Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

मंत्री कुशवाह आज लवकुश जयंती समारोह में शामिल होगे.. जन्माष्टमी पर विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए मंत्री राहुल सिंह.. हटा में जन्माष्टमी पर भव्य शोभायात्रा.. हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले फिल्म निर्माताओं पर FIR हो.. पुजारी पुरोहित कर्मकाण्ड महासंघ करेगा पुतला दहन..

मंत्री कुशवाह आज लवकुश जयंती समारोह में शामिल होगे
दमोह।  प्रदेश के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण ; स्वतंत्र प्रभारद्ध एवं नर्मदा घाटी विकास विभाग राज्यमंत्री भारत सिंह कुशवाह 20 अगस्त को दोपहर दमोह आगमन होगा। आप यहा अपरान्ह 3 बजे अंबेडकर भवन में लवकुश जयंती के सामाजिक कार्यक्रम में सम्मिलित होकर रात्रि विश्राम दमोह में करेंगे। राज्यमंत्री श्री कुशवाह प्रातः 11 बजे उद्यानिकी विभाग के मॉडल विकासखण्ड पथरिया के कार्यो की प्रगती की समीक्षा करेंगे। आप यहा से दोपहर 1 बजे जयसिंह नगर सागर के लिये प्रस्थान करेंगे।

जन्माष्टमी पर कार्यक्रमों में शामिल हुए मंत्री राहुल सिंह
दमोह। श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व जिलेभर में उत्साह तो तो धूमधाम के साथ मनाया गया इस अवसर पर जगह जगह भक्ति में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया इसी कड़ी में भाजपा के मंडल में आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त श्री राहुल सिंह शामिल हुए तथा उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक मुलाकातें कर समस्याओं को सुना और उनके समाधान के त्वरित निर्देश दिए।
आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर भाजपा बांसा मंडल के ग्राम पंचायत- बांसा के नवनिर्वाचित जनपद उपाध्यक्ष के घर जाना हुआ। जहां पर वरिष्ठ कार्यकर्ता शेरू सिंह परिहार के यहां पार्टी के वरिष्ठ जनो, कार्यकर्ताओं द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया, इसके लिए माननीय जी ने सभी का आभार, धन्यवाद व्यक्त किया। इसके बाद वरिष्ठ समाजसेवी एवं पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे हमारे डॉ. जगत सिंह जी के घर बैठना हुआ। जहाँ क्षेत्र के विकाश हेतु कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। इसके उपरांत मंडपाधाम में श्री हनुमंत लाल जी महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
ग्राम पंचायत धनगौर गुंजी, इमलिया लांजी, बांसा तारखेडा, खबेना, बासनी, सिहोरा, पड़रिया, के कार्यकर्ताओं के साथ संयुक्त सार्थक बैठक की। बैठक में कई महत्वपूर्ण कार्यों को लेकर चर्चा हुई। अतिवृष्टि व भराव के कारण यहां की फसलों को नुकसान हुआ है, संज्ञान में लेते हुए तत्काल एस.डी.एम. तहसीलदार से बात कर संबंधित अधिकारी को सर्वे कराने हेतु निर्देश दिए। बिजली कटौती व ट्रांसफार्मर समस्या को संबंधित अधिकारियों को तत्काल ट्रांसफॉर्मर रखने हेतु निर्देश दिए।
मंडपा धाम में सामुदायिक भवन हेतु 15 लाख की राशि माननीय जी द्वारा दी गई थी, जिसका निर्माण शीघ्र अतिशीघ्र समापन की स्थिति में है जो बहुत जल्द आमजन के उपयोग में लाया जायेगा। जिससे धाम में होने वाले विवाह सम्मेलन, धार्मिक कार्यों, कथा पूजन में रुकने व ठहरने की समस्या का निराकरण होगा। यह काम सभी के सहयोग से पूरा हो पाया। उसके लिए माननीय जी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। एवं सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए क्षेत्र की समस्याओं का निराकरण पूर्व की तरह ही एवं दुगनी शक्ति से किया जाएगा, ऐसा आश्वासन दिया साथ-साथ आवश्यक अन्य निर्माण कार्य कराने हेतु आश्वासन दिया।

साथ में जनपद अध्यक्ष दमोह श्री राजू ठाकुर जी, बांसा मंडल अध्यक्ष श्री देवकीनंदन पटैल जी, सभी मंडल के मोर्चा अध्यक्ष, सभी क्षेत्र से नवनिर्वाचित जनपद सदस्य, डॉ अखिलेश पटैल, राव मुन्ना सिंह, अमित पटैल, प्रकाश पटैल, अंगद सिंह, सुनील वैध, दिलीप पटैल, मयंक सिंह तोमर, अशोक पटैल, राव महेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह तोमर, देव सिंह, डॉ जगत सिंह, शैलेन्द्र तिवारी, दिनेश सिंह परिहार, अभिशेक दुबे, मुकेश सिंह, सुनील जैन, रजनीश फुसकेले, अभिषेक जैन, देवीसहाय चौबे के साथ-साथ ग्राम वासियों, पार्टी के वरिष्ठजनो एवं कार्यकर्ताओ की उपस्थिति रहे ।

 हटा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी निकाली भव्य शोभायात्रा
दमोह। हटा नगर में वर्षों पुरानी परंपरा अनुसार इस वर्ष भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई। जहाँ यादव महासभा के द्वारा नावघाट स्थित बांके बिहारी जी सरकार मंदिर से एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया। जो पुत्री शाला, रतन बजरिया, चंडी जी नाका, खचना नाका, अंधियारा बगीचा, मंदिर मस्जिद चौराहा से होकर पुनः बांके बिहारी जी सरकार मंदिर पहुंची। जहाँ पूजन अर्चन और प्रसाद वितरण के साथ शोभायात्रा का समापन किया गया।
वही आयोजित हुई शोभायात्रा में परंपरा के रंग भी देखने मिले। जिसमे कई लोग ग्वालों का रूप धारण कर ढोलक नगड़िया और बाजो की धुनों पर जमकर थिरकते हुए ग्वाल बाल नृत्य करते हुए नजर आए। वही बच्चे आगे घोड़ो पर सवार होकर चल रहे थे। शोभायात्रा में भगवान बांके बिहारी जी का रथ भी साथ मे चल रहा है, जहाँ लोगो ने जगह जगह रथ में विराजमान भगवान श्री कृष्ण का पूजन अर्चन किया। वही डीजे की धुन पर थिरकती राधा कृष्ण की झांकी आकर्षण का केंद्र बनी रही। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में लोगो की उपस्थिति रही।
 
हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले फिल्म निर्माताओं पर FIR हो
दमोह। विशाल हिंदू गौ सेवा रक्षा समिति के प्रदेश प्रमुख शैलेंद्र अवस्थी के द्वारा दमोह जिला सिटी कोतवाली मैं आवेदन देकर f.i.r. करने की मांग की गई। मध्य प्रदेश मैं फिल्म निर्माता अद्वैत चंदन एवं आमिर खान द्वारा बनाई गई बॉलीवुड फिल्म लाल सिंह चड्ढा जिसमें भारतीय सेना व हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाया गया और  सिक्ख समाज की बदनामी की गई। 2 अत: फिल्म निर्माता मणी मैकलई जो काली फिल्म बना रही है जिसमें काली माता का एक पोस्टर कनाडा से बनाया गया जिसमें माता काली सिगरेट पीते हुए बताई गई और एक हाथ में एक विशेष समुदाय का झंडा हाथ में लिए हुए हैं जिससे हिंदुओं में अति आक्रोश हैसमिति के शैलेंद्र अवस्थी ने कहा कि बॉलीवुड द्वारा निरंतर ऐसी फिल्में बनाई जा रही है जो सनातन देवी देवताओं का अपमान और हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए और शास्त्रों का खंडन कर सुनियोजित तरीके से पेश कर रहे हैं जिससे भारत की आने वाली पीढ़ी और माताऐ बहने भ्रांति का शिकार हो रही हैं। 
साथ ही नित्या प्यासी जी एवं मणि शंकर राय ने कहा की अगर ऐसे ही बॉलीवुड की फिल्मों में देवी देवताओं का अपमान होता रहा तो जिस भाषा में विशेष समुदाय जवाब देता है उसी भाषा में हम समस्त सनातन धर्म प्रेमी जवाब देने के लिए विवश होना पड़ेगा तो सिटी कोतवाली मैं पदस्थ एस आई श्रीमान आलोक त्रिगुणे ने आश्वासन दिया कि 2 या 3 दिन में उच्च अधिकारियों द्वारा जांच कर विधिवत कार्यवाही की जाएगी जिसमें प्रमुख रुप से राजा मिश्रा मनोज चौबे मणि शंकर राय विनोद जड़िया मुन्ना रैकवार आशीष राय पवन रजक दीपक शिवा रैकवार सेन जगतराम असाटी सचिन ठाकुर दीपक चौरसिया मोना रजत श्रवण पाठक सोनू जैन शुभम यादव सुरेंद्र ठाकुर पथरिया शनि धाम मंदिर के महंत अभिषेक साहू गोलू श्रीवास्तव रेशू श्रीवास्तव मुकुल असाटी गौरव असाटी बिट्टू पटेल सचिन नीलेश राज चैतन्य सनातन धर्म प्रेमी उपस्थित रहे अतः समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि 2 या 3 दिन में कार्यवाही नहीं होती है तो उग्र आंदोलन होगा जिम्मेदारी पूर्ण रूप से प्रशासन की रहेगी

  पुजारी पुरोहित कर्मकाण्ड महासंघ करेगा पुतला दहन
दमोह।
भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव पर माखन की मटकी फूटती तो कई बार देखी है पर इस बार हम सब मिलकर फोड़ेंगे एक पापी के पापों की मटकी। प्रीतम लोधी द्वारा सनातन धर्म, मातृ शक्ति, ब्राह्मण समाज एवं भारतीय संस्कृति व पुरोहितो कर्मकाण्डी वर्ग कथा व्यासो को अपमानित करने के अपराध में उसके विरुद्ध आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध करने हेतु आज 20 को दोपहर 12.00 बजे एक त्रीकरण वूदावहू मंदिर घंटाघर दमोह। फिर वहां से अस्पताल चौक तक शांति पैदल मार्च, फिर अस्पताल चौक पर पुतला दहन दोपहर 12.30 बजे, फिर 12.45 पर जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक महोदय को ज्ञापन सौंपा जाएगा। आपको इस आयोजन के नेतृत्व का दायित्व निर्वहन करना है, युवा सर्व ब्राह्मण समाज दमोह एवं पुजारी पुरोहित कर्मकाण्ड महासंघ दमोह ने समय पर शामिल होकर नेतृत्व देने की अपील की है।

Post a Comment

0 Comments