35 लाख रुपए लूट मामले के आरोपी पकड़े गए..
नकली पुलिस बने पकड़ाए 3 युवको से पूंछताछ जारी
मप्र में असली नकली के दौर में यदि नकली पुलिस मिल जाए तो आश्चर्य की बात तो नहीं होगी हम बात कर रहे हैं सागर की जहां मकरोनिया थाना पुलिस ने पुलिस की वर्दी में तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पकड़े गए युवक छतरपुर तथा टीकमगढ़ जिले के निवासी हैं। इनमें से एक युवक सागर में पड़ता है लेकिन उन्होंने पुलिस की वर्दी को किस मकसद से पहना था उसका फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है।
सागर के मकरोनिया थाना प्रभारी एमके जगेद के अनुसार पुलिस ने पुलिस की वर्दी पहनकर घूम रहे तीन नकली पुलिस वालो को हिरासत में लिया है। ये तीनो पुलिस वर्दी में मकरोनिया स्टेशन के पास घूम रहे थे। स्थानीय लोगो को इनके हुलिया पर शक होने के बाद मकरोनिया पुलिस को सूचित किया गया। जिसके बाद मकरोनिया पुलिस ने मौके पर पहुचकर तीनो को पकड़ा और थाने लाया गया। जहाँ तीनो से पूछताछ की जा रही है।
इनमें से एक युवक सागर के एक निजी कॉलेज का छात्र बताया गया है बाकी दो युवकों से पुलिस पूछताछ कर रही है। नकली पुलिस कर्मी बनकर घूम रहे युवकों के नाम अंकित अहिरवार निवासी उदयपुरा टीकमगढ़, गोपाल अहिरवार ग्राम पूतरी खारा छतरपुर और सोनू अहिरवार निवासी ग्राम बंधा जिला छतरपुर बताए गए है। वर्दी पहन कर घूम रहे युवक आखिर किस फिराक में थे यह पुलिस पूछताछ में पता चलने की उम्मीद जताई जा रही है।
0 Comments