नाबालिग को अगवा करके बलात्कार का दो साल से फरार आरोपी गिरफ्तार
दमोह। पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत नोहटा पुलिस को 2 वर्षो से फरार आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है। बता दें कि दमोह जिले के नोहटा थाना क्षेत्र से 2 वर्ष पहले नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने व उसके साथ गलत काम करने वाले आरोपी जितेंद्र कोरी को दमोह पुलिस अधीक्षक द्वारा 3000 का इनामी आरोपी घोषित किया गया था। आरोपी जितेंद्र कोरी निवासी गढ़ाकोटा सागर को नोहटा पुलिस ने गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया। एवं बच्ची को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। आरोपी को पकड़ने में नोहटा थाना प्रभारी एसआई विकास सिंह चौहान, एएसआई श्यामसुंदर दुबे, आरक्षक रोहित राजपूत, राजकुमार, हर्ष पाठक, महिला आर अर्पणा पाठक, श्री राम की अहम भूमिका रही।
एसआई अलका सिंह का विदाई समारोह आयोजित
दमोह। एसडीएम हटा अभिषेक सिंह ठाकुर ने कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी के प्रतिवेदन पर दो शासकीय उचित मूल्य दुकानों के विरूद्ध अपयोजित खाद्यान की राशि 87 हजार 174 रूपये भू.राजस्व की भांति बसूल करने का आदेश पारित किया है। शासकीय उचित मूल्य दुकान इमलिया के विक्रेता इबरान खान के विरुद्ध अपयोजित खाद्यान की राशि 18 हजार 725 रूपये तथा शासकीय उचित मूल्य दुकान भटिया के विक्रेता गुमान सिंह के विरूद्ध अपयोजित खाद्यान की राशि 68 हजार 449 रूपये आरोपित की जाकर भू.राजस्व की भांति वसूल करने का आदेश पारित किया है। उन्होंने विक्रेताओं को भविष्य के लिए सचेत कर निर्देशित किया है कि अपयोजित राशि शासन के विहित मद में जमा न करने अथवा भविष्य में खाद्यान वितरण में अनियमित्ताऐं की जाने पर कठोर दंडात्मक कार्यवाही कि जाकर एफआईआर ;प्राथमिकी भी थाने में दर्ज कराई जा सकेगी।
तीन राशन बिक्रेताओं पर 6 हजार का अर्थदंड अधिरोपित
दमोह। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व हटा अभिषेक ठाकुर ने कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी के प्रतिवेदन पर 03 शासकीय उचित मूल्य दुकान बिक्रेता साहब सिंह बिजौरी पाठक बिक्रेता जाहर सिंह राजाबंदी और बिक्रेता रमाकांत पटैल बिलाखुर्द द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली ;नियंत्रण आदेश की शर्तो का उल्लंघन करने के फलस्वरूप प्रत्येक पर 02.02 हजार रूपये के मान से 6 हजार रूपये का अर्थदंड अधिरोपित किया है। उन्होंने निर्देशित किया है कि प्रकरण में प्राप्त कमियों की पूर्ति कर पालन प्रतिवेदन मय अधिरोपित अर्थदंड की राशि जमा करने के चालान सहित प्रस्तुत की जाये।
दमोह । जिले में इस वर्ष 1 जून से अभी तक 845.9 मिमी अर्थात 33.3 इंच औसत वर्षा दर्ज हुई है जो अभी तक गत वर्ष से 384.4 मिमी अर्थात 15.2 इंच अधिक है। इसी अवधि में गत वर्ष 461.5 मिमी अर्थात 18.1 इंच औसत वर्षा दर्ज की गई थी। इस वर्ष अभी तक जिले में सबसे ज्यादा वर्षा बटियागढ़ में 939.7 मिमी दर्ज की गई है। भू.अभिलेख अधीक्षक ने बताया अभी तक जिले के दमोह वर्षामापी केन्द्र पर 814 मिमी हटा 922 जबेरा में 832 पथरिया 917 तेन्दूखेड़ा 756 बटियागढ़ 939.7 तथा पटेरा में 741 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। दैनिक वर्षा के तहत बीते 24 घंटों के दौरान जिले में 5 मिमी अर्थात 01 इंच वर्षा दर्ज की गई है। वर्षामापी केन्द्र तेंदूखेड़ा में 14.8 बटियागढ़ में 11.7 तथा पटेरा में 9 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। जिले की औसत वार्षिक औसत वर्षा 1246.6 मिमी है।
0 Comments