Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

बटियागढ़ क्षेत्र में खेत में बनी झोपड़ी में आग, छतरपुर जिले के लोधी परिवार की मासूम जिंदा जली.. अनुभूति कार्यक्रम तहत छात्र-छात्राओं को कराई सिंगौरगढ़ किले की सैर.. जैन तीर्थ नैनागिरि में हुई चोरी को लेकर दलपतपुर मे ज्ञापन

खेत में बनी झोपड़ी में आग, ढाई वर्षीय मासूम की मौत

दमोह जिले के बटियागढ़ थाना अंतर्गत बरक्वाइन गांव के एक दिल दहलाने वाला घटनाक्रम सामने आया है। जहां खेत में बनी एक झोपड़ी में अचानक से आग लग गई जिसमें सो रही एक ढाई वर्षीय मासूम बालिका की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है की बक्सवाहा क्षेत्र के गोंगवारा गांव निवासी हल्ले लोधी अपने परिवार के साथ बरक्वाइन गांव एक खेत पर झोपड़ी बनाकर कृषि कार्य करता था।
 जहां यह झकझोर देने वाली घटना घटित हो गई। वही झोपड़ी में रखा खाद्य सामग्री व एक बाइक भी जलकर खाक हो गई। आग बुझाने के लिए काफी मशक्कत की गई लेकिन आग बुझने तक झोपड़ी में सो रही ढाई वर्षीय प्रियांशी लोधी की दर्दनाक मौत हो गई।  जिससे पूरा परिवार सहम सा गया है वहीं घटना की जानकारी लगते ही मौके पर बटियागढ़ थाना प्रभारी मनीष मिश्रा अपने बल के साथ पहुंचे और जांच पड़ताल करके पंचनामा कार्यवाही की। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है झोपड़ी में आग कैसे लगी पुलिस पूरे मामले की विवेचना में जुटी हुई है। घटनास्थल से राजेंद्र तिवारी की रिपोर्ट 
 
अनुभूति कार्यक्रम तहत कराई सिंगौरगढ़ किले की सैर 
दमोह। जिले के सिंग्रामपुर वन परिक्षेत्र के अंतर्गत रविवार को 'अनुभूति कार्यक्रम' का आयोजन सिंगौरगढ़ किला परिसर व सिंगौरगढ़ जलासय  में किया गया. यहां स्कूली छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को सिंगौरगढ़ किले समेत अन्य स्थानों की सैर कराई गई. उन्हें वन संपदा जैसे औषधीय पेड़-पौधों, कीमती लकड़ी, जंगली जानवरों सहित कई रोचक जानकारी दी गई. इस मौके पर सिंग्रामपुर के स्कूली छात्र-छात्राओं ने अपनी जिज्ञासाएं भी रखीं. छात्रों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां भी दीं.
 कार्यक्रम में एस, डी, ओ आर,सी चोबे आश्रय उपाध्याय ने वन संरक्षण की शपथ भी दिलाई, जन सामान्य में वन, वन्य प्राणियों एवं पर्यावरण संरक्षण से संबंधित आयोजित अनुभूति कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य वन विभाग एस, डी ओ आर, सी चोबे ने बताया स्कूली बच्चो को पर्यटन व वन व वन्य जीव संरक्षण पौधरोपण के प्रति छात्र छात्राओं को जागरूक करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं
 छात्र जीवन से हो पर्यावरण संरक्षण का ज्ञान होगा तो आगे चलकर देश के भविष्य यह  बच्चे घर परिवार समाज मे पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगो को जागरूक करेंगे अनुभूति कार्यक्रम मे  मुख्य अतिथि जनसंपर्क अधिकारी बाय एस कुरैशी, एसडीओ तेंदुखेडा आरसी चौबे ,सिंग्रामपुर रेन्जर आश्रय उपाध्याय, सेंचुरी रेंजर विपुल प्रभात मुन्ना सोनी सहित सिंग्रामपुर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं एवं वन स्टाफ भारी संख्या में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही। सिंग्रामपुर से निवेश जैन की रिपोर्ट

जैन तीर्थ नैनागिरि में हुई चोरी के खुलासा को ज्ञापन सौंपा
दमोह। देश के सुविख्यात अल्पसंख्यक समुदाय के जैन तीर्थ नैनागिरि के मंदिरों से पिछले 8 दिन पूर्व हुई चोरी की बड़ी वारदात का खुलासा करने की मांग को लेकर आज सुबह दलपतपुर की जैन समाज व ग्राम वासियों ने रैली प्रदर्शन कर राष्ट्रपति ,प्रधानमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, गृहमंत्री एवं डीजीपी के नाम पुलिस चौकी प्रभारी दलपतपुर को ज्ञापन सौंपा।
दलपतपुर जैन समाज के मोतीलाल सांधेलिया व सतेन्द्र लोहिया ने बताया कि पिछली 11- 12 नवंबर की दरम्यानी रात में जैन तीर्थ नैनागिरि के गिरिराज पर स्थित मंदिरों के समूह में से मंदिर क्रमांक 34, 35, 36, 37 एवं 40 व मूलनायक पारसनाथ जिनालय चौबीसी जिनालय के दरवाजे चैनल के ताले सांकर कुंडी आदि काटकर चांदी की कीमती सामग्री तथा दान पेटी में रखे रुपये सहित करीब पांच लाख रुपए की चोरी कर बदमाश भाग गए थे ,जिस चोरी का अभी तक पुलिस ने खुलासा नही किया और अपराधी बदमाशों को गिरफ्तार कर सामग्री बरामद नहीं करने से दुखी होकर रैली प्रदर्शन ज्ञापन सौंपा हैं, जैन समाज व ग्रामवासियों ने ज्ञापन में मांग की है कि अगर तीन दिवस में इसका खुलासा नही किया गया तो उग्र जनआंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा जिसकी सभी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। ज्ञापन में सिद्धक्षेत्र नैनागिरि को पवित्र क्षेत्र घोषित करते हुए नैनागिरि सहित सभी  क्षेत्रों के धर्मांयतनों की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के प्रबंध है किए जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाए । इस प्रदर्शन में मोतीलाल सांधेलिया, विनोद मोदी, सचेंद्र लोहिया ,सुनील लंबरदार, विकास मोदी, सुमंत लोहिया, मिथिलेश दिवाकर, नरेंद्र लंबरदार मुकेश सांधेलिया ,नरेंद्र लोहिया, उपेंद्र मोदी, ज्ञानचंद चौधरी, राजेश घड़ी, नवीन चंदेरिया,निखिल जैन सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।
 नैनागिरि की घटना को लेकर शासन प्रशासन से जन प्रतिनिधि, विभिन्न संघठनों प्रतिनिधि निरंतर संपर्क कर खुलासा करने की मांग की जा रहा है जिसमें सागर विधायक शैलेंद्र जैन व पूर्व विधायक सुनील जैन के नेतृत्व में सागर की विभिन्न कमेटियों के प्रमुख पदाधिकारियों के प्रतिनिधि मंडल ने आईजी सागर को ज्ञापन सौंपकर मांग की, इसी प्रकार छतरपुर में भी अपर कलेक्टर के माध्यक्ष से मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंपें जाने के साथ ही नैनागिरि तीर्थ के ट्रस्ट अध्यक्ष सुरेश जैन आईएएस के नेतृत्व में भोपाल में डीजीपी सहित शासन के वरिष्ठ अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से प्रतिनिधि मंडल ने मिलकर अपनी मांग रखी। वही इस घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक छतरपुर ने 15 सदस्यीय टीम गठित कर इस बड़ी घटना का निराकरण करने हेतु निर्देशित किया है और स्वयं गत शुक्रवार को नैनागिरि पहुंचकर घटना के संबंध में पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए एवं कमेटी के पदाधिकारियों से चर्चाकर आश्वस्त किया। राजेश रागी की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments