Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

दबंग विधायक रामबाई सिंह ने बिटिया के साथ गरबा करके सुरताल मिलाया.. इधर दमोह विधायक अजय टंडन ने रामदल जुलूस में बिटिया के साथ फरसा घुमाया.. कांग्रेस अध्यक्ष मनु मिश्रा भगवा रंग में ढले.. टीवी कलाकार चाहत पांडे ने आप पार्टी की ओर हाथ बढ़ाया..

विधायक रामबाई ने की बिटिया के साथ गरबा आराधना

दमोह जिले की पथरिया से विधायक श्रीमती रामबाई सिंह चर्चाओ में बने रहने का कोई भी अवसर नहीं छोड़ती है। कलेक्टर के साथ अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने के बाद अधिकारी कर्मचारी संगठनों के विरोध तथा गंभीर धाराओं की f.i.r. का सामना कर रही विधायक रामबाई का पथरिया में आयोजित कार्यक्रम में अपनी बिटिया तथा कांग्रेस नेत्री श्रीमती मनीषा दुबे के साथ गरबा करते हुए वीडियो सामने आया है। 
 जिसमें वह देवी पंडाल में अन्य महिलाओं के साथ गरबा करके माता रानी की आराधना करती नजर आ रही है। जबकि दर्शक दीर्घा में भाजपा नेता पूर्व विधायक लखन पटेल सहित कांग्रेश भाजपा के अनेक नेता नजर आ रहे हैं। इसके पूर्व उन्होंने नवरात्रि के पावन अवसर पर पथरिया विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर सजाए गए दुर्गा पंडालों में पहुंच कर पूजा अर्चना की एवं मां की आराधना में सभी नागरिकों के साथ शामिल हुई ।
 इस अवसर पर शासकीय कन्या विद्यालय पथरिया में आयोजित किए गए गरबा महोत्सव में भी विधायक महोदय ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई एवं समस्त माताओं बहनों के साथ गरबा नृत्य में भाग लिया । इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि भूपेंद्र सोनी, दिनेश नामदेव, प्रवीण जैन, राजेश जैन, दिनेश अहिरवार, राकेश साहू, अंगद पटेल, जितेंद्र सिंह चौहान एवम  दिग्विजय पटेल निज आदि भी साथ में रहे।
 

 राम दल जलूस में विधायक अजय टंडन फरसे के साथ..

दमोह। नगर में नवरात्र अष्टमी पर परंपरा अनुसार श्री रामदल जुलूस निकाला गया। जिसमें श्री राम दरबार की जीवंत झांकी जहां आकर्षण का केंद्र रही वही युवाओं द्वारा सबसे प्रदर्शन करके माता रानी की आराधना की गई। इस दौरान विधायक अजय टंडन अपनी टीम के साथ पूरे रामदल जलूस में सहभागिता दर्ज कराते नजर आए वही उनके हाथ में फरस के साथ में बिटिया पारुल भी सक्रिय नजर आई। कुछ स्थानों पर विधायक जी अपनी बेटी के साथ तलवार घुमाते हुए भी नजर आए।
मोरगंज से प्रारंभ होकर रामदल जलूस घंटाघर सर्राफा टॉकीज पुराना थाने होते हुए मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों से होकर गौरीशंकर तिराहा के रास्ते बड़ी देवी जी पहुंचकर संपन्न हुआ। इस दौरान रास्ते में जगह-जगह सर्व समाज के द्वारा स्वागत अभिनंदन का दौर चलता रहा वहीं मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में जलूस तथा जुलूस में शामिल विधायक अजय टंडन कांग्रेस अध्यक्ष मनु मिश्रा का फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया जाता रहा।
 इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनु मिश्रा भगवा कुर्ते व भगवा पगड़ी के साथ भगवा रंग में नजर आए वही भाजपा के बड़े नेता रामदल जलूस में समय देने के बजाय केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के साथ सहभागिता करते नजर आए। कोरोना के 3 वर्ष बाद निकले रामदल जलूस में सैकड़ों की संख्या में युवाओं की सहभागिता के साथ अखाड़ा दलो का शस्त्र प्रदर्शन आकर्षण का केंद्र बना रहा।
 
दमोह की बेटी चाहत पांडेय पहुंची आप कार्यालय मे
दमोह।
 
टीवी सीरियल की नायिका ’चाहत पांडे’ जी अपने गृह निवास दमोह आई थी उनके द्वारा जिला आम आदमी पार्टी कार्यालय मे जिला अध्यक्ष  सुनील राय और सभी कार्यकर्ता से शिष्टाचार भेंट की और अरविंद केजरीवाल की पार्टी एवं विचारधारा से प्रभावित होकर सराहना की
 और उन्होंने यह भी कहा अभी तो मेरे राजनीति में आने का विचार नहीं है परंतु जब भी मुझे लगेगा कि राजनीति में आना है तो मेरे द्वारा आम आदमी पार्टी से जुडूगी। जिसमे उपस्थित रहे जिला अध्यक्ष सुनील राय विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र खटीक, सचिव धीरेंद्र गुरु, मीडिया प्रभारी नरेंद्र अठया, वीरेंद्र रैकवार, कैलाश पटेल, शिवम सोनी, फिरोज खान, धर्मेंद्र खटीक, रोहित राय, कृष्ण कुमार पटेल, एवम अन्य सदस्यों की उपस्थिति रही।

Post a Comment

0 Comments