शातिर बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार..
कटनी। कुठला थाना पुलिस ने विन्ध्य से लेकर महाकौशल तक सक्रिय वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों पर शिकंजा कसते हुए उनके कब्जे से कटनी पन्ना सतना रीवा सीधी जिले से चोरी की गई 26 बाइक और जो स्कूटी बरामद की है जिनकी कीमत 10 लाख रुपए आंकी जा रही है। एक जिले से बाइक चोरी करके दूसरे जिले में ले जाने और वहां पर मजदूर वर्ग के लोगों को पांच पांच हजार लेकर बिना कागजात की बाइक दे देने तथा बाकी रकम मिलने और कागजाद देने के भरोसे पर यह गोरखधंधा लंबे समय से संचालित किया जा रहा था। लेकिन आखिरकार पुलिस के लंबे हाथों से आरोपी बच नहीं सके।
एसपी सुनील जैन ने मीडिया के सवालों पर बताया की कुठला समेत अन्य थानों में लगातार वाहन चोरी के मामले समाने आ रहे थे। जिसके बाद कुठला टीआई के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिस पर पुलिस ने रेकी करने वाले से लेकर एक अन्य आरोपी की शिनाख्त कर आरोपी सोनू साहू और दीपक कुशवाहा से पूछताछ की। जिसके बाद मामले की परत दर परत खुलती चली गई। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ में अन्य वारदातों के खुलासे की उम्मीद की जा रही है।
0 Comments