शुक्ला परिवार के सदस्यों 4
की मौत, पांचवे गंभीर
सागर।
नवरात्र पर्व के दौरान एक शराबी ड्राइवर की वजह से राहतगढ़ थाना क्षेत्र
में हुए भीषण सड़क हादसे में शुक्ला परिवार के चार सदस्यों की दर्दनाक मौत
हो जाने तथा एक अन्य सदस्य की हालत गंभीर रहने का दुखद घटनाक्रम सामने आया
है। हरदा निवासी शुक्ला परिवार के लोग अष्टमी पूजन मैं शामिल होने कार से
कानपुर जा रहे थे सभी रास्ते में एक्सीडेंट के शिकार हो गए।
प्राप्त
जानकारी के अनुसार राहतगढ़ थाना क्षेत्र के बेरखेड़ी के पास रविवार सुबह
एक तेज रफ्तार आयशर ट्रक ने सफेद कलर की कार को टक्कर मारते हुए अपनी चपेट
में ले लिया जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार लोगों को बाद में
स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन तब तक 5
में से 4 लोगों की सांसे थम चुकी थी। बताया जा रहा है कि हरदा निवासी
शुक्ला परिवार के लोग नवरात्र अष्टमी पर होने वाली कुलदेवी की पूजा में
शामिल होने के लिए कार से कानपुर जा रहे थे इसी दौरान रास्ते में हुई इस
दुर्घटना में मोहित , उनकी पत्नी दक्षा और बेटी लावण्या तथा मान्या की मौके
पर ही मौत हो गई। जबकि कार की ड्राइंग पंकज शुक्ला की हालत गंभीर बनी हुई
है। इनको इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
वारदात
के बाद मौके से भाग खड़े हुए ट्रक चालक को राहतगढ़ पुलिस ने हिरासत में ले
लिया पकड़े जाने के दौरान ट्रक चालक शराब के नशे में जमकर धुत पुणे से ठीक
से चल भी नहीं पा रहा था। उसकी हालत देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि नशे
में धुत चालक की लापरवाही की वजह से हुए दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार
के चार लोगों की असमय मौत हो गई। राहतगढ़ थाना प्रभारी आनंद राज ने बताया
कि पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया है वही
पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किए जाएंगे। इधर दर्दनाक हादसे
की खबर हरदा तथा कानपुर पहुंचने के साथ ही शुक्ला परिवार में मातम छाया हुआ
है। ओम शांति शांति शांति
0 Comments