Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

पितृपक्ष तर्पण अवसर पर विधायक अजय टंडन ने नवयुवकों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई.. आजाद अध्यापक शिक्षक संघ की सामूहिक हड़ताल छटवे दिन भी जारी.. आयुष अस्पताल में मधुमेह के 67 मरीजों का रक्त परीक्षण.. हथना में कौशल विकास एवं उद्यमिता स्वरोजगार सेमिनार.. हटा में कृषक उत्पादक कार्यशाला, भ्रमण कार्यक्रम..

 पितृपक्ष में अनेक यूवाओं ने ली नशामुक्ति की शपथ..

दमोह। नगर के पुराना तालाब पर उनमुक्त सर्वजन कल्याण समाज सेवी संस्था द्वारा नशामुक्ति अभियान के अंतर्गत स्व.पं.श्री रामकुमार पाठक की स्मृति में नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई। मुख्य अतिथि विधायक अजय टंडन एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष पं.मनु मिश्रा की अध्यक्षता में कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम में पं.अजय गर्ग जिला उपाध्यक्ष पुजारी पुरोहित कर्मकांड महासंघ द्वारा शाल श्रीफल से अतिथियों का स्वागत व सम्मान किया गया।

  पं.मनु मिश्रा ने कहा कि समाज की स्थापना के लिये प्रार्थना करते है कि हमारे पं.राहुल पाठक जी जो प्रयास कर रहे है इसमें सभी लोग नशे को छोड़ दे अगर हम नशा और शराब छोड़ दें तो हमारा परिवार सुखी रहता है। मैं अपनी ओर से निवेदन करना चाहता हूं कि हम नशामुक्त हो और समाज को नशामुक्त करें मैं कभी नशा नहीं करता हूं एवं मैं प्रतिज्ञा करता हूं कि हमारे साथी और हम लोग नशा मुक्ति के इस अभियान में आपके साथ है।
 विधायक अजय टंडन ने कहा कि जो अपने पितृ को याद करते है तो पितृ को याद करने का अवसर प्राप्त होता हैं नशामुक्ति की शपथ का जो कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है यह बहुत अच्छा कार्य है। मैं भी प्रतिज्ञा लेता हूं कि कभी नशा नहीं करूगां न ही कभी नशा करता हूं। नशामुक्ति के इस अभियान में शैलेन्द्र ठाकुर, विजय राजपूत, निखिल चौरसिया, सिट्टू विश्वकर्मा, प्रशांत शर्मा, अभिषेक शर्मा, अतुल असाटी, अजय सोनी, संदीप असाटी, राहुल सेन, आशीष चौरसिया, शैलेन्द्र चौरसिया सहित बड़ी संख्या में युवाओं ने नशामुक्ति की प्रतिज्ञा ली। अंत में आभार सुरजीत सिंह ने माना।
 
आयुष अस्पताल में मधुमेह के 67 मरीजों की जांच          दमोह। जिला आयुष चिकित्सालय में भगवान धन्वंतरि का पूजन जिला आयुष अधिकारी डॉ राजकुमार पटेल के द्वारा किया गया तत्पश्चात श्री धनवंतरी हर्बल के एरिया सेल्स मैनेजर विवेक उपाध्याय द्वारा मधुमेह के 67 रोगीयो का रक्त परीक्षण किया गया किया गया जिसमे से 30 मरीजों में ब्लड शुगर लेवल बड़ा हुआ पाया गया, जिनको डॉ बृजेश कुलपरिया, डॉ अनुपमा वर्मा, डॉ अनुराग कुमार द्वारा उपचार एवं परामर्श दिया गया साथ ही पथ्य और अपथ्य की जानकारी प्रदान की गई, मधुमेह बसंत टेबलेट के नियमित सेवन करने से मधुमेह रोगी शीघ्र ही रोग से मुक्ति पा सकते है। मधुमेह के कारण शरीर के अन्य अंग भी प्रभावित हो जाते है, तंत्रिका तंत्र प्रभावित हो सकती हैं, पाचन तंत्र पर भी बुरा असर पड़ता हैं जिसके कारण सीने में जलन, पेट फूलने और भूख न लगना शुरू हो जाता हैं, जिससे सामान्य कमजोरी के साथ न्यूरोपैथी की समस्या बड़ने का खतरा पैदा हो सकता हैं। सभी मरीजों को रोग के शुरुआत में ही उपचार लेने की सलाह दी। इस शिविर मे सेल्स ऑफिसर महेन्द्र जैन, कंपाउडर अरविन्द असाटी, अंजली राय,सौरभ सिंह, ज्योति सिंह का सहयोग मिला।
  शिक्षकों की सामूहिक हड़ताल लगातार 6वें दिन भी जारी
दमोह। संघ के प्रांतीय आवाहन पर दिनांक 13 सितंबर से संपूर्ण मध्यप्रदेश में अनिश्चितकालीन हड़ताल चल रही है जिला शिक्षा समिति के पदेन अध्यक्ष श्रीमती मंजू लता कटारे प्रतिनिधि श्री धर्मेंद्र कटारे जी हड़ताल स्थल पर आ कर हमारी मांगों का समर्थन किया साथ में पूर्व अध्यक्ष श्री प्रताप रोहित जी अन्ना को पूर्ण समर्थन देते हुए कर्मचारियों से हड़ताल में शामिल होने का आवाहन किया। 

मध्यप्रदेश के तीन लाख अध्यापक शिक्षक साथी पुरानी पेंशन बहाली क्रमोन्नति पदोन्नति समयमान वेतनमान नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता जैसी अनेक मामलों को लेकर आंदोलित हैं और मध्यप्रदेश सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि हमारी मांगे अतिशीघ्र पूर्ण करें जिला के सक्रिय सदस्य अभय भट्ट का स्पष्ट कहना है जब तक सरकार हमारी मांगे पूर्ण नहीं करेगी हम हड़ताल वापस नहीं लेंगे हम सैकड़ों बार ज्ञापन दे चुके हैं निवेदन कर चुके हैं हमने मध्य प्रदेश के कोने कोने में जाकर मनोकामनाएं यात्राएं निकाली जिसके तहत प्रदेश के सभी माननीय विधायक गण सभी जनप्रतिनिधियों से हमने ज्ञापन के माध्यम से निवेदन किया परंतु सरकार केवल हमारी अनदेखी करती रही है।

माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी हमारी मांगे पूरी करें एवं हमारे बुढ़ापे का एकमात्र सहारा पुरानी पेंशन लागू करें ताकि हम अपने भविष्य की ओर से सुरक्षित हो सरकार से निवेदन है हमारी पुरानी पेंशन एवं सभी मांगे पूरी करें। जिला दमोह में विकासखंड जबेरा, विकासखंड तेंदूखेड़ा, नरसिंहगढ़, पथरिया, हटा के अनेक संकुल केंद्रों के शिक्षक साथी अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा कर चुके हैं एक-दो दिन में लगभग संपूर्ण जिले में तालाबंदी हो जाएगी।  
आंदोलन में जिला दमोह के अनेक शिक्षक साथी उपस्थित 

होकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और जिले के सभी साथियों को आवाहित कर रहे हैं कि आप सब मिलकर अपने हक की लड़ाई को मजबूती प्रदान करें। कार्यक्रम में संघ के संभागीय सचिव देवेंद्र यादव, जिला उपाध्यक्ष सुनील सोनी, भाई शैलेंद्र सिंह राजपूत, पूर्व बीआरसी पटेरा आशीष भट्ट, रामलाल  अठया, मातृ शक्ति के रूप में सुश्री यशवंती मोहवे, गायत्री वर्मा, ताहिर खान,पुष्पेंद्र श्रीवास्तव, सीमांत मुंडा, सुरेंद्र चौबे, बसंत पचोरी, अशोक बढ़गैया, रोहिणी तंतवाय, महेंद्र दीक्षित, राजेंद्र सरोते सहित अनेक अध्यापक शिक्षक साथी उपस्थित रहें।

कौशल विकास एवं उद्यमिता स्वरोजगार कार्यशाला
दमोह।
 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हथना में श्री अनिल जैन प्राचार्य श्री महेंद्र कुमार जैन प्रांतीय उपाध्यक्ष माध्यमिक शिक्षक संघ एव स्वाबलंबी भारत अभियान के जिला समन्वयक मनोहर लाल पथरोल का मार्गदर्शन छात्र छात्राओं को प्राप्त हुआ।

 कार्यशाला संपूर्ण रोजगार  सृजन पर आधारित थी। उन्होंने बताया की भारत को शून्य गरीबी रेखा तक लेकर आना यह कार्य जितनी जल्दी हो सकें हर संभव प्रयास करना। भारत को पूर्ण रोजगार युक्त देश बनाना 2030 तक भारत की अर्थव्यवस्था को 10 ट्रिलियन डॉलर बनाना। यह कार्य तभी संभव है  जब हम स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन के प्रयत्नो को प्रोत्साहन सहयोग व जिला स्तर पर रोजगार सृजन केंद्रों की स्थापना करके मानसिकता परिवर्तन हेतु उद्यमिता पर विशाल जन जागरण चला सके। कार्यशाला में 230 छात्र-छात्रा उपस्थित थे उनमें से 22 छात्र छात्राओं को ’खजूर की झाड़ू’ बनाने में महारत हासिल है। इस अवसर पर स्वरोजगार में स्थापित छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र भी दिए गए।

कृषक उत्पादक कार्यशाला कृषक भ्रमण कार्यक्रम सम्पन्न
दमोह
। हटा जनपद के ग्राम धूलखेड़ा ग्राम में एक दिवसीय कृषक उत्पादक कंपनी कार्यशाला कृषक भ्रमण कार्यक्रम संपन्न हुआ। विंध्याचल किसान प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड एवं एवीएन मल्टी स्टेट को ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड के प्रबंधक निदेशक श्री केशवनाथ तिवारी एवं कंपनी के सलाहकार आरती शुक्ला नीति आयोग के राजेंद्र प्रसाद शुक्ला, राहुल पाठक डायरेक्टर श्री देवेंद्र चौबे कार्यशाला का शुभारंभ किया। 
 केशव नाथ तिवारी ने अपने बौद्धिक उद्बोधन में कहा की किसानों की उत्पादन एवं वनों की उत्पादन का उचित मूल्य गांव के निवासी वनवासी एवं किसानों को मिले इस तरह की मांग भारत सरकार एवं मध्य प्रदेश सरकार से की गई तथा कंपनी में नए सदस्यों को बढ़ाने का विचार किया गया और स्थानीय स्तर पर एक निर्णय हुआ कि दमयंती किसान प्रोड्यूसर कंपनी के नाम से एक स्थानीय किसानों द्वारा स्थापना की जाएगी। 

कार्यशाला एवं कृषक भ्रमण प्रक्षेत्र के साथ सुंदर आदिवासी, दुर्गेश अहिरवार जोकि जनक धान की खेती वर्मी कंपोस्ट केंचुआ खाद का उत्पादन दे रहे हैं उनके क्षेत्र का भ्रमण कर जानकारी प्राप्त की। भ्रमण कार्यक्रम में मुकेश पटेल, सुशील साहू, रामू आदिवासी, डांसिंग आदिवासी, देवी सिंह गौड़, रामचरण प्रजापति आदिवासी प्रेम बाई लोधी अन्य कृषक बंधु की उपस्थिति रही।


Post a Comment

0 Comments