब ब्लाक अध्यक्ष अपने क्षेत्रों में सक्रिय रहकर भारतीय जनता पार्टी की अनीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद कर इस दरम्यान नगर पालिका अध्यक्ष मंजू वीरेन्द्र राय, उपाध्यक्ष सुषमा विक्रम ठाकुर को श्रीफल शाल देकर पुष्पहार से सम्मानित यि गया। अमिता सिंह कमला निषाद, प्रभात मिश्रा, संगीता श्रीधर, गीता सिह, संगीता राजा रौतेला, चंदा चौधरी, शशि चौधरी, संध्या नायक, किरन रैकवार, गीता तिवारी हटा, रशीदा वी, पटेरा ने कहा कि हमारी सबसे बड़ी जरूरत गैस सिलेन्डर जिसकी कीमत घटने के बजाय दिनो दिन बढ़ती जा रही है सबसे बड़ा मुददा तो यही है हमारे पास केबल गृहणियों को जागरूक करने की है। 

नवीन कार्यकरणी में दमोह ब्लाक अध्यक्ष पद पर प्रीति गौतम हटा, गीता तिवारी पटेरा रशीदा बी, जबेरा अनिता विश्वकर्मा तेन्दूखेडा कौशल्या मेमार पडारिया, सुमित रानी कुशवाहा, मीडिया प्रभारी अभिलाषा ठाकुर को नियुक्ति प्रदान की गई इस अवसर पर वीरेन्द्र राजपूत, सीतावाई पटेल, फरदीन अफजल खान, कविता यादव, बंसत कुशवाहा, अजय जापटव सरवर पठान, शेरू कछुवाहा, नरेश अहिरवार, ए.के. चिश्ती, रमेश राठौर, आशीष पटेल समेत अनेक महिला कांग्रेस पदाधिकारियों की उपस्थिति रही। संचालन सेवादल अध्यक्ष वीरेन्द्र राजपूत ने किया।

महिला कांग्रेस ने दिया धरना फूका सीएम का पुतला
दमोह
जिला महिला कांग्रेस द्वारा प्रदेश की भाजपा सरकार में आये दिन महिलाओं पर बढ़ रहे अत्याचार नाबालिको के साथ व्याभिचार बलात्कार को लेकर बढ़ती मंहगाई को लेकर महिला कांग्रेसियों के साथ जिला कांग्रेस पदाधिकारियों ने स्थानीय अंबेडकर चौक पर धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया। जिसके बाद पुलिस को छकाते हुए अंबेडकर चोक के समीप मानस भवन के पास सीएम के नाम के पुतलों को जलाने से कांग्रेसी नहीं चूके। हालांकि कांग्रेस के धरना प्रदर्शन शुरू होने के काफी पहले से पुलिस एवं सक्रिय हो गई थी, फायर बिग्रेड की दो गाड़िया आकर खड़ी हो गई थी। लेकिन इसके बाद भी पुतला दहन के मामले में वकमा देने के आदि कांग्रेस नेता इस बार भी अपने मंसूबे में सफल रहे। इस दौरान फायर बिग्रेड की बौछारों का सामना महिला नेत्रियों को करना पड़ा।

धरना प्रदर्शन के दौरान जिला महिला कांग्रेस प्रभारी भावना रोहण ने कहा कि मोदी एवं शिवराज सरकार गूंगी बहरी हो गई है गरीबो की सुध लेने वाली केवल कांग्रेस पार्टी है। जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता पटेल ने कहा कि महिलायें बचत करके कुछ रूपये दाल चावल के डिब्बो एवं अन्य जगह रखती थी किंतु मोदी जी ने नोटबंदी करके वह रूपये ही हमसे छीन लिये। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनु मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जोड़ने का काम करती है जबकि भारतीय जनता पार्टी सच्चाई दबाने का काम करती है। जिला महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष रजनी ठाकुर ने कहा कि भाजपा सरकार पूंजीपतियों की सरकार है कितनी बच्चियां गुमशुदा है जिनका आज तक पता नहीं है आये दिन बलात्कार हत्यायें सुनकर हमें लगता है कानून व्यवस्था ठप्प हो गई है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा कहते है कि प्रदेश में अपराध की दर कम है जबकि प्रदेश अपराधों के मामले में नबर वन बना हुआ है।

 धरना पश्चात् महिला कांग्रेस पदाधिकारियों ने अंबेडकर चौक पर प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला फूंका और पुलिस मूकदर्शक बनी महिलाओं पर फायर ब्रिगेड से पानी की बौछार करती रह गयी। इस अवसर पर मंजू राय, सुषमा ठाकुर, कमला निषाद, अमिता सिंह, संगीता श्रीधर, शशि चौधरी, गीता सिंह, रशीदा बी, प्रभात मिश्रा, संगीता रौतेला, चंदा चौधरी, सीताबाई, संध्या नायक, कोमल अहिरवार, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, बसंत कुशवाहा, एके चिश्ती, अजय जाटव, सरवर पठान, शेरू कछवाहा, नरेश अहिरवार, गजराज सींग सहित अनेक कांग्रेसजनों की उपस्थिति रहीं।

 भाजपा मीडिया विभाग के प्रदेश प्रशिक्षण में प्रभारी शामिल

भोपाल/ दमोह। भारतीय जनता पार्टी के मीडिया विभाग का एक दिवसीय प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग प्रदेश कार्यालय भोपाल मे संपन्न हुआ। प्रशिक्षण वर्ग में प्रदेश सह प्रभारी, प्रवक्ता, जिला प्रभारी ,सह प्रभारी मोर्चो के प्रदेश प्रभारी व सह प्रभारी उपस्थित रहे। 
एक दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग में सात सत्रो में पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, प्रदेश अध्यक्ष वी.डी.शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा,वरिष्ठ पत्रकार गिरीश उपाध्याय, प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पाराशर ने विभिन्न विषयो पर उद्बोधन एवं तकनीकी जानकारी दी। 
एक दिवसीय प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग में दमोह जिले से जिला मीडिया प्रभारी राघवेन्द्र सिंह परिहार, सह प्रभारी महेन्द्र जैन, शिव शंकर कुशवाहा शामिल हुए।

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने SP को सौंपा ज्ञापन
दमोहविश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा आज एक ज्ञापन पुलिस अधीक्षक महोदय सौंपा गया जिसमें यह मांग की गई कि मढाहार स्थित जिन परिवारों को धर्म परिवर्तन के नाम पर सेवा के नाम पर धन आदि देकर धर्म परिवर्तन का लालच दिया गया था उन परिवारों के द्वारा ईसाई धर्म के अनुसार ना चलने पर चार गुना पैसे तक वापस करने का दबाव बनाया जा रहा है एवं आए दिन उन्हें विभिन्न मिशनरियों द्वारा धमकाया एवं डराया जा रहा है। ऐसे परिवार को सुरक्षा प्रदान करते हुए संबंधितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाए
 दूसरी प्रमुख मांग यह भी रही कि बैथलेहम स्थित बाइबल सोसायटी में राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष द्वारा जो धर्मांतरण के विरोध में प्राथमिकी दर्ज की गई है उस संबंध में जो बालक के पिता ने जो कथन कर कहा है कि स्वेच्छा से उन्होंने धर्म परिवर्तन किया है परंतु उनके द्वारा उसके संबंध में कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत किए गए ऐसा उनके द्वारा मिशनरियों के दबाव में आकर किया जा रहा है अतः उन पर भी कार्रवाई की जाए । ज्ञापन देने वालों में विश्व हिंदू परिषद समरसता विभाग सह प्रमुख श्री राम पटेल, बजरंग दल विभाग संयोजक पवन रजक,विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष विकास मिश्रा उपाध्यक्ष अंजू खत्री, जिला प्रचार प्रसार प्रमुख नीरज असाटी, बजरंग दल सह संयोजक अनुराग यादव उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments