हम निस्वार्थ भाव से काम कर रहे हैं इसलिए शताब्दी वर्ष तक पहुंचे हैं, आजादी के 100 वें वर्ष में संघ समाज में विलुप्त हो जाएगा.. विनोद नेमा
दमोह। हम निस्वार्थ भाव से कार्य कर रहे हैं। जिस कारण से हम आज
शताब्दी वर्ष मनाने की अवस्था में पहुंचे हैं। संघ के संस्थापक डॉ हेडगेवार
जी ने यह कभी नहीं सोचा था कि संघ को 100 वर्षों तक चलाना पड़ेगा। संघ तो
भारत की तात्कालिक समस्याओं को देखते हुए अल्पकाल के लिए प्रारंभ किया गया
था। किंतु समाज की चुनौतियां बढ़ती गई और संघ का यह कार्यकाल भी आज 100
वर्ष की आयु पूरी करने वाला है।
यह उदगार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पुस्तक विमोचन का कार्यक्रम मैं मुख्य वक्ता के
रूप में महाकौशल प्रांत के सह संपर्क प्रमुख विनोद नेमा ने अभिव्यक्त किए। श्री नेमा ने कहां कि संघ का कार्य प्रत्येक व्यक्ति को जोड़ना है।
भारत को महान व परम वैभव के लक्ष्य पर पहुंचाने के लिए समाज के प्रत्येक
व्यक्ति को आना होगा। जब हम आजादी का सौवां वर्ष मना रहे होंगे तब समाज में
संघ विलुप्त हो जायेगा।
ज्ञात हो कि
संघ के प्रचार विभाग के वरिष्ठ प्रचारक सुनील आंबेकर के द्वारा "राष्ट्रीय
स्वयंसेवक संघ स्वर्णिम भारत के दिशा सूत्र" नामक पुस्तक का लेखन किया गया
है जिसके विमोचन कार्यक्रम में नगर के सभी गणमान्य नागरिक के अलावा संघ के
वरिष्ठ और विशिष्ट कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
अरिहंत होटल में संघ के जिला संघ चालक
डॉ अश्विनी नामदेव मुख्य अतिथि आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता
सावन सिंघई ने की। एसपी डीआर तेनीवार विशिष्ट
अतिथि रहे। कार्यक्रम में सागर विभाग के विभाग कार्यवाह
रामलाल पटेल, हटा विधायक पीएल तंतुवाय, सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र बजाज
के अलावा समाज के प्रबुद्धजनों सहित अनेक स्वयंसेवकों की उपस्थिति रही।
संचालन अधिवक्ता
राजीव बद्री सिंह ठाकुर ने तथा आभार प्रदर्शन राजेश ताम्रकार ने किया।
बागेश्वर धाम सरकार के आगमन के पूर्व तैयारी बैठक
दमोह। श्री श्री 1008 बागेश्वर धाम सरकार पं. धीरेन्द्र शास्त्री जी महाराज की रामकथा जो कि 24 दिसंबर 2022 से 1 जनवरी 2023 को दोपहर 1 बजें से होमगार्ड मैदान में आयोजित की गई है। रामकथा की तैयरियों को लेकर गायत्री गेट के पास समस्त शिष्यों ने विधायक प्रशिक्षण केन्द्र में बैठक आयोजित की गई। जहॉं बागेश्वर धाम शिष्य मंडल दमोह सागर जिले एवं अन्य जिले के शिष्यों से उनके कार्यक्रम में होने वाली व्यवस्थाये जिनमें प्रथम कलश यात्रा आशीर्वाद गार्डन से बूंदाबहु मंदिर में पूजन अर्चन के बाद होम गार्ड मैदान पहुंचेगी। आवासीय भंडारा पार्किग व्यवस्था को लेकर शिष्य मंडल जो कि दूर दूर से आयेगे साथ ही यजमानों के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई और नगर एवं जिले के शिष्यों को उनकी जिम्मे दारी कौन कहॉं कौन सी व्यवस्थाये देखना उस पर चर्चा की गई।
दमोह। श्री श्री 1008 बागेश्वर धाम सरकार पं. धीरेन्द्र शास्त्री जी महाराज की रामकथा जो कि 24 दिसंबर 2022 से 1 जनवरी 2023 को दोपहर 1 बजें से होमगार्ड मैदान में आयोजित की गई है। रामकथा की तैयरियों को लेकर गायत्री गेट के पास समस्त शिष्यों ने विधायक प्रशिक्षण केन्द्र में बैठक आयोजित की गई। जहॉं बागेश्वर धाम शिष्य मंडल दमोह सागर जिले एवं अन्य जिले के शिष्यों से उनके कार्यक्रम में होने वाली व्यवस्थाये जिनमें प्रथम कलश यात्रा आशीर्वाद गार्डन से बूंदाबहु मंदिर में पूजन अर्चन के बाद होम गार्ड मैदान पहुंचेगी। आवासीय भंडारा पार्किग व्यवस्था को लेकर शिष्य मंडल जो कि दूर दूर से आयेगे साथ ही यजमानों के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई और नगर एवं जिले के शिष्यों को उनकी जिम्मे दारी कौन कहॉं कौन सी व्यवस्थाये देखना उस पर चर्चा की गई।
गौरतरव है कि जब वह पिछले दिनो अल्प
प्रवास पर दमोह आये थे तब कथा संयोजक विधायक अजय टंडन ने उन्हें रामकथा के
लिये आमंत्रण दिया था जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर लिया थ। बैठक में
शिष्य मंडल ने यह भी बाते रखी की कार्यक्रम में किसी भी श्रद्धालु को किसी
भी प्रकार की परेशानी न आये और वह बागेश्वर घाम सरकार के प्रवचनों का सन कर
धर्म लाभ ले सके इसका विशेष ध्यान रखा जाये। बैठक में मुख्य रूप से अलग
अलग व्यवस्थाओं को लेकर कमेटियों का गठन कर जबाबदारी दी गई। इस बैठक में
श्री महंत जी, रामगोपाल मंदिर हटा, महत जी बालाजी मंदिर हटा, डॉ.रजनीश
विश्वकर्मा सागर, सोनू टंडन, दीपक सिंघानिया, पारूल टंडन, आशीष चतुर्वेदी,
शरद अचायी, मस्तराम पटेल, सुशील व्यास, राकेश अग्रवाल, दिनेश असाटी, मदन
अग्रवाल, राजा रौतेला, राशू चौहान, शैलेन्द्र सिंह, मनोज देवलिया, आशा
दुबे, मिथलेश राजपूत, मोहनी राजपूत, पुरषोत्तम पटेल तथा संयोजक अजय टंडन जी
ने सभी से अपील की है इस कथा में सम्मिलित होकर धर्मलाभ लें।
मुख्य अभियंता के साथ विद्युत कर्मचारी संघ की बैठक
दमोह। यूनाइटेड फोरम के पदाधिकारियों द्वारा। सागर क्षेत्र के मुख्य अभियंता
केएल वर्मा के साथ कर्मचारी सदस्यों को लेकर बैठक आयोजित की गई जिसमें
सर्वप्रथम मुख्य अभियंता को कर्मचारी नेता लक्ष्मण सिंह राजपूत फोरम के
संयोजक आरके अरोरा अध्यक्ष संजय पलनीटकर ने पुष्प गुच्छ भेंट कर दीपावली की
शुभकामनाएं दी। इसके उपरांत 16 बिंदुओं का कर्मचारी समस्याओं का मांग पत्र
सौंपा बिंदु वार चर्चा की गई। इसमें मुख्य रूप से कर्मचारियों की
कमी, कार्यालयों में CCTV कैमरे लगाने, लाइन कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण
देने, सब स्टेशनों की जमीनों को अतिक्रमण से मुक्त कराने स्वेच्छा से चाहे
गए स्थानांतरण करने सहित कर्मचारी संघ को कार्यालय हेतु आवास गृह उपलब्ध
कराने पर सकारात्मक चर्चा हुई। जिसमें से कुछ बिंदुओं पर मुख्य अभियंता
द्वारा तत्काल निर्देश दिए गए एवं कुछ बिंदुओं को शीघ्र ही कराए जाने हेतु
आश्वासन दिया गया। मुख्य अभियंता द्वारा अपने उद्बोधन में आध्यात्मिक की ओर
चिंतन करने एवं सभी कर्मचारियों में सकारात्मक ऊर्जा का विकास करने की बात
कही गई, जिससे सभी कर्मचारी बहुत प्रभावित हुए। बैठक में मुख्य रूप से आर
के विश्वकर्मा। सुशील विद्यार्थी, मनीष दुबे, मुजीब खान, रत्नेश दुबे सूरज
पटेल एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे। लक्ष्मण सिंह राजपूत द्वारा आभार व्यक्त किया गया
0 Comments