Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

आखिरकार प्रियंका की मेहनत रंग लाई, अब आरक्षक बनकर करेंगी जनसेवा.. पूर्व वित्त मंत्री के पीए राजेन्द्र जैन पारस जनकल्‍याण संस्‍थान भोपाल के अध्‍यक्ष बने.. विधानसभा के विशेष सत्र की मांग को लेकर.. भोपाल में भारतीय किसान संघ का आंदोलन 22 को..

 प्रियंका की मेहनत रंग लाई, आरक्षक बनकर करेंगी जनसेवा

दमोह। जब मेहनत और इरादे मजबूत हों तो  सफलता कदम चूमती है, ऐसा ही कुछ जीनियस एकेडमी पथरिया की छात्रा प्रियंका ठाकुर ने कर दिखाया है। पथरिया विकासखण्ड के बांसा कला ग्राम निवासी प्रियंका ने अपनी मेहनत से कांस्टेबल परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर मेरिट में स्थान बनाया और फिर फिजिकल टेस्ट को क्वालीफाई किया, अब अंत मे उनका चयन फाइनल मेरिट सूची में हुआ। 

छात्रा के चयन से परिवार के सदस्य तो खुश है ही, बांसा ग्राम निवासी भी , अपने ग्राम की बेटी की सफलता पर गौरान्वित है। छात्रा के मार्गदर्शक रहे जीनियस एकेडमी पथरिया के  संचालक मयूरेष बिदौलया ने बताया कि प्रियंका ने लगन और नियमित अभ्यास के द्वारा यह सफलता प्राप्त की है । एकेडमी के क़ई छात्र लिखित परीक्षा क्वालीफाई कर सेकेण्ड राउंड के लिए चयनित हुए थे, किंतु दुर्भाग्यवश कुछ शारीरिक परीक्षा पास करने के बाद भी बहुत कम मार्जिन से मेरिट से बाहर हो गए। प्रियंका की इस सफलता से एकेडमी के अन्य सभी विद्यार्थी भी उत्साहित हैं।
 
पीए राजेन्द्र जैन पारस जनकल्‍याण संस्‍थान के अध्‍यक्ष बने
भोपाल । पारस जनकल्‍याण संस्‍थान भोपाल के वार्षिक सम्‍मेलन में सर्वसम्मति व करतल ध्वनि से राजेंद्र कुमार जैन (पी ए) शाहगढ़ वाले को अध्यक्ष पद पर निर्वाचित किया गया । नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेंद्र कुमार जैन को बधाई शुभकामनाएं देते हुए सुरेश जैन आईएएस भोपाल ने कहा कि अपनों ने ही मिल-जुलकर अपनी असाधारण करतल ध्‍वनि से समवेत स्‍वर में अपनों के प्रस्‍ताव को एक स्‍वर में ऐतिहासिक सहमति प्रदान की है और नरम स्‍वभाव, मुलायम भाषी और अपनों के प्रति असीमित और  अविरल अपनत्‍व और सहयोग की प्रवृत्ति  से ओतप्रोत श्री राजेन्‍द्र कुमार जैन, (पी.ए.) शाहगढ़ वालों को संस्‍थान के अध्‍यक्ष के पद पर निर्वाचित किया है। अपनों को ही अपनो का आत्‍मीय सहयोग देने की घोषणा की है। असाधारण प्रतिबद्धता प्रदर्शित की है। नए चेहरे पर पूरा भरोसा जता कर हम जैसे अस्‍वस्‍थ व्‍यक्ति को स्‍वस्‍थ कर दिया है।  अत:  पूरे संस्‍थान के हित चिंतक हम सब आम सभा में उपस्थिति प्रत्‍येक सदस्‍य को अपनी आत्‍मीयता से ओतप्रोत हृदय के प्रत्‍येक कोने से साधुवाद प्रेषित करते है।
 यह सुखद है कि राजेन्‍द्र जी ने सभी का सहयोग लेकर संस्‍थान को पूरे उत्‍साह पूर्वक  अपना सर्वोत्‍तम समर्पित करने के लिए आश्‍वस्‍त किया है। अब हमें पूरा विश्‍वास है कि आप सबके सहयोग से संस्‍थान पूरे प्रदेश में ही नहीं अपितु पूरे देश में अपने अच्‍छे कार्यो की सुगंध विकीर्ण करेगा। विश्‍व के कोने-कोने में स्थित हम सबके परिवारों के युवक-युवतियों से जीवंत संबंध स्‍थापित करेगा और अपनी सफलता के अनुपम उदाहरण प्रस्‍तुत करेगा। नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेंद्र जैन को बधाई शुभकामनाएं देने वालों में संतोष कुमार बैटरी वाले, देवेंद्र लुहारी, जय कुमार राजश्री पात्र हाउस सागर ,छतरपुर टाइम्स के संपादक सनत जैन छतरपुर ,प्राचार्य  सुमतिप्रकाश नैनागिरि, द्रोणागिरी क्षेत्र के अध्यक्ष कपिल मलैया, मंत्री भागचंद पीली दुकान, बीजेएस सागर संभाग के अध्यक्ष व नैनागिरि व द्रोणगिरि जैन तीर्थ के उप मंत्री राजेश रागी आदि प्रमुख है।
 
भा किसान संघ का आंदोलन 22 नवंबर को भोपाल में
दमोह। भारतीय किसान संघ मध्यप्रदेश के आह्वान पर किसान और कृषि की समस्याओं पर चर्चा के लिए विधानसभा का 7  दिवसीय विशेष सत्र की मांग को लेकर 22 नवंबर को भोपाल के मोतीलाल विज्ञान महाविद्यालय के प्रांगण में विशाल जनसभा का आयोजन है जिसमें प्रदेश के सभी जिलों से हजारों की तादात में किसान राजधानी पहुंचेंगे किसान शक्ति के शंखनाद के तहत किसान अपनी समस्याओं को ग्राम सभा से पारित कर भोपाल पहुंचेंगे जहां सभी ज्ञापनों  को राज्यपाल के माध्यम से सरकार को भेजा जाएगा जिले के अध्यक्ष ने बताया कि किसान की प्रमुख समस्याओं में खाद ,बिजली, सहकारिता, नहरें, खाद्द्य प्रसंस्करण, मंडी, पशु पालन, आवारा व जंगली पशु की स्थिति, वनांचल क्षेत्र की समस्याएं व आर्थिक स्वावलंबन सहित अन्य कृषि से संबंधित विषयों को  किसान आंदोलन में प्रमुखता से रखा जाएगा । इस अवसर पर भारतीय किसान संघ मध्यप्रदेश ने किसानों से अधिक से अधिक संख्या में 22 नवंबर को भोपाल पहुंचने की अपील की है।
 
 

Post a Comment

0 Comments