रोको टोको अभियान, सफाई कर्मियों का सम्मान
दमोह। पूर्व वित्त मंत्री जयंत कुमार मलैया के 75 वें जन्म दिवस अमृत महोत्सव
के उपलक्ष में रोको टोको जन अभियान समिति दमोह के तत्वधान में नगर पालिका
परिषद दमोह सफाई कर्मचारियों का सम्मान एवं सुरक्षा किट वितरण समारोह का
आयोजन मानस भवन सभागार में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि नगर पालिका
अध्यक्ष श्रीमती मंजू राय पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मालती असाटी
मिशन ग्रीन दमोह संयोजक सिद्धार्थ मलैया, नगर पालिका सफाई विभाग सभापति
प्रतिनिधि पप्पू कसोटिया, पार्षद श्रीमती कविता राय, पार्षद कपिल सोनी,
पार्षद रफीक खान, पार्षद विवेक सेन, पार्षद गणेश कशीसिया, पार्षद रघु
श्रीवास्तव, पार्षद मोनू राजपूत पार्षद टोनी राय मंचासीन रहे।
समारोह का प्रारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती पूजन से किया गया तदुपरांत मंचासीन अतिथियों का स्वागत अभियान समिति द्वारा किया गया। नगर
पालिका अध्यक्ष मंजू राय ने कहा कि सफाई कर्मचारी नगर पालिका परिषद की वह
कड़ी है जिससे हमारे नगर की सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी होती है यदि सफाई
कर्मचारी ना हो तो हमारा शहर स्वच्छ नहीं रह सकता इसलिए समस्त सफाई
कर्मचारी सम्मान और बधाई के पात्र हैं।
सिद्धार्थ
मलैया ने कहा कि स्वच्छता हम सभी के जीवन का महत्वपूर्ण अंग है जिस तरह हम
अपने घर को स्वच्छ रखने में पूर्ण सावधानी बरतते हैं उसी तरह हमें अपने नगर
और समाज को स्वच्छ रखने के लिए अपनी जिम्मेदारी का पूर्णता निर्वहन करना
चाहिए। कार्यक्रम में दीपक जैन, विजय नामदेव, तरुण
शर्मा, संदीप रैकवार, विक्की जैन, दिनेश राठौर, मयंक वाधवा, महेंद्र
अहिरवार बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारियों एवं आमजन की उपस्थिति रही
कार्यक्रम का सफल संचालन संतोष रोहित राजू नामदेव ने किया एवं आभार पार्षद
विक्की सेन ने प्रकट किया।
युवा मोर्चा ने किया कमलनाथ का पुतला दहन
दमोह। भारतीय जनता युवा मोर्चा दीनदयाल नगर मंडल दमोह नगर अध्यक्ष राजुल
चौरहा, के नेतृत्व में युवा मोर्चा ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री
कमलनाथ का पुतला दहन किया।नगर अध्यक्ष राजुल चौरहा
ने बताया कि विगत दिनों मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने
जन्म दिवस के अवसर पर भगवान प्रभु श्री राम मंदिर और बजरंगबली हनुमान जी के
चित्र वाला केक काटकर धर्म विरोधी कृत्य किया है। युवा
मोर्चा जिला मंत्री आलोक मुखरैया ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने
जन्मदिवस पर जो कृत्य किया है वह अत्यंत ही निंदनीय और अशोभनीय है।
पुतला दहन
में युवा मोर्चा जिला प्रभारी एवं जिला महामंत्री सतीश तिवारी, भाजपा मंडल
अध्यक्ष कृष्णा राज, पार्षद गणेश जाटव, भाजपा मंडल महामंत्री राजेंद्र मोनू
चौरसिया, युवा मोर्चा जिला महामंत्री प्रिंस जैन, कार्तिक शेलार, जिला
उपाध्यक्ष दीपक मिश्रा, महेंद्र राठौर, जिला मंत्री संभव सिंघई, ओम
विश्वकर्मा, युवा मोर्चा महामंत्री संजय कुशवाहा, नगर मंडल उपाध्यक्ष
अखिलेश चौबे, मोना कुरैशी, सूरज नामदेव, पंकज कशसिया, संदीप सैनी, आदर्श
मिश्रा, रोहन जैन, ओजस्वी राय, शशिकांत भारती, अमन अहिरवार, विकास चौधरी,
साहिल चौधरी, समीर कुरैशी अंकित असाटी सहित बड़ी संख्या में युवा मोर्चा
कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स संभागीय की बैठक
दमोह। कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स की सागर संभाग की बैठक दमोह इकाई द्वारा आयोजित की गई जिसमें प्रदेश अध्यक्ष एवं राजस्थान प्रभारी भूपेंद्र जैन मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि तेज कुल पाल सिंह पाली, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं अध्यक्ष भोपाल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, प्रदेश संगठन मंत्री गोविंद दास असाटी, प्रदेश उपाध्यक्ष कपिल मलैया, संभागीय महामंत्री निकेश गुप्ता, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं मप्र एडवाइजरी बोर्ड मेंबर श्री सुरेन्द्र जैन, जिला प्रभारी मानिक चंद्र सचदेवा, सांसद प्रतिनिधि एवं संरक्षक कैट नरेंद्र बजाजके अतिथि में संपंन हुई।
दमोह। कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स की सागर संभाग की बैठक दमोह इकाई द्वारा आयोजित की गई जिसमें प्रदेश अध्यक्ष एवं राजस्थान प्रभारी भूपेंद्र जैन मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि तेज कुल पाल सिंह पाली, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं अध्यक्ष भोपाल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, प्रदेश संगठन मंत्री गोविंद दास असाटी, प्रदेश उपाध्यक्ष कपिल मलैया, संभागीय महामंत्री निकेश गुप्ता, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं मप्र एडवाइजरी बोर्ड मेंबर श्री सुरेन्द्र जैन, जिला प्रभारी मानिक चंद्र सचदेवा, सांसद प्रतिनिधि एवं संरक्षक कैट नरेंद्र बजाजके अतिथि में संपंन हुई।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं मां
लक्ष्मी के चित्र पर माल्यार्पण से हुई बैठक में जे सी गोयल जी
कोषाध्यक्ष ग्वालियर, कोर कमेटी सदस्य एवं आई टी एक्सपर्ट श्री प्रतीक
अग्रवाल, ग्वालियर से पधारी महिला विंग अध्यक्ष साधना सांडिल्य,
प्रिया दास जी की उपस्थिति रही। स्वागत भाषण एवं कैट गतिविधि व्याख्यान
जिला अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने एवं परिचय प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जुगल
अग्रवाल ने बताया, सांसद प्रतिनिधि ने अपने उद्बोधन में हमेशा सहयोग की
बात कही तो निकेश गुप्ता जी ने सभी व्यापारियों को एक दूसरे के साथ रहने
की भावना पर जोर दिया एवं कहा कि सरकार को अर्थ व्यवस्था पांच ट्रिलियन
बनाने के लिए व्यापारी के समन्वय से साथ करना ही होगा ओर व्यापारी को अपनी
बात रखने का हक़ है इसके लिए हमको डरने की जरूरत नहीं है, सुरेन्द्र जैन जी
ने कहा की राष्ट्रीय लेवल पर कैट कार्य कर विस्तार कर रहा है
प्रदेश
उपाध्यक्ष एवं भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक श्री कपिल मलैया
जी ने कहा समय के साथ हमको ग्राहकों की आवश्यकता नुसार ओर सुविधा अनुसार
व्यापार करना होगा। गोविंद दास असाटी जी ने कहा की कैट का गठन
सम्पूर्ण मध्य प्रदेश के सभी जिले में गठन हो चुका है साथ ही तहसील स्तर पर
गठन चालू है अधिक से अधिक लोग जुड़े ऐसी भावना जाहिर की। प्रदेश अध्यक्ष
एवं राजस्थान प्रभारी भूपेंद्र जैन जी ने बताया की कैट का कार्य
सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में सुचारू रूप से संचालित करने समय समय पर पूरी
जानकारी एवं कैट के विभिन्न विभागों से संवाद के रिकॉर्ड साथ, व्यापारिक
हित की जो भी बात हो उसको उसको प्रत्येक सदस्य तक क्रियान्वित को इसी भावना
से कैट का प्रत्येक जिला कार्य कर रहा है उन्होंने बताया की, अपना बैक
ऑफिस बनाए, लेनदेन की जानकारी घर के प्रत्येक सदस्य को बताकर रखने की बात
कही। साथ ही बताया कि भारत ई मार्केट पोर्टल एक व्यापारी द्वारा व्यापारी
के लिए व्यापार को ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन ले जाने का रास्ता है, समय बदल रहा
है अमेजन फ्लिपकार्ट का संपूर्ण देश में विरोध के बाबजूद एवं सरकार के
उनके खिलाफ कठिन कदम लेने के बाबजूद देश का आज का युवा ऑनलाइन शॉपिंग की ओर
रुख कर रहा है इसलिए जरूरी है की अब व्यापारी के लिए अपने देश का स्वदेशी
ईकॉमर्स प्लेटफार्म तैयार हो रहा है जिसका नाम भारत ई मार्केट है जो मोबाइल
एप एवं डेस्कटॉप पर चलेगा जिसमे जीपीएस से लैस ग्राहक को सबसे पहले उसके
पिनकोड से संबंधित पास का दुकानदार दिखेगा ऑनलाइन जिससे वह पहले से पीढ़ी दर
पीढ़ी परिचित है, हमको इस आशा को साथ लेकर आगे बड़ना है की व्यापारी रहे
सम्मान से व्यापार करे स्वाभिमान से मातृ शक्ति के रूप के दमोह से लता
केशरवानी जी, रोजी बग्गा जी, ऋतु अग्रवाल जी सुमन अग्रवाल जी का ग्वालियर
से पधारी महिला उद्यमी ने स्वागत किया। साथ ही उनकी उपस्थिति में लता
केसरवानी को कैट महिला विंग की जिम्मेदारी। आभार कैट के सह सचिव ब्रजेंद्र राठौर ने माना। छतरपुर
जिलाध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल की अनुशंसा से आनंद अग्रवाल को प्रदेश
अध्यक्ष भूपेंद्र जी ने जिला अध्यक्ष छतरपुर घोषित किया।
दमोह। जिला नामदेव समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक नगर पालिका टाउन हॉल स्थित शिव
मंदिर में आयोजित की गई जिसमें समाज के वरिष्ठ एवं युवा जनों की उपस्थिति
रही बैठक में सर्वसम्मति से समाज के जुझारू लगन शील युवा राजू राजकुमार
नामदेव को समाज का जिला अध्यक्ष घोषित किया गया। बैठक
की शुरुआत संत नामदेव और विट्ठल महाराज जी के चित्र पर माल्यार्पण करके की
गई उसके बाद अध्यक्ष पद हेतु निर्वाचन प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए
कार्यक्रम का अध्यक्ष समाज के वरिष्ठ जीडी नामदेव को बनाया गया निर्वाचन की
प्रक्रिया शुरू की गई जिसमें संतोष नामदेव द्वारा राजू नामदेव के नाम का
प्रस्ताव रखा गया जिसका समर्थन बिहारी नामदेव, बबलू नामदेव, नंदकिशोर
नामदेव, राजकुमार नामदेव, नर्मदा नामदेव, बाबू नामदेव, राजेश स्टाइलो, मोहन
नामदेव, देवेश नामदेव, श्याम नामदेव, सेठी नामदेव सहित समाज के उपस्थित
वरिष्ठ एवं युवा द्वारा उत्साह पूर्वक किया गया तदोपरांत सर्वसम्मति से
राजकुमार राजू नामदेव को निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न होने पर समाज का
जिलाध्यक्ष घोषित किया गया।
नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष
राजू नामदेव ने कहा कि मैं संपूर्ण समाज के वरिष्ठ एवं युवाओं के विश्वास
के प्रति अभिभूत हूं और मैं संपूर्ण समाज के वरिष्ठ युवा और महिला शक्ति को
यह पूर्ण विश्वास दिलाता हूं कि समाज हित में निरंतर अपना शत-प्रतिशत
दूंगा और समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का पूर्ण निष्ठा के साथ पालन
करूंगा। बैठक में जेपी नामदेव, राजकुमार नामदेव,
संदीप नामदेव, राजेश नामदेव, रिंकू नामदेव, अर्पित नामदेव, संतोष नामदेव,
पट्टू नामदेव, बृजेश नामदेव, लकी नामदेव, शिवम नामदेव, कार्तिक नामदेव,
दिनेश नामदेव, सुनील नामदेव, प्रदीप नामदेव, महेश नामदेव, तरुण नामदेव,
किस्सू नामदेव, अजीत नामदेव, अनिल नामदेव, निपेन्द्र नामदेव, सुरेश नामदेव,
सूरज नामदेव और समाज के वरिष्ठ एवं युवाओं की उपस्थिति रही।
0 Comments