Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

गढ़ाकोटा सागर से लौट रही जबलपुर निवासी महिला की बाइक से उछलकर गिरने से मौत.. अभाना तेंदूखेड़ा मार्ग की पुल पुलिया दे रही हादसों को निमंत्रण.. इधर तारादेही तेंदूखेड़ा मार्ग पर ट्रैक्टर की चपेट से बाईक सबार नाना की मौत, नाती घायल ..

जबलपुर निवासी महिला की बाइक से उछलकर गिरने से मौत.

दमोह। तेन्दूखेडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत दमोह मार्ग पर चलती हुई बाइक से उछलकर गिरने से एक महिला की मौत हो जाने का घटनाक्रम सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तेन्दूखेडा मुख्यालय से 8 किमी दूर पांजी पिड़रई के बीच बने बराघाट पुल पर चलती हुई बाइक से एक महिला उछलकर नीचे गिरकर घायल हो गई।जिसकी सूचना राहगीरों द्वारा 108 और डायल 100  को दी गई।
 उसी समय दौरान वहां से निकल रहे तेन्दूखेडा तहसीलदार अरविंद यादव ने मानवता का परिचय देते हुए तुरंत ही अपनी कार को रोका और महिला को तेन्दूखेडा स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां महिला को सिर में अंदरूनी चोटें आने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बताया गया है कि सीतारानी पति नारायण साहू उम्र 42 वर्ष निवासी जबलपुर की है जो कि सागर गढाकोटा से दमोह होते हुए तेन्दूखेडा से जबलपुर जा रही थी। लेकिन रास्ते में बराघाट पुल पर बाइक से उछलकर नीचे गिर गई। जहां इलाज के लिए लाते समय अस्पताल में दमतोड़ दिया। बताया गया है महिला बाइक से उछलकर सिर के भर गिरने के कारण उसे अंदरूनी चोटें आई थी जिस कारण इसकी मौत हो गई पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

पुल पुलिया बने हादसा का कारण,गिरकर घायल हो रहे लोग

तेन्दूखेडा बम्हौरी से अभाना तक 40 किमी की.बनी हुई सीसी सड़क पर आये दिन सड़क हादसे हो रहे और लोग घायल हो रहे हैं तो कई लोगों की जान भी जा चुकी है आपको बता दें  बम्हौरी तेन्दूखेडा से अभाना छक बनी  40 किमी सीसी सड़क पर दो दर्जन पुल पुलिया बने हुए हैं जो बारिश के कारण धस चुके हैं जिस कारण बाइक सवार अनियंत्रित होकर पुल से उछलकर गिरकर घायल हो रहे हैं मंगलवार को दमोह मार्ग पर पांजी के पास बने बराघाट पुल दोनों और से धंस गया है जिस कारण बाइक सवार ध्यान नहीं दे पाते और बाइक अनियंत्रित होते हुए हादसे का शिकार हो जाते हैं लोगो का कहना है कि 40 किलोमीटर के इस मार्ग पर आये दिन हादसे होने लगे हैं
 एक तरफ नई सड़क होने के कारण लोग तेज रफ्तार भागते हैं तो दूसरी ओर सड़क पर बने हुए दो दर्जन पुल पुलिया कई जगह से बारिश से कारण धंस चुकी है लोगों ने कपंनी के ऊपर घटिया निर्माण कार्य का आरोप लगाया है लोगों का कहना है कि कंपनी द्वारा जल्दबाजी में सड़क का निर्माण कार्य कराया गया है जिस कारण चंद महीनों में ही सड़क के पुल पुलिया कई जगह धंसने के कारण लोग अपनी जान गवा रहे हैं औ हादसे भी लगातार हो रहे हैं वहीं सड़क बने हुए अभी कुछ महीने ही हुए हैं और सड़क पर कई जगह से दरारें दिखाई देने लगी है घटिया निर्माण होने के कारण सड़क पर दरारें पड़ गई सबसे महत्वपूर्ण बात तो यह है कि ट्रेफिक वाले इस मार्ग पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है क्योंकि कंपनी द्वारा पुल बनाते समय निर्माण कार्य में ध्यान नहीं दिया गया है जिस कारण पुल पर कई जगह झीला जैसी सड़क देखने लगी है तो पुल के दोनों और सड़क धंसने के कारण पुल की ऊचाई दिखाई नहीं देने के कारण हादसे हो रहे हैं

प्रतिदिन निकलते हैं अधिकारियों व नेताओं की गाडिया..

इसी मार्ग पर प्रतिदिन जिले सहित अन्य अधिकारियों का आना जाना लगा रहता है लेकिन किसी का भी इस मार्ग पर ध्यान नहीं पहुंच रहा है वहीं आये और केंद्रीय मंत्री विधायक सहित कई मंत्रियों व नेताओं और अधिकारियों का आना जाना लगा हुआ है लेकिन इन पुल पुलियों और सड़क की किनारे पर ध्यान नहीं देते हैं क्योंकि वह लग्जरी कारों से निकलते हैं तो पता ही नहीं चलता है कहा क्या है इस 40 किलोमीटर के मार्ग पर अब हादसों का स्पट बनने लगा है इस मार्ग पर पुल पुलिया धसने के साथ सड़क पर दरारें और कई जगह झीला होने के कारण बाइक सवार व बड़े वाहन चालक भी हादसे का शिकार हो चुके हैं और लगातार हो रहे हैं
 इस मार्ग पर पुल से  धसने की.वजह से महिला हवा में  उछलकर गिर गई और इलाज के दौरान मौत हो गई मृतक महिला के पति नारायण साहू ने बताया कि वह गढाकोटा से जबलपुर जा रहा है यह सोचकर कि यह सड़क अभी नई बनी हुई है और अच्छी है क्योंकि दमोह से जबेरा कंटगी मार्ग पर गढ्ढे हो जाने के कारण वहां से नहीं जाकर इस मार्ग से जा रहे थे लेकिन कौन पता था कि यह हादसा हो जाएगा महिला के पति ने सड़क बनाने वाली कंपनी पर घटिया निर्माण कार्य करने का आरोप लगाया है उन्होंने कहा कि वह सड़क मे जहां तहां पुल पुलिया बनी हुई है सभी जगह धंसने के साथ सड़क पर झीला होने के कारण बाइक सवार अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो रहे हैं और अधिकारियों का ध्यान तक नहीं है

एसडीएम ने मामला लिया सज्ञान में.. वही घटना की जानकारी लगते ही एसडीएम अभिनाश रावत ने इस घटना को सज्ञान में लेते हुए सड़क एजेंसी कंपनी को नोटिस जारी कर सड़क मैं.सधार और.मरम्मत कार्य करने कंपनी को संज्ञान में लिया है..
 
ट्रैक्टर की चपेट से बाईक सबार नाना की मौत, नाती घायल  
तेंदूखेड़ा बासी स्टेड़ पर टैªक्टर से मोटरसाईकिल चालक क्रासिंग करते समय टेªक्टर की चपेट में आने से मोटर साईकिल पर पीछे सवार अन्नी पिता चेतक बसोर उम्र 75 की अधिक खून बहने से मोत हो गई हैं। साथ मोटरसाईकिल चालक जगदीष पिता लखन बसोर उम्र 25 के कंधा में चोट आने से घायल हो गया है। जिसका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनो ही मोटरसाईकिल से तारादेही किसी को पैसे देने के लिए गए थे लोटसे समय बांसी स्टैड़ पर टैक्टर से साईट लेते समय टैक्टर से टकरा गए जिस कारण मोटरसाईकिल में सवार अन्नी की मौत हो गई। जिन्हे नगर के सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र लाया गया। घायल जगदीष ने बताया कि मैं और मेरे नाना अन्नी तारादेही पैसे देने गए थे लोटते समय वांसी में टेªक्टर से साईड लेते समय टेªक्टर चालक ने अचानक टेªक्टर को हमलोगो की तरफ मोड़ दिया जिस कारण हमारी मोटर साईकिल टेªक्टर में फस गई और नाना अन्नी का पैर टेªक्टर की टायर की चपेट में आ गया जिस कारण उनकी मौत गई। अस्पताल की सूचना पर तारादेही पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। तेंदूखेड़ा से विशाल रजक रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments