Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

कर्मचारी महासंघ ने दी आरके मिश्रा को समारोह पूर्वक विदाई.. अजाक्स संघ ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.. स्वावलबी भारत अभियान की कार्यशाला संपन्न.. सर्व स्वर्णकार समाज की बहनों ने मनाया झूलोत्सव पर्व.. विश्व आदिवासी दिवस पर जिला सम्मेलन आज..

 

 कर्मचारी महासंघ ने किया आर के मिश्रा का विदाई सम्मान समारोह

दमोह। जिला कर्मचारी महासंघ दमोह के तत्वाधान में श्री आर.के.मिश्रा (संयुक्त संचालक वित्त) के विदाई-सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि माननीय श्री जयंत कुमार मलैया पूर्व मंत्री म.प्र. शासन एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष माननीय श्री अजय टंडन विधायक दमोह, एवं विशिष्ट अतिथि अभिषेक हजारी जिला कोषालय अधिकारी दमोह की उपस्थिति में आयोजित हुआ। आयोजन का शुभारंभ अतिथियों द्वारा सरस्वती पूजन के साथ हुआ।

 इसके पश्चात अतिथियों का स्वागत आयोजन समिति के सदस्य दिनेश आसाटी, कमल सिंघई, प्रताप रोहित, स्वामी अशोक तिवारी, राजाराम गोंस्वामी, राजेन्द्र पटेल, अभय भट्ट, राजेन्द्र पाराशर, सुभाष दुबे, अनिल बैरागी, हरगोविन्द जाटव, आशीष भटट, नीजर शर्मा, अनूप श्रीवास्तव, अंशुल नेमा, रोहणी गौतम, सत्यनारायण तिवारी,डॉ मोहन सिंह आदर्श, के.आर. पांडे, विष्णु शर्मा, महमूद सिद्दकी और अन्य कर्मचारी संगठनों एवं उपस्थित गणमान्य नागरिकों द्व और श्री मिश्रा के परिजन व रिश्तेदारें ने किया। कार्यक्रम में श्री मिश्रा जी के सम्मान में अभिनन्दन का वाचन दिनेश असाटी जिला अध्यक्ष महासंघ द्वारा किया गया। स्वागत भाषण प्रताप रोहित प्रांतीय अध्यक्ष सेवा निवृत प्रकोष्ठ अजाक्स मध्यप्रदेश और आयोजन के प्रयोजन के संबंध में कमल सिंघई ने वक्तव्य दिये। 
 अतिथि जंयत मलैया और दमोह विधायक अजय टंडन द्वारा पारिवारिक आत्मीय और मार्मिक उद्वोधन दिया। जिससे कार्यक्रम में सभी उपस्थित जनों को अपनेपन का एहसास हुआ। इस आत्मीय कार्यक्रम डॉ.डी.एम. संगतानी, डॉ़़ पी. एल. शर्मा, एड. भगवती श्रीवास्तव, एड. कमलेश भारद्वाज, विष्णु गुप्ता, नरेन्द्र नायक, लखन लाल तिवारी, बिहारी लाल गौतम, सुदामा दुबे, महेश शर्मा, ललित नायक, डॉ.बी. एल. अहिरवाल, एस.एल. अहिरवार, इंजी टी. चौधरी, इंजी अमित, डॉ. सुभाष अहिरवार, तुलाराम अहिरवार, मुरारी लाल अहिरवार की विशेष उपस्थिति रही। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉं. मोहन सिंह आदर्श एवं विपिन चौबे ने किया। आभार संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष सत्यनारायण तिवारी ने किया।

 अजाक्स संघ ने मुखमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
दमोह। अजाक्स संघ जिला दमोह द्वारा विश्व आदिवासी दिवस के पूर्व मौलिक अधिकारों के संबंध में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। अजाक्स संघ जिला दमोह द्वारा दमोह के शहरी क्षेत्र में अनुसूचित जनजाति वर्ग के बच्चों को आवासीय छात्रावास खोले जाने संबंधी मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया। डॉ.मोहन सिंह आदर्श जिला अध्यक्ष अजाक्स द्वारा बताया गया कि, किसी भी वर्ग की उन्नति उस वर्ग की शिक्षा पर निर्भर करती है, जो मौलिक अधिकार भी है, जबकि खासकर हमारा अनुसूचित जनजाति वर्ग शैक्षणिक एवं आर्थिक रूप से आकांक्षी है। 
 दमोह शहर में अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्रों के लिए एक भी आवासीय छात्रावास नहीं है ऐसी स्थिति में वर्ग विशेष का शैक्षणिक, आर्थिक विकास असंभव है। वहीं दूसरी ओर शहर में अनुसूचित जाति वर्ग के बच्चों को आवासीय छात्रावास खोले गए हैं, मगर जिला प्रशासन के देख-रेख के अभाव में छात्रावासों की हालत बहुत गंभीर है, बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं से अधिकतर छात्रों को वंचित किया जाता है। अनेकों छात्र छात्रावास की अव्यवस्थाओं के कारण अधूरी पढ़ाई छोड़कर घर वापस चले जाते हैं, इस अनदेखी से अनुसूचित जाति वर्ग का भी भविष्य छात्रावास होते हुए भी अंधकारमय हो रहा है। अतः अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्रों को दमोह शहर में छात्रावास खोले जाने के साथ अनुसूचित जाति वर्ग की छात्रावासों की अव्यवस्थाओं को सीघ्र सुव्यवस्थित कराया जाये। इस अवसर पर श्री प्रताप रोहित जिला संरक्षक अजाक्स, श्री बी एल रोहित, श्री एसएल अहिरवार, मुन्नीलाल अहिरवार, मनोहर पथरोल, जेएल भारती, इंजी.अमित कुमार, ओपी राज, आरबी सिंह, नारायण मराबी, तुलाराम अहिरवार, डॉ सुभाष अहिरवार, प्रीतम अहिरवार, विमलेश धुर्वे, राकेश कुमार, आशाराम अहिरवार, कैलाश अहिरवार, प्रमोद कुमार, एचएल अहिरवार की उपस्थिति रहीं।

स्वावलबी भारत अभियान की कार्यशाला आयोजित
दमोह। 
स्थानीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर महा. विधालय दमोह में श्री. पी.एल. शर्मा पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी के मुख्य अतिथ्य में श्रीमति अंजली शेन्डये महिला प्रतिनिधि विघा भारती विधालय की प्रभारी प्राचार्य सीमा अग्रवाल, श्री डी.के. वर्मा, श्री. आर. के. सिंह के विशिष्ट अतिथ्य में कार्य शाला हुई।

श्री शर्मा जी से सरकारी नौकरियों की मानसिकता से हटकर स्वरोजगार स्थापित करने पर बच्चों का ध्यान आकर्षित किया वही श्रीमति शेन्डये ने सरकार व अभियान द्वारा चलाई जा रही नीतियां पर चर्चा की। अभियान के जिला समन्वयक मनोहर पथरोल ने अभियान के उद्देश्यों व पृष्ठभूमि पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम में अमृता जैन, सुरभि असाटी एवं संजना अहिरवार को रोजगार सृजन से संबंधित प्रोत्साहन प्रमाण पत्र दिये गये। कार्यशाला को श्रीमति पुष्पलता त्रिपाटी योग शिक्षक उपाध्याय व वर्मा जी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन एम.के.खरे ने किया।  

सर्व स्वर्णकार समाज की बहनों ने मनाया झूलोत्सव पर्व
दमोह। मनोरमा रतले के निवास पर सर्व स्वर्णकार समाज की बहनों ने प्रभु श्रीकृष्ण को झूला झुलाकर भक्ति भाव से सराबोर मनमोहक भजनों की प्रस्तुति दी एवं हरी वेषभूषा से सुसज्जित होकर हरियाली तीज मनाई और सावन के झूलों काआनंद लिया।

इस अवसर पर कटनी से गुलाब देवी, पूजा सोनी दमोह से पुष्पा चिले, अंजना सोनी, भावना सोनी, अनीता जडिया, उमा जडिया, विनीता जडिया, मंजु सोनी, सरोज सोनी, साधना सोनी, अनीता सोनी बम आदि बहनों की बडी संख्या में उपस्थिति रही।

विश्व आदिवासी दिवस पर जिला सम्मेलन आज 
दमोह -प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस पर अखिल गोंडवाना कोयापुनेम भुमका सेवा संस्था जिला इकाई दमोह द्वारा 9 वाँ जिला स्तरीय सम्मेलन स्थानीय कचौरा काम्प्लेक्स बस स्टैण्ड के पास डॉ आंबेडकर भवन के सभागार में सुबह 11 बजे से प्रारंभ होगा। इस अवसर पर जिले के समस्त जनप्रतिनिधियों के अलावा अन्य शहरों से अतिथि उपस्थित होंगे जिंसमें  धर्म गुरु 750 दादा कोमलशाह चुनेटिया माता बंकागढ़ धाम , आयोजन समिति के प्रदेश सचिव तिरुमाल  धर्मदास उईके , पूर्व मंत्री जयंत मलैया ,श्रीमती रंजीता गौरव पटेल, अध्यक्ष जिला पंचायत,, अजय टण्डन विधायक दमोह , श्रीमती मंजु वीरेन्द्र राय अध्यक्ष नगरपालिका दमोह , रजनी ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य जबेरा,बबीता कौशल सिंह पोर्ते जिला,पं  तेन्दूखेड़ा , नारायण सिंह ठाकुर सेवा नि. अपर कलेक्टर, मोहन आदर्श अध्यक्ष अजाक्स , दमोह, प्रताप रोहित सेवा नि. प्रदेश अध्यक्ष ,हरिराम ठाकुर पूर्व जिलासदस्य जबेरा,जयपाल यादव सरपंच आम चौपरा,, प्रोफेसर एम एल मरकाम छतरपुर सहित अनेक जनप्रतिनिधियों  के अलाव जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से समस्त आदिवासी समुदाय के लोग कार्यक्रम में भाग लेंगे । 

कार्यक्रम का प्रथम चरण सुबह 10 बजे से विशाल रैली कार्यक्रम जो नगर भर्मण करती हुई कार्यक्रम स्थल पहुँचेगी इसके बाद 12 बजे बड़ादेव सुमरनी महा गोंगो पूजन दोहर 1 बजे सम्मानित अतिथियों का स्वागत सम्मान, कार्यक्रम के दूसरे चरण में देश के अमर शहीदों पर चिंतन विचार अतिथियों द्वारा संबोधित किया जायेगा । कार्यक्रम के आखिर में समस्त जनप्रतिनिधियों को समाज की ओर से एक सामूहिक ज्ञापन सौंपा जाएगा । कार्यक्रम संयोजक एवं जिला प्रमुख तिरुमाल नारायण मरावी ,तिरुमाय पार्वती सिंह धुर्वे महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष ,बबलू सिंह मरावी जिला सचिव ,महाराज सिंह धुर्वे कार्यवाहक अध्यक्ष, विश्वनाथ धुर्वे समिति संरक्षक दमोह ,कमलदास मानपुरी उपाध्यक्ष एवं समस्त आदिवासी समाज के लोगों ने जिले भर की जनता से कार्यक्रम में उपस्थित की अपील की है ।

Post a Comment

0 Comments