मिशनरी माफिया गौ हत्या के खिलाफ हल्ला बोल प्रदर्शन
दमोह। हिन्दु जागरण मंच के द्वारा मप्र के गृहमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया जिसमें बताया कि कई दिनो से दमोह शहर में मिशनरी भू माफिया और भू जिहादियों के खिलाफ हिन्दू जागरण मंच इनके अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर ज्ञापन दे रहे हैं, जिसमे एक ज्ञापन 23 अगस्त 2022 और पुनः स्मृति कराने हेत एक ज्ञापन 08 नवंबर 2022 को हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं के द्वारा ज्ञापन सौपे गए थे, पर वर्तमान में उन अतिक्रमण कारियों पर प्रशासन चुप्पी सादे हुए हैं, और न जाने किस दवाब में कार्यवाही करने से डर रहा है, इसके विपरीत इन अतिक्रमणकारियों पर तो कोई कार्यवाही नही की, पर हिन्दू संगठन के सदस्य कलू उर्फ हीरा रैकवार पर साज़िशन जिलाबदर की कार्यवाही अनैतिक कार्यवाही हिन्दू संगठनों का मनोबल तोड़ने के उद्देश्य से की गई।
प्रशासन आए दिन चाकूबाजी, गोलीबाज़ी, बमबाजी, गौ हत्या, अवैध शराब की बिक्री, बलात्कार, मर्डर और दलितों पर हो रहे अत्याचार पर लगाम लगाने में पूर्ण रूप से असफल रहता है और गंभीर अपराध कर रहे अपराधियों पर तो मौन रहता है, उल्टा भू माफिया और धर्मांतरण माफिया के इशारे पर हिन्दू संगठन के सदस्यों की आवाज़ दवाने के उद्देश्य से हिन्दू संगठन के सदस्य पर जिला बदर जैसी कार्यवाही करता प्रतीत होता है। धर्मांतरण, मानव तश्करी के मामले में न्यायालय से जमानत रद्द होने के बाद भी नामजद आरोपियों को गिरफ्तार तक नही किया जा रहा, मडॉहार जिला दमोह में दलितों का धर्मांतरण करने वाले केरल से आये ईसाई मिशनरियों पर शिकायत के बाद भी केस दर्ज नही किया जा रहा।शासकीय भूमि पर कब्जा कर बनाए कत्लखाने बंद हो
दमोह। हिन्दु जागरण मंच द्वारा दमोह कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें उन्होनें बताया कि कुछ दिनों से दमोह शहर में अवैध कसाई मंडी में भारी मात्रा में हिंदू धर्म की आराध्य गऊ माता का वध किया जा रहा है और कसाई मंडी से अवैध तरीके से ट्रकों में भरकर अवैध पशु परिवहन करने में कई कसाई लगे हुए हैं कुछ दिन पहले ही नगर पालिका दमोह ने पुलिस प्रशासन को एक नोटिस जारी कर शासकीय भूमि पर बने अवैध कसाई खानों को बंद करने के लिए प्रशासन का सहयोग मांगा था।
लेकिन पुलिस प्रशासन का सहयोग न मिलने के कारण किसी भी तरीके की कार्रवाई नहीं की जा सकी, जो कि बड़े ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है, 2 दिन पहले रात में दमोह पुलिस प्रशासन ने एक कटी हुई गौमाता को एक कसाई के घर से बरामद किया था जिसमें गौमाता का कटा हुआ सर भी पुलिस ने बरामद किया, पर उक्त कसाई पर किसी भी तरीके की बड़ी कार्यवाही नहीं की गई, वर्तमान पुलिस प्रशासन गौ हत्या में लिप्त सभी कसाइयों के नाम अच्छी तरह से जानता है पर पुलिस प्रशासन के कुछ लोग शहर में हो रही गौ हत्या और अवैध पशु परिवहन में पैसा लेकर कोई भी कार्रवाई करने से बचते हैं। इस ज्ञापन के माध्यम से मांग है कि दमोह शहर के अवैध कत्लखाने और शासकीय भूमि को इन अपराधी प्रवत्ति के कसाइयों से मुक्त कराकर कठोर कार्यवाही की जाए आदि मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया एवं कार्यवाही की मांग की।
0 Comments